मच्छरों से फैलने वाले डेंगू की वैक्सीन (Dengue Vaccine) अगले साल तक भारत में आ जाएगी, वैक्सीन के ट्रायल तीसरे फेज में है. वैक्सीन के आने के बाद डेंगू मरीजों की मौत की संख्या में काफी कमी आएगी. डेंगू पर राज्यों को गाइडलाइन जारीस्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने कहा कि उन्होंने डेंगू को लेकर राज्यों के साथ बैठक की है. पिछले साल के मुकाबले बढ़ रहे डेंगू के केसकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने कहा कि डेंगू के केस इस साल लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से डेंगू के बचाव के उपाय बताए गए हैं.
Source: NDTV August 08, 2024 10:51 UTC