मवेशी बांधने के बाड़े में पढ़ते हैं 169 बच्चे, VIDEO: खरगोन में 49 साल पुराना जूनापानी स्कूल, इंजीनियर भवन को गिराने की कर चुके हैं अनुशंसा - Khargone News

मवेशी बांधने के बाड़े में पढ़ते हैं 169 बच्चे, VIDEO:जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर भगवानपुरा ब्लॉक के जूनापानी गांव के स्कूल में डर के साए में पढ़ाई हो रही है। 49 साल पुराने भवन जर्जर में शिक्षक बच्चों को पढ़ाना जोखिम भरा समझते हैं।. वे गांव में ही 400 वर्गफीट के पशु बाड़े के शेड में पहली से 8वीं तक 169 बच्चों की कक्षा लगा रहे हैं। खुली जगह व आसपास बंधी बकरियों के बीच पढ़ाई हो रही है। हल्की बारिश से बचने के लिए टपरी की छत पर तिरपाल डाली गई है। तेज बारिश आने पर स्कूल की छुट्टी करना पड़ती है।जूनापानी प्राथमिक स्कूल में 99 व माध्यमिक में 70 विद्यार्थी दर्ज हैं। स्कूल भवन की जर्जर छत से पानी टपकता है। कमजोर दीवारों से हादसे का डर है। विभागीय इंजीनियर भवन को डिस्मेंटल करने के अनुशंसा कर चुके हैं। बजट नहीं होने से स्कूल का निर्माण नहीं हो पा रहा है।मजबूरी में टपरी में लगाते हैं स्कूलप्रधानपाठक तिलक टेमरे ने बताया कि साल 1975 में बने भवन की स्थिति गंभीर है। छत से बारिश का पानी टपकता है और दीवारें पूरी तरह भीग जाती हैं। पूरा भवन पहले से ही कमजोर है और बारिश में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। बारिश में पशु बाड़े के शेड में स्कूल लगाना मजबूरी है।प्रस्ताव बुलाकर करेंगे निर्माणजिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी एसके कानूडे का कहना है- जूनापानी स्कूल भवन निर्माण के लिए जल्द ही प्रस्ताव बुलाएंगे। समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।

August 06, 2024 12:54 UTC


कृषि मंत्री ने 6,800 करोड़ रुपये के तिलहन मिशन और 100 बागवानी क्लस्टरों के लिए 18,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा

हम फसल कटाई के बाद के बुनियादी ढांचे को बनाने के लिए 1.40 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं. मंत्री ने आगे कहा कि सरकार 50,000 गांवों को जलवायु-अनुकूल इकाइयों के रूप में विकसित करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि-रसायन उपलब्ध कराने के लिए कीटनाशक कानून में कुछ महत्वपूर्ण संशोधन किए जाएंगे. 6 प्राथमिकताएं2 अगस्त को उन्होंने घोषणा की थी कि सरकार ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए छह प्राथमिकताएं तय की हैं- उत्पादन बढ़ाना, उत्पादन लागत कम करना, किसानों को उचित मूल्य देना, फसल क्षति पर किसानों को वित्तीय राहत देना, फसल विविधीकरण और प्राकृतिक खेती. 1988 में, उन्होंने मेरठ में किसानों पर गोलीबारी की और 5 किसान मारे गए.... उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए अपने संबोधनों में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने तक किसानों की अनदेखी की जाती रही.

August 06, 2024 11:48 UTC


Stock Market Today: शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स ने लगाई 1000 अंकों की छलांग

Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 6 अगस्त को कारोबार की शुरुआत अच्छी रही है. कल की भारी गिरावट के बाद आज सेंसेक्स (BSE Sensex) 222.57 अंक यानी 0.28% की बढ़त के साथ 78,981.97 पर खुला है, वहीं निफ्टी (NSE Nifty) भी 134.25 अंक यानी 0.56% की बढ़त के साथ 24,189.85 पर खुला है. सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ कर रहा कारोबारआज बाजार में शानदार बढ़त देखी जा रही है. सेंसेक्स 1,092.68 अंक की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ 79,852.08 पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी 327 अंक की तेजी के साथ 24,382.60 पर मजबूती से कारोबार कर रहा है. दक्षिण कोरिया के बाजार में भी आज 3% की बढ़तदिलचस्प बात ये है कि अमेरिकी मंदी की चिंताओं के बीच पिछले दिन भारी गिरावट झेलने वाले दक्षिण कोरिया के बाजार में भी आज 3 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है.

Source:NDTV

August 06, 2024 09:57 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...