Liquor License: शराब का ठेका खोलने के लिए लाइसेंस कैसे और कहां से लें? यहां जानें सबकुछ

ऐसे में आइए जानते हैं शराब का ठेका खोलने के लिए लाइसेंस कैसे और कहां से लें? लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक शराब का ठेका खोलने के लिए व्यक्ति को क्या कुछ नहीं करना पड़ता है. इस व्यवसाय को खोलने के लिए अगर आप जिज्ञासु हैं, तो आज हम आपके लिए दारु के बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे. दारू का ठेका कैसे खोलें/Kaise Khole Daru Ka Thekaहमारे देश में शराब बेचने के लिए लाइसेंस/License to Sell Liquor यानी की सरकार की परमिशन होनी चाहिए. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि शराब की दुकान पर लड़ाई व झगड़ा अधिक होने पर शराब के मालिक की दुकान का लाइसेंस/Shop License) रद्द कर दिया जाता है.

February 12, 2024 11:17 UTC


Kisan March: सिंघु बॉर्डर के दोनों सर्विस रोड बंद, फ्लाईओवर से गुजर रहे वाहन; दिल्ली में किसानों की एंट्री रोकने की पूरी तैयारी

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। राजधानी में किसानों का प्रवेश रोकने के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार मध्याह्न सिंघु बार्डर की दोनों सर्विस लेन को बंद कर दिया है।अब केवल फ्लाईओवर से ही आवाजाही की अनुमति है। सुरक्षा के व्यापक प्रबंधों के बीच वाहनों की आवाजाही बहुत कम हो गई है। भीड़ को रोकने के लिए मिट्टी से भरे कंटेनर, सीमेंट के भारी-भरकम ब्लॉक, सैकड़ों की संख्या में बैरिकेड्स को रोड पर लगा दिया गया है।इस बीच, सिंघु बार्डर पर पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।वाहनों की सघन जांच के लिए यातायात पुलिस के जवानों की संख्या में भी बढ़ाई गई है। बारीकी से जांच के बाद ही वाहनों को दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है।ये भी पढ़ें- Delhi Weather Today: दिल्ली में लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, फिर बिगड़ी हवा की गुणवत्ता; कई जगहों पर AQI 300 के पारभीड़ रोकने के लिए चार स्तरीय सुरक्षा चक्रपिछले 24 घंटे के दौरान सिंघु बार्डर पर सुरक्षा और पुलिस के व्यापक प्रबंध देखने को मिले। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने चार स्तरीय सुरक्षा चक्र बनाया है। पुलिस ने सबसे पहले मिट्टी से भरे कंटेनर को रोड पर लगाकर रास्ते को पूरी तरह से बंद किया है।दूसरे स्तर पर पुलिस ने सैकड़ों लोहे के बैरिकेड्स लगाए हैं और तीसरे स्तर पर कंटीली तार और चौथे स्तर पर सीमेंट के भारी-भरकम ब्लॉक सड़क पर रखे गए हैं। इसके अलावा ट्रोन से निगरानी शुरू हो गई है और सीसीटीवी कैमरों की संख्या में भी वृद्धि की गई है।ये भी पढ़ेंः Section 144 In Delhi: दिल्ली में धारा-144 लागू, किसान आंदोलन के मद्देनजर लिया गया फैसला

February 12, 2024 09:14 UTC


जालौन में प्लाट पर कब्जे को लेकर चले लाठी-डंडे, VIDEO: महिला और दो बेटियों को किया लहूलुहान, जमीन से कब्जा नहीं छोड़ना चाह रहे थे दबंग - Jalaun News

Business NewsLocalUttar pradeshJalaunBatons Used For Possession Of Plot In Jalaun, VIDEOजालौन में प्लाट पर कब्जे को लेकर चले लाठी-डंडे, VIDEO: महिला और दो बेटियों को किया लहूलुहान, जमीन से कब्जा नहीं छोड़ना चाह रहे थे दबंगजालौन 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकजमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले।जालौन में प्लाट पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दो युवतियों और एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।मारपीट का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल

February 12, 2024 05:44 UTC


पंजाब पहुंचा MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra का कारवां, किसानों ने बताई अपनी परेशानी, जानें यात्रा में क्या कुछ रहा खास

रविवार के दिन यानी की आज 11 फरवरी, 2024 के दिन MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra का कारवां पंजाब के फाजिल्का के दौलतपुरा में पहुंचा. कृषि जागरण की इस पहल के माध्यम से पंजाब के किसानों ने अपनी परेशानी को बताया और साथ ही कृषि जागरण की टीम ने यहां के किसानों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित भी किया. इस यात्रा से उत्तर भातर के क्षेत्रों में यात्रा को किसानों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. जहां उन्होंने किसानों को सम्मानित किया और उनके विचारों को भी सुना साथ ही वह के किसानों ने कृषि जागरण की इस यात्रा का भरपूर समर्थन किया. इतने बड़े पैमाने पर किसानों के साथ जुड़कर, यात्रा उनकी सफलता की कहानियों को दुनिया के समक्ष लाएगी.

February 11, 2024 23:57 UTC


MP News: जेएमएफसी कोर्ट ने पुलिस की जांच रिपोर्ट आने से पहले दे दिया फैसला

MP News: जेएमएफसी कोर्ट ने पुलिस की जांच रिपोर्ट आने से पहले दे दिया फैसलाMP News: अवैध निर्माण से जुड़ा मामला, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने रिवीजन कोर्ट के आदेश को सही ठहराया।HighLights जेएमएफसी कोर्ट को रिमांड किया गया है और पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आदेश जारी करने कहा गया है। कंचनपुर में रेल पटरी से सौ मीटर से कम के दायरे में अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे हैं। पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के पहले ही जेएमएफसी कोर्ट ने परिवाद निरस्त कर दिया।MP News: नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अवैध निर्माण से जुड़े एक मामले में कहा कि मामले में प्रारंभिक जांच हुई थी, लेकिन पुलिस थाने की जांच रिपोर्ट आने के पहले ही ट्रायल कोर्ट ने आदेश पारित कर दिया।हाई कोर्ट ने रिवीजन कोर्ट के उस फैसले को सही करार दिया, जिसमें मामला पुन: जेएमएफसी कोर्ट को रिमांड किया गया है और पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आदेश जारी करने कहा गया है। न्यायमूर्ति मनिंदर भट्टी की एकलपीठ ने अजय कुमार गुप्ता एवं संगीता गुप्ता की ओर से प्रस्तुत उस याचिका निरस्त कर दिया, जिसमें रिवीजन कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी।जबलपुर निवासी प्रदीप नारायण खरे की ओर से अधिवक्ता संदेश दीक्षित ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि प्रदीप खरे ने सात फरवरी, 2018 को नगर निगम में शिकायत की थी कि कंचनपुर में रेल पटरी से सौ मीटर से कम के दायरे में अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे हैं। निगम की जांच में भी दस्तावेज सही नहीं पाए गए।जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जेएमएफसी कोर्ट में परिवाद दायर किया गया। इस मामले में न्यायालय ने ओमती पुलिस ने जांच कर रिपोर्ट पेश करने कहा था। पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के पहले ही जेएमएफसी कोर्ट ने परिवाद निरस्त कर दिया।इसलिए प्रदीप नारायण खरे की ओर से रिवीजन पेश की गई। रिवीजन कोर्ट ने मामला पुन: जेएमएफसी कोर्ट में भेजकर कहा कि पुलिस की जांच रिपोर्ट पर विचार करने बाद ही आदेश जारी करें।

February 11, 2024 22:18 UTC


Jute Bags Manufacturing Business Idea: ऐसे शुरू करें जूट बैग बनाने के व्यवसाय, हर महीने होगी बंपर कमाई

Jute Bags Manufacturing Business Idea: दुनिया भर में लोग प्लास्टिक बैग को बैन करने के लिए कई मुहिम चला रहे है. Jute Bags Manufacturing Business Idea: हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करने में प्लास्टिक बैग का सबसे बड़ा योगदान है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, विज्ञान ने प्लास्टिक बैग की खोज हमारी जरूरतों को देखते हुए सुविधा के लिए किया था. क्योंकि प्लास्टिक बैग के बैन होने के बाद से काफी ज्यादा लोग प्लास्टिक के बजाय पेपर और जूट से बनने वाले बैग के इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं. मशीन के अलावा आपको काम करने के लिए लेबर, मशीन को चलाने के लिए बिजली, कच्चे माल के रूप में अलग-अलग तरह के जूट रोल और मशीन को लगाने के लिए जगह की जरूरत पड़ेगी.

February 11, 2024 18:45 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */