Doda Terror Attack: जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने तीन आतंकियों के स्‍केच जारी किए, पता बताने पर 5 लाख का इनाम

जागरण संवाददाता, जम्‍मू। Doda Terror Attack: जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने डोडा में सक्रिय तीन आतंकवादियों के स्‍केच जारी किए हैं। साथ ही उन्‍हें पकड़ने में मदद करने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। जानकारी देने वाले की पहचना गुप्‍त रखी जाएगी।उरार बागी इलाके में हुई घटनाओं में शामिल हैं तीनोंतीनों आतंकी डोडा और डेसा क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं। वहीं ये आतंकी डेसा के उरार बागी इलाके में हाल की आतंकी घटनाओं में शामिल थे। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने आम जनता से इन आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को जानकारी देने की अपील की है। लोगों को जानकारी देने के लिए पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं।

July 27, 2024 14:42 UTC


UP News: नहीं थम रही अखिलेश-केशव की जुबानी जंग, डिप्‍टी सीएम ने किया पलटवार

कुछ देर में ही इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर केशव प्रसाद मौर्य का भी जवाब आ गया। उन्होंने अखिलेश यादव पर कांग्रेस का मोहरा बनने का आरोप लगाया। अखिलेश भी नहीं रुके, शाम होने तक उन्होंने फिर से केशव पर निशाना साधते हुए उनको डबल इंजन की सरकार में दिल्ली-लखनऊ के बीच शंटिंग करने वाला इंजन तक कह दिया ।राज्य ब्यूरो, जागरण लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच चल रही जुबानी जंग मानसून आफर से निकलकर शुक्रवार को मोहरे तक जा पहुंची। शुक्रवार को अखिलेश यादव ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित संविधान मान स्तंभ की स्थापना कार्यक्रम में कहा कि वो (केशव प्रसाद मौर्य) दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड हैं। मौर्य जी तो मोहरा हैं।कांग्रेस के मोहरा सपा मुखिया श्री @yadavakhilesh जी 2027 में पराजय सुनिश्चित देख अनाप-शनाप बयानबाज़ी कर रहे हैं। जनता से झूठ बोल कर 2024 में मिली सफलता से वह ग़ुब्बारे की तरह फूल गए,उन्हें 2014/17/19/22 में सपा की पराजय याद रखना चाहिए। 2027 में 2017 दोहरायेंगे।इस बीच शनिवार को एक बार फ‍िर केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया। उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा क‍ि कांग्रेस के मोहरा सपा मुखिया अखिलेश यादव जी 2027 में पराजय सुनिश्चित देख अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। जनता से झूठ बोल कर 2024 में मिली सफलता से वह गुब्बारे की तरह फूल गए, उन्हें 2014/17/19/22 में सपा की पराजय याद रखना चाहिए।इस बीच केशव दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर वापस लखनऊ पहुंचे तो अखिलेश ने एक्स पर लिखा कि लौट के बुद्धू घर को आए। अखिलेश यादव ने इसके बाद एक्स पर मानसून आफर : सौ लाओ, सरकार बनाओ लिखकर फिर से केशव पर निशाना साधा।अखिलेश को केशव की ओर से करारा जवाब तब मिला जब उन्होंने लिखा मानसून आफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता समेटेंगे। एक डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, परंतु पूर्ण नहीं हो सकता।लोकसभा में बजट प्रस्तुति वाले दिन एक चैनल के साथ साक्षात्कार में अखिलेश ने कह दिया कि सरकार गिराने के लिए मानसून आफर के बाद हम उनको (केशव प्रसाद मौर्य) विंटर डिस्काउंट भी देंगे। शुक्रवार को अखिलेश लखनऊ पहुंचे और प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान केशव को दिल्ली का मोहरा कह दिया।इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में खोराबार टाउनशिप से बेघर हुए लोगों मिली बड़ी राहत, अब GDA देगा फ्लैटकेशव प्रसाद मौर्य ने कुछ देर बाद ही एक्स पर जवाब दिया कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर गलतफहमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है, खिलेगा, खिलता रहेगाएक्स पर एक और पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि विदेशी शक्तियों के हाथों खेल रही कांग्रेस के मोहरा अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी।केशव प्रसाद मौर्य के इस पोस्ट के बाद अखिलेश ने लिखा लगता है डबल इंजन वालों के बीच में एक और इंजन आ गया है, जो दिल्ली-लखनऊ के बीच शंटिंग करता है। ऐसा लग रहा है कि दो राजधानियों के बीच कोई इंटरसिटी आवागमन सेवा चल रही है।वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 'मोहरा' कहने पर यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी को सोचना चाहिए कि क्या वह कांग्रेस पार्टी का वाईफाई नहीं बन रही है क्योंकि समाजवादी पार्टी का जन्म कांग्रेस पार्टी की नीतियों के खिलाफ लड़ने के लिए हुआ था। उन्हें पहले अपने बारे में सोचना चाहिए।

July 27, 2024 10:02 UTC


Pakistan News: शौहर गाली-गलौज करता था, तो दे दिया तलाक… कराची में गुस्साए पिता ने बेटी के दोनों पैर काट दिए

एजेंसी, कराची। पाकिस्तान में एक पिता ने इसलिए अपनी शादीशुदा बेटी के दोनों पैर काट दिए, क्योंकि वो अपने शौहर से तलाक चाहती थी। शौहर गाली-गलौज करता था। परेशान होकर महिला ने तलाक की अर्जी दायर की थी।जब यह खबर उसके पिता तक पहुंचीं, तो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने अपने भाई के साथ मिलकर बेटी को ऐसा सबक सिखाया। जियो न्यूज के मुताबिक, सोबिया के पिता सैयद मुस्तफा शाह और उसके चाचाओं, सैयद कुर्बान शाह, एहसान शाह, शाह नवाज और मुश्ताक शाह ने कुल्हाड़ियों से उस पर हमला कर दिया। सोबिया को बुरी तरह घायल करने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। बाद में आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

July 27, 2024 07:52 UTC


The Evolution of Indian Chess: Anand, Aruna and Arjun at the Indian Express Sports Adda

Photo Credit: The Indian ExpressThe Indian Express Sports Adda with the chess stars of IndiaThe Indian Express Adda is a platform that connects with prominent personalities from different fields like Nitin Gadkari (Politician), Nalini Singh (Journalist), Suvir Saran (Michelin Star Chef), and many more. The program was hosted by Anant Goenka, Executive Director of The Indian Express Group, and Amit Kamath, Assistant Editor at The Indian Express. | Photo: Indian ExpressA lot of people came to watch this event LIVE | Photo: Indian ExpressA special gift for Anand and Aruna | Photo: Indian ExpressA wonderful portrait for Arjun | Photo: Indian ExpressIn the frame with Anand and Aruna are the hosts of the event - Anant Goenka, Executive Director of The Indian Express Group, and Amit Kamath, Assistant Editor at The Indian Express | Photo: Indian ExpressIn conversation with Vishy Anand, Aruna Anand, and Arjun ErigaisiRapid fire with Aruna, Vishy Anand and ArjunAnant Goenka: You have not only achieved great personal success but also shifted global perceptions of Indian sportspeople. Vishy Anand with his group of friends | Photo: Weekend with starsThe historic moment that transformed Indian chess - Anand won the World Championship in 2000! VA: Chess can be insular and self-absorbing, considering its own language and ranking of chess players, which can put chess players in a bubble very fast.

July 27, 2024 04:13 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...