Jammu Kashmir News: 'रियासत का दर्जा वापस दो', जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने की मांग पर अडिग युवा राजपूत सभा

बीते सोमवार आर्टिकल 370 (Article 370) के निरस्तीकरण को पांच साल हो गए। कुछ लोगों ने इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया तो कुछ लोगों ने इस दिवस पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Latest News)को रियासत का दर्जा देने की मांग उठाई। युवा राजपूत सभा (वाईआरएस) के अध्यक्ष राजिंदर सिंह के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया।पीटीआई, जम्मू। राजपूतों के एक प्रमुख गैर-राजनीतिक संगठन युवा राजपूत सभा (वाईआरएस) ने जम्मू और कश्मीर को राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को यहां एक रैली निकाली। बीते सोमवार अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण करने की पांचवीं वर्षगांठ के एक दिन बाद यह रैली निकाली गई है।कांग्रेस और पीडीपी सहित विपक्षी दलों ने जहां अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण की पांचवीं वर्षगांठ को 'काला दिवस' के रूप में मनाया और विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, भाजपा ने जम्मू और कश्मीर के दोनों क्षेत्रों में रैलियां आयोजित करके इस दिन को उत्सव की तरह मनाया।जम्मू भर में विरोध प्रदर्शन हुआ तेज प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस और अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी भी थी, जो बाद में शांतिपूर्ण तरीके से तितर-बितर होने से पहले शुरुआती बिंदु पर लौट आई। उन्होंने कहा कि वाईआरएस ने केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर के लोगों की लोकप्रिय मांग को स्वीकार करने के लिए मजबूर करने के लिए आने वाले दिनों में जम्मू भर में विरोध प्रदर्शन तेज करने का फैसला किया है।

August 06, 2024 20:20 UTC


चीन, पाकिस्तान और हिंदू आबादी... बांग्लादेश पर जानें भारत के लिए क्या है 5 सबसे बड़ी टेंशन

बांग्लादेश में अगर वहां के अल्पसंख्यक हिंदू कट्टरपंथियों के निशाने पर आते हैं, तो यह चिंता की बड़ी वजह होगी. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने और सीमित आवाजाही रखने की चेतावनी जारी की है. रक्षा विषेशज्ञ मानते हैं कि बांग्लादेश में चल रही उथल-पुथल में सीधा हाथ पाकिस्तान का होने की संभावना है. साल 2021-22 में निर्यात के मामले में बांग्लादेश भारत का चौथा बड़ा इंपोर्ट मार्केट था. ऐसे में निवेश की सुरक्षा को लेकर भी सवाल पैदा होने लगा है, जो भारत के सामने बड़ी चिंता का विषय है.

Source:NDTV

August 06, 2024 20:06 UTC


दिल्ली में घोड़ी की दर्दनाक हत्या, पेट और गर्दन को चाकू से गोदा

Delhi Crime News दिल्ली में एक घोड़ी की हत्या कर दी गई। मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। महेंद्रा पार्क पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों का पता लगा रही है। घोड़ी के पेट और गर्दन में घाव के निशान मिले हैं। यह हत्या क्यों की गई है इसका अब आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा।जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में घर के बाहर बंधी एक घोड़ी के पेट व गर्दन में चाकू गोदने का मामला सामने आया है। इससे घोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। घोड़ी मालिक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घोड़ी का शव कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय के शवगृह में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया। महेंद्रा पार्क पुलिस ने घोड़ी के मालिक के बयान पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है।रात में बंधी हुई थी घोड़ी उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस को घोड़ी मालिक विपिन रावत ने बताया कि वह परिवार के साथ जहांगीरपुरी स्थित डीडीए फ्लैट्स में रहते हैं। सी ब्लॉक में उत्तम बैंड के नाम से उनका कार्यालय है। विपिन ने पुलिस को बताया कि बीते रविवार की रात कार्यालय के पास ही घोड़ी बांधी हुई थी। खून से लथपथ थी घोड़ी रात करीब 11:15 बजे घोड़ी सही सलामत थी। सोमवार तड़के पड़ोसी ने फोन कर बताया कि आपकी घोड़ी खून से लथपथ नीचे गिरी हुई है। विपिन ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचते ही देखा कि उनकी घोड़ी खून से लथपथ पड़ी है। गले और पेट पर कई घाव के निशान थे। जिससे काफी खून बह रहा था।

August 06, 2024 18:41 UTC


फरीदाबाद में शॉर्ट सर्किट से कार स्वाहा, VIDEO: फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची; आस पास की बिजली गुल - Faridabad News

फरीदाबाद में शॉर्ट सर्किट से कार स्वाहा, VIDEO:फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में बिजली के तारों के नीचे खड़ी कार में आग कार लग गई। कार देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में स्वाहा हो गई। घटना सेक्टर 3 में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई। यहां कार बिजली की तारों ने नीचे खड़ी थी।. स्थानीय लोगों ने आग लगने वजह शॉर्ट सर्किट को बताया है। इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस जब तक दमकल की टीम के साथ पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।इसके साथ आग पास की तारों में भी आग लग गई, जिससे पूरे इलाके की बिजली ठप हो गई है।कार की दो तस्वीरें...कार में आग लगने बाद इसकी चपेट में आस पास की बिजली की तारे भी आ गई।

August 06, 2024 17:18 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...