Delhi Coaching Flooded Basement: Students, Swati Maliwal Protest In Rajendra Nagar, 2 DetainedStudents are protesting against the Municipal Corporation of Delhi (MCD) and the management of an IAS coaching institute in West Delhi's Old Rajender Nagar, where three students lost their lives after the basement was flooded with water.
Source:dna
July 29, 2024 11:53 UTC
Israel Palestine War: ‘जरूरत पड़ी, तो इजरायल में घुसेंगे’... जंग में अब तुर्किये की एंट्री, फिर किया फिलिस्तीन का समर्थनइजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनातनी बनी हुई है। इस बीच, तुर्किये की ओर से पहले भी ऐसे बयान दिए जा चुके हैं। इजरायल के हर कदम पर संयुक्त राष्ट्र के साथ ही अमेरिका की भी नजर है।तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन (फाइल फोटो)HighLights हमास के आतंकियों ने किया था इजरायल पर बड़ा हमला इसके बाद से छिड़ी है इजरायल - फिलिस्तीन के बीच जंग पिछले साल 8 अक्टूबर को संघर्ष विराम पर बनी थी सहमतिएजेंसी, अंकारा। इजरायल और फिलिस्तीन की बीच तनाव काम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस संकट पर तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने बड़ा बयान दिया है। तैयप एर्दोगन का कहना है कि जरूरत पड़ी, तो उनकी सेना भी इजरायल में प्रवेस करेगी। बात यहीं नहीं रुकी। इजराइल की ओर भी तत्काल जवाब दिया गया कि एर्दोगन अब सद्दाम हुसैन के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उनका हश्र भी सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है। पढ़िए पूरी बयानबाजी।तुर्किये के रक्षा उद्योग पर बोल रहे थे एर्दोगन एर्दोगन ने यह बात उस समय कही, जब वे अपने देश के रक्षा उद्योग पर बोल रहे थे। अपने संबोधन में एर्दोगन ने इस बात पर जोर दिया कि तुर्किये को अपने हाथ और मजबूत करने होंगे, ताकि इजरायल को सबक सिखाया जा सके।उन्होंने कहा, इजरायल मनमानी कर रहा है। फिलिस्तीन के साथ जैसे चाहें सलूक किया जा रहा है। इसे रोकना होगा। जरूरत पड़ी, तो हम इजरायल में घुसेंगे। कोई कारण नहीं कि हम ऐसा नहीं कर सकते। इसके लिए हमें मजबूत होना होगा। एर्दोगन को इजरायल का जवाब, बढ़ी टेंशन एर्दोगन का बयान सामने आने के चंद घंटों बाद ही इजरायल की प्रतिक्रिया आ गई। इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने एक्स पर लिखा, एर्दोगन इजरायल पर हमले की धमकी देकर सद्दाम हुसैन के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, लेकिन नहीं भूलना चाहिए कि उनकी हालत भी इराक के पूर्व राष्ट्रपति जैसी हो सकती है।
Source:Dainik Jagran
July 29, 2024 11:34 UTC
Voter Sentiment: Harris outshines Biden among young and non-white votersIn a poll that included Robert F Kennedy Jr and other Independent candidates, Harris secured 45% of the total votes, while Trump bagged 44%. Earlier this month, Trump had a six-point lead over President Biden before Biden dropped out and endorsed Harris. In the last poll, Biden was six points behind in a similar multicandidate race. In the two-way race, Harris had the support of 63% of non-white voters, an increase from the 51% Biden had in the last WSJ poll. Democratic pollster Mike Bocian noted a significant shift in enthusiasm and said that, in early-July, only 37% of Biden voters were excited about him.
Source:dna
July 29, 2024 11:07 UTC
Narcoterrorism—or the trafficking of illicit drugs by terrorist and insurgent groups—has long threatened India’s national security. This brief examines recent trends in drug trafficking and narcoterrorism and their impact on India’s national security, and explores the countermeasures employed by the country’s security agencies. IntroductionIn the 1980s, when it first entered the security lexicon, ‘narcoterrorism’ referred to the use of terror tactics by drug trafficking syndicates in Latin America. [2] By its very nature, drug trafficking transcends national borders through a web of criminal networks and terrorist activities. In 2018, it hosted the meeting of the Paris Pact Initiative to deepen international cooperation against drug trafficking and narcoterrorism.
Source:Indian Express
July 29, 2024 10:54 UTC
From LPG price to credit card rules: Major changes that will impact middle class from 1 AugustThese changes aim to streamline services and introduce new fee structures, impacting how consumers manage their expensesStarting August 1, several changes are set to impact consumers' wallets. Key updates include adjustments in LPG gas cylinder prices, revised Google Maps charges, and new rules for HDFC Bank credit card users. Here are the major changes:-Every month, the prices of LPG gas cylinders are revised. -HDFC Bank is updating its credit card rules next month. These changes aim to streamline services and introduce new fee structures, impacting how consumers manage their expenses.
Source:dna
July 29, 2024 10:23 UTC
The Trump Administration aimed to use the group to counter China’s growing influence in the region. The Biden Administration has, generally, refrained from criticizing New Delhi on maintaining broader geopolitical goals. Overall, the US and India have been growing closer, a relationship Harris also supports. US-Pakistan Relations Are EvolvingSince becoming vice president, Harris has mostly avoided commenting on the Kashmir issue, but her past statements are still well-remembered in Pakistan. However, Khan was ousted in a no-confidence vote in April 2021, which he and his supporters claim was influenced by the Biden Administration.
Source:dna
July 29, 2024 08:36 UTC
IFF raises alarm over secret changes to draft Broadcasting Services BillVartha Bharati | 29-07-2024 | 12:42:00 ISTPhoto: thehindu.comNew Delhi: The Internet Freedom Foundation (IFF) has raised concerns over undisclosed alterations to the draft Broadcasting Services (Regulation) Bill, which imposes additional regulatory demands on online news and entertainment platforms. It mandates that streaming services establish “content evaluation committees” to pre-screen content before it is released. Additionally, the Bill proposes the formation of a Broadcast Advisory Council, including government representatives, to address complaints against broadcasters. These requirements could also extend to streaming platforms and online influencers through a notification from the Ministry of Information and Broadcasting. If you read VB and like VB, please be a VB Supporter and Help us deliver the Truth to one and all.
Source:The Hindu
July 29, 2024 07:31 UTC
भारतीय शेयर बाजार ने आज सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स 346.93 अंक यानी 0.43% की बढ़त के साथ 81,679.65 पर खुला. वहीं, एनएसई निफ्टी 145.6 अंक की बढ़त के साथ 24,980.45 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर जा पहुंचा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 428.75 अंक यानी 1.76 प्रतिशत चढ़कर 24,834.85 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक,शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में लिवाल रहे .
Source:NDTV
July 29, 2024 06:59 UTC
Weather Update: मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत 11 राज्यों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में क्षेत्रफल के हिसाब से देश के सबसे बड़े चौथे राज्य उत्तर प्रदेश में बारिश के बादल अगले 5 दिनों तक छाए रह सकते हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत 11 राज्यों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. आज यूपी के 15 जिलों में अलर्टआईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इन राज्यों में है IMD का ओरेंज अलर्टमौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 29 जुलाई को गुजरात और सौराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
Source:Dainik Jagran
July 29, 2024 05:40 UTC
Meet man, who is world's largest mango exporter, also owns vast empire in petroleum, telecom, retail, he is...Mukesh Ambani's foray into this sector showcases his commitment to innovative solutions and sustainable business practicesMukesh Ambani has expanded his business interests into agriculture after making significant strides in the oil, telecom, and retail sectors. Under his leadership, Reliance Industries has become the world's largest mango exporter. To make this project successful, Reliance used modern techniques such as converting salty water into fresh water, water harvesting, drip irrigation, and advanced fertilisation methods. This production has positioned Reliance as the largest mango exporter in Asia. In addition to their mango business, Reliance also supports local farmers by distributing 100,000 mango saplings annually and providing training sessions on new agricultural techniques.
Source:dna
July 29, 2024 05:03 UTC
| ExplainedAccording to the meteorological office in Srinagar, Srinagar city recorded a high of 36.2 degrees Celsius on Sunday. The hottest July day in Srinagar was recorded on July 10, 1946 with mercury rising to 38.3 degrees Celsius. Qazigund noted a maximum temperature of 35.6 degrees Celsius, beating the previous high of 34.5 degrees Celsius recorded on July 11, 1988. In Kokernag, the mercury rose to 34.1 degrees Celsius, against the previous or 33.3 degrees Celsius recorded on July 3 this year. The Met has forecast spell of rain at isolated places of Kashmir valley over the years next 24 hours, which is expected to bring down the mercury.
Source:The Hindu
July 29, 2024 04:04 UTC
{"_id":"66a667c4764096fdc70ded0d","slug":"bhaskar-father-accused-the-police-of-murder-in-rudrapur-2024-07-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुलिस पर हत्या का आरोप: पिता ने कहा- चार घंटे मेरे बेटे को कहां रखा, CM योगी से कार्रवाई का मांग; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विस्तार Follow Usअयोध्या में पुलिस हिरासत में एलएलबी छात्र भास्कर पांडेय की मौत के मामले में रुद्रपुर पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। उसके पिता रामेश्वर पांडे ने कहा कि उनको न बेटे की गिरफ्तारी की सूचना दी गई और न ही एफआईआर के बारे में पुलिस ने कुछ बताया था। कहा कि पुलिस ने उनके बेटे की हत्या की है। उन्होंने उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से पूरे मामले की जांच कराकर आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग की।Trending Videosयह वीडियो/विज्ञापन हटाएंदरअसल शुक्रवार रात रुद्रपुर पुलिस की हिरासत में लिए गए भास्कर पांडेय की अयोध्या में मौत हो गई थी। कई आपराधिक मामलों में कार्रवाई के नाम पर बैकफुट पर रहने वाली पुलिस इस मामले में कुछ ज्यादा ही तेजी दिखाई। अब युवक की मौत के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दो महीने पहले अभियुक्त को इसी मामले में पूछताछ के नाम पर कोतवाली में रखा गया और फिर लंबी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। भास्कर के पिता का आरोप है कि पूर्व में भी तीन बार बेटे को रुद्रपुर में पुलिस ने हिरासत में रखकर प्रताड़ित किया था।विज्ञापनविज्ञापनकोतवाल ने कोर्ट को लिखकर दिया था भास्कर पर कोई आरोप नहींपांच मई को कोतवाल की ओर से कोर्ट में भास्कर पर कोई आरोप नहीं होने और छोड़ने की बात अदालत में लिखकर देनी पड़ी थी। परिजनों का कहना है कि दो महीने पहले शिकायत पर भास्कर से लंबी पूछताछ हुई थी और फिर दो महीने बाद अचानक केस दर्ज करने के पीछे क्या वजह रही। केस दर्ज होने के दस दिन बाद ही भास्कर को गिरफ्तार भी कर लिया गया। अयोध्या के डॉक्टर का कहना था कि जब भास्कर को अस्पताल लाया गया था तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।चार घंटे मेरे बेटे को कहां रखा? सिद्धार्थनगर के महुलानी, बर्डपुर निवासी मृतक के पिता रामेश्वर पांडेय ने पूछा कि पुलिस ऐसी कौन सी कार्रवाई कर रही थी कि परिजनों को बेटे की गिरफ्तारी की सूचना देना तक जरूरी नहीं समझा गया। पुलिस ने आठ बजे बेटे को उठाया और 12 बजे रात उन्हें फोन आया। गिरफ्तारी के चार घंटे बाद बेटे की मौत की सूचना दी गई। कहा कि दोनों राज्यों की पुलिस मिली हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि साधारण से नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया। भास्कर को हिरासत में लेने वाले कौन-कौन थे। उनका बेटा वांछित अभियुक्त कैसे हो गया। चार घंटे तक पुलिस ने उनके बेटे को कहां रखा।न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगेरामेश्वर पांडेय ने कहा कि रुद्रपुर पुलिस ने भास्कर को अयोध्या के लता मंगेशकर चौक से शुक्रवार को बस से उतार कर अवैध रूप से हिरासत में लिया था। मानसिक प्रताड़ना से उनके नौजवान बेटे की मौत हुई है। पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत का कारण आया है। उनको न्याय चाहिए और इसके लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। कहा कि बेटे पर गबन के सारे आरोप निराधार हैं। कहा कि बेटे को तीन- तीन बार पूछताछ के नाम पर रुद्रपुर पुलिस ने हिरासत में रखा। सीधा आरोप है कि इस दौरान उसको मारापीटा और धमकाया गया था। वे मृत बेटे को न्याय दिलाने के लिए अंतिम दम तक लड़ेंगे।काफी दिनों बाद लौटाए थे मोबाइलमृतक के साले शुभम त्रिपाठी का कहना है कि मई में जीजा को रुद्रपुर पुलिस ने बिना एफआईआर के पूछताछ के नाम पर कोतवाली में रखा था। पुलिस ने बकायदा कोर्ट में लिखित में जीजा को छोड़ने और उन पर कोई केस नहीं होने का हवाला दिया था। जीजा के मोबाइल भी जब्त कर लिए थे और चाचा के कहने पर काफी दिनों बाद मोबाइल वापस लौटाए गए थे। कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।पुलिस अधिकारियों की चुप्पी सवालों मेंपुलिस हिरासत में युवक की मौत की सूचना से पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए थे। आनन-फानन में मामले को नियंत्रित करने के लिए एसपी सिटी की अगुवाई में शुक्रवार रात ही टीम अयोध्या रवाना कर दी गई थी। पूरे मामले को लेकर पुलिस का हाल ये था कि इंस्पेक्टर से लेकर कई अधिकारी फोन उठाने से बचते रहे। एसएसपी ने फोन उठाने के बाद सिर्फ युवक की हार्ट अटैक से मौत की ही जानकारी दी। रविवार को भी अधिकारियों के फोन नहीं उठे।कोतवाली में दर्ज एफआईआर में नामजद अभियुक्त की मौत के बाद नियमानुसार पुलिस टीम ने कार्रवाई कर दी थी। हार्टअटैक से मौत होने की बात कल बता दी गई थी। पीएम रिपोर्ट में क्या हुआ और बाकी सब चीजों के बारे में अयोध्या पुलिस ही जानकारी दे पाएगी। आरोपों पर कुछ नहीं कहना है। जिन बिंदुओं पर वे जानकारी दे सकते थे, वो आपको बता दिया गया है।- मंजुनाथ टीसी, एसएसपी
Source:Dainik Bhaskar
July 29, 2024 03:47 UTC
Here’s an interesting stock idea: The stock idea that we have for you today is Indian Hotels. The stock has surged about 12 per cent last week. That leaves the outlook bullish, and the share price can go up further. Check out the latest episode of Today’s Pick to learn more. SHARE Copy linkEmailFacebookTwitterTelegramLinkedInWhatsAppReddit
Source:The Hindu
July 29, 2024 02:27 UTC
MUMBAI: The duty cut on gold imports—from 15 to 6 per cent in the latest Budget—has not only delighted customers but also brought significant relief to gold retailers. However, since the duty reduction, showrooms are witnessing a massive influx of customers, with sales already soaring by 35-40 per cent nationwide. Over the past three years, gold prices have surged by over 40 per cent, with a 20 per cent increase since April 2024 alone. S Abdul Nazar, director of the All-India Gems & Jewellery Domestic Council (GJC), highlighted the benefits of the duty cut beyond customers, predicting a sharp decline in smuggling. Srikumar Krishnamurthy, senior vice-president & co-group head of corporate ratings at Icra Ratings, expressed optimism about the positive impact of the duty cut on gold retailers' volumes for the current fiscal year.
Source:Indian Express
July 29, 2024 00:31 UTC
While traditional hybrid vehicles use gas to turn the wheels, a new crop of cars are burning it exclusively to charge a large onboard battery. It’s a strategy one might expect from an 8-year-old’s brainstorm, and it’s not a particularly efficient solution or a cheap one. The large-format truck will travel 145 miles on a 92 kWh battery, enough to cover most daily commutes and then some. Bayerische Motoren Werke AG (BMW) brought the strategy mainstream in 2013 when it launched the i3, which offered a two-gallon, two-cylinder gas engine. “Ninety percent of the time or more, people probably won’t need more than 100 miles a day.”Range-extending vehicles offer auto executives another unique value: help to navigate the culture wars.
Source:Economic Times
July 29, 2024 00:14 UTC