जयपुर में फॉरच्यूनर से ATM लूटा, VIDEO: कार से रस्सी के सहारे बांध कर तोड़ा, 5 मिनट में वारदात को अंजाम दिया - Jaipur News - News Summed Up

जयपुर में फॉरच्यूनर से ATM लूटा, VIDEO: कार से रस्सी के सहारे बांध कर तोड़ा, 5 मिनट में वारदात को अंजाम दिया - Jaipur News


जयपुर में एटीएम लूट के मामले में पुलिस के हाथ दूसरे दिन भी खाली हैं। वहीं, इस लूट का सीसीटीवी और एक वीडियो सामने आया है। वीडियो मौके पर मौजूद एक कबाड़ी ने बनाया। वीडियो में दिख रहा है कि बुधवार सुबह करीब 5.15 बजे फॉरच्यूनर गाड़ी में आए बदमाशों के पास. ऐसे हुआ पूरा घटना क्रमबुधवार सुबह तड़के करीब 5.15 बजे फॉरच्यूनर गाड़ी में हथियारों और औजारों के साथ बदमाश मौके पर पहुंचे। गैस कटर से ATM को काटकर, कार से रस्सी के सहारे एटीएम को बांध कर तोड़ा। फिर गाड़ी को बैक लगाकर ATM उसमें लोड कर भाग गए।इस लूट की वारदात के समय कचरा बीनने वाले पति-पत्नी भी अपना साइकिल रिक्शा लेकर मौके पर पहुंचे थे। यह सब देख महिला बदमाशों के नजदीक भी गई। इस दौरान एक बदमाश ने महिला के पास आकर उसको धमकी दी। महिला कचरा उठाने के बहाने घटना स्थल के आस पास घूमती रही। इसके बाद दोनों ने आगे जाकर कुछ अन्य लोगों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद कुछ लोग वहां पहुंचे, लेकिन बदमाशों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। पुलिस को सूचना देते हैं।कार से रस्सी बांधकर एटीएम को खींचा।5 मिनट में वारदात को अंजाम दियाफॉरच्यूनर गाड़ी में आए बदमाश महज 5 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। हालांकि मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी लगाई। उसका भी फायदा नहीं मिला हैं।


Source: Dainik Bhaskar August 08, 2024 11:54 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...