रविवार के दिन यानी की आज 11 फरवरी, 2024 के दिन MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra का कारवां पंजाब के फाजिल्का के दौलतपुरा में पहुंचा. कृषि जागरण की इस पहल के माध्यम से पंजाब के किसानों ने अपनी परेशानी को बताया और साथ ही कृषि जागरण की टीम ने यहां के किसानों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित भी किया. इस यात्रा से उत्तर भातर के क्षेत्रों में यात्रा को किसानों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. जहां उन्होंने किसानों को सम्मानित किया और उनके विचारों को भी सुना साथ ही वह के किसानों ने कृषि जागरण की इस यात्रा का भरपूर समर्थन किया. इतने बड़े पैमाने पर किसानों के साथ जुड़कर, यात्रा उनकी सफलता की कहानियों को दुनिया के समक्ष लाएगी.
Source: Dainik Jagran February 11, 2024 23:57 UTC