जयपुर में फॉरच्यूनर से ATM लूटा, VIDEO: कार से रस्सी के सहारे बांध कर तोड़ा, 5 मिनट में वारदात को अंजाम दिया - Jaipur News

जयपुर में एटीएम लूट के मामले में पुलिस के हाथ दूसरे दिन भी खाली हैं। वहीं, इस लूट का सीसीटीवी और एक वीडियो सामने आया है। वीडियो मौके पर मौजूद एक कबाड़ी ने बनाया। वीडियो में दिख रहा है कि बुधवार सुबह करीब 5.15 बजे फॉरच्यूनर गाड़ी में आए बदमाशों के पास. ऐसे हुआ पूरा घटना क्रमबुधवार सुबह तड़के करीब 5.15 बजे फॉरच्यूनर गाड़ी में हथियारों और औजारों के साथ बदमाश मौके पर पहुंचे। गैस कटर से ATM को काटकर, कार से रस्सी के सहारे एटीएम को बांध कर तोड़ा। फिर गाड़ी को बैक लगाकर ATM उसमें लोड कर भाग गए।इस लूट की वारदात के समय कचरा बीनने वाले पति-पत्नी भी अपना साइकिल रिक्शा लेकर मौके पर पहुंचे थे। यह सब देख महिला बदमाशों के नजदीक भी गई। इस दौरान एक बदमाश ने महिला के पास आकर उसको धमकी दी। महिला कचरा उठाने के बहाने घटना स्थल के आस पास घूमती रही। इसके बाद दोनों ने आगे जाकर कुछ अन्य लोगों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद कुछ लोग वहां पहुंचे, लेकिन बदमाशों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। पुलिस को सूचना देते हैं।कार से रस्सी बांधकर एटीएम को खींचा।5 मिनट में वारदात को अंजाम दियाफॉरच्यूनर गाड़ी में आए बदमाश महज 5 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। हालांकि मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी लगाई। उसका भी फायदा नहीं मिला हैं।

August 08, 2024 11:54 UTC


खुशखबरी! डेंगू की वैक्सीन अगले साल तक भारत में आएगी, तीसरे फेज का हो रहा ट्रायल

मच्छरों से फैलने वाले डेंगू की वैक्सीन (Dengue Vaccine) अगले साल तक भारत में आ जाएगी, वैक्सीन के ट्रायल तीसरे फेज में है. वैक्सीन के आने के बाद डेंगू मरीजों की मौत की संख्या में काफी कमी आएगी. डेंगू पर राज्यों को गाइडलाइन जारीस्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने कहा कि उन्होंने डेंगू को लेकर राज्यों के साथ बैठक की है. पिछले साल के मुकाबले बढ़ रहे डेंगू के केसकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने कहा कि डेंगू के केस इस साल लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से डेंगू के बचाव के उपाय बताए गए हैं.

Source:NDTV

August 08, 2024 10:51 UTC


भारत में YouTube Shorts की धूम, सीईओ नील मोहन ने बताया क्रिकेट वीडियोज को मिले 50 बिलियन से ज्यादा व्यूज

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल की लाइव स्ट्रीमिंग सेवा यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने शॉर्ट्स पर भारतीयों द्वारा मिल रहे खरबों व्यूज की खुशी जताई है ओर कहा कि स्थानीय क्रिएटर ऐसे वीडियो बना रहे हैं जो क्षेत्रीय रुझानों से प्रभावित हैं इससे भारतीय संस्कृति को नया मुकाम मिल रहा है।दिल्ली में अपने 'ब्रांडकास्ट' इवेंट के दैरान YouTube के सीईओ नील मोहन ने बताया कि YouTube शॉर्ट्स को भारत में लॉन्च करने के बाद उसने खरबों व्यू हासिल किए हैं। इसके अलावा एक्सेस और वॉचटाइम के मामले में शॉर्ट्स देश में नंबर एक प्लेटफॉर्म हो गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

August 08, 2024 10:19 UTC


Train News: मुंबई और हावड़ा रूट पर ट्रेनों की गति अब पकड़ेगी रफ्तार, समय कम लगने से यात्रियों को होगी सुविधा

महाप्रबंधक ने नई दिल्ली–हावड़ा और नई दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों की गतिसीमा 130 किलोमीटर प्रतिघंटा से बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा करने के कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया। इस काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा, संरक्षा उत्तर रेलवे की प्राथमिकता हैं। उन्होंने रेलपथों, वैल्डों के अनुरक्षण मानकों और रेलपथों के निकट पड़े स्क्रैप को हटाने को लेकर किए गए कार्यों की भी समीक्षा की।राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा की। गत दिवस हुई समीक्षा बैठक में गतिशीलता में वृद्धि और अन्य विकासात्मक कार्यों व माल लदान जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। कहा, उत्तर रेलवे ने समयपालनबद्धता के बेहतर रिकॉर्ड को बनाए रखा है और रेलगाड़ियों के समय से चलने पर विशेष बल दिया है।कार्यों में तेजी लाने और कार्यों की प्रगति की जांच के निर्देशशोभन चौधरी ने कहा कि गतिशीलता अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिस पर नियमित और कड़ी निगरानी की आवश्यकता है। उन्होंने मंडलों को गतिशीलता बढ़ाने संबंधी कार्यों में तेजी लाने और कार्यों की प्रगति की जांच करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने चल रहे मानसून सीजन के दौरान संरक्षा बढ़ाने पर बल दिया और रेल परिचालन के दौरान आने वाली बाधाओं को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने और रेल परिचालन में मानवीय भूलों को न्यूनतम करने पर जोर दिया।चौधरी ने विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों को रेलगाड़ियों की समयपालनबद्धता में और सुधार करने और संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए माल लदान की गति को बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, माल ढुलाई लदान में होने वाली वृद्धि इस बात का प्रमाण है कि उत्तर रेलवे अपने ग्राहकों को लागत प्रभावी परिवहन उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध है।

August 08, 2024 10:06 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...