शादी समारोह में युवक ने दोनों-हाथों से की फायरिंग,VIDEO: सीओ बोले- आरोपी को किया गया गिरफ्तार, जांच के बाद लाइसेंस निरस्तीकरण की होगी कार्रवाई - Auraiya News

Business NewsLocalUttar pradeshAuraiyaYoung Man Fired With Both Hands At Wedding Ceremony, VIDEOशादी समारोह में युवक ने दोनों-हाथों से की फायरिंग,VIDEO: सीओ बोले- आरोपी को किया गया गिरफ्तार, जांच के बाद लाइसेंस निरस्तीकरण की होगी कार्रवाईऔरैया 1 दिन पहलेकॉपी लिंकऔरैया में शादी समारोह में पहुंचे युवक ने मंच से की फायरिंग।औरैया में शादी में समारोह में मंच पर चढ़कर एक युवक ने दोनों हाथों रिवाल्वर लेकर हर्ष फायरिंग की। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में युवक स्टेज पर चढ़कर दोनों हाथों में रिवाल्वर लेकर हर्ष फायरिंग कर रहा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।वायरल हो रहा वीडियो रंग महल गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है।

February 10, 2024 14:38 UTC


MP NEWS: लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को सहारा और आत्मविश्वास दिया है – उप मुख्यमंत्री

रीवा: महिलाओं को खुशियाँ देने वाली 10 तारीख लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को 1250 रुपए का उपहार लेकर आई। मण्डला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से राशि का अंतरण किया।रीवा में कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल इस कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से शामिल हुए। कार्यक्रम में नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय तथा बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुर्इं।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सहारा देने वाली योजना है। इस योजना ने महिलाओं को आत्मविश्वास दिया है। हर महीने मिलने वाली 1250 रुपए की राशि से महिलाएं स्वयं के तथा घर परिवार की छोटी-छोटी जरूरतें पूरी कर लेती हैं। इसके लिए उन्हें किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता है। बच्चों की पढ़ाई-दवाई तथा घर गृहस्थी के छोटे-छोटे काम इस राशि से हो जाते हैं।लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए बहुत बड़ा सहारा है। जिले की चार लाख 9 हजार 491 बहनों के खातों में 50 करोड़ 46 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई है। लाड़ली बहना राशि अंतरण के नौवें कार्यक्रम तक जिले की लाड़ली बहनों को 4 अरब 19 करोड़ 96 लाख रुपए प्राप्त हो चुके हैं। श्री शुक्ला ने कहा कि महिलाओं के समग्र विकास के लिए यह योजना वरदान बनी है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जन हितैषी विभिन्न योजनाओं का संचालन हो रहा है जिसका लाभ सभी पात्र लोगों को लेना चाहिए। हमारा देश धार्मिक, सामाजिक के साथ-साथ जन कल्याण के क्षेत्र में समग्र रूप से आगे बढ़ रहा है।जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना विमला वर्मा व प्रमिला तिवारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि योजनान्तर्गत प्राप्त होने वाली राशि से वह आत्मनिर्भर तो हुई ही हैं। मुझमें आत्मविश्वास भी बढ़ा है। इस अवसर उप मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों को सम्मानित किया। इस दौरान परियोजना अधिकारी जीवेन्द्र सिंह, डॉ शेष नारायण मिश्र सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहना हितग्राही तथा विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक आशीष द्विवेदी ने किया।

February 10, 2024 13:04 UTC


एसएचओ और डीएसपी करेंगे युवती की मौत की जांच - Rohtak News

Hindi NewsLocalHaryanaRohtakSHO And DSP Will Investigate The Death Of The Girlएसएचओ और डीएसपी करेंगे युवती की मौत की जांचरोहतक 21 घंटे पहलेकॉपी लिंकरोहतक | दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक युवती का शव फेंकने वाले आरोपियों ने पुलिस दूसरे दिन भी पूछताछ करती रही। 24 घंटे से की जा रही आरोपियों से पूछताछ के बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं। वहीं आरोपियों के रिश्तेदार की जीआरपी थाने में तैनाती होने के कारण अब इस मामले की जांच जीआरपी थाना प्रभारी व डीएसपी करेंगे। जीआरपी थाना प्रभारी सौताज ​सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस मामले की जांच अब डीएसपी रेलवे व उनके द्वारा की जा रही है। इससे पूरे मामले का खुलासा करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पुलिस जिन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वह आरोपी दूसरे गांव के हैं, लेकिन उनका गांव युवती के गांव के पास ही है।

February 10, 2024 11:02 UTC


UP News: सुहाग के लिए कातिल बनी पत्नी, यूपी की एक ऐसी मर्डर स्टोरी जिसमें चली गई झारखंड की युवती की जान...घर बुलाया और फिर कर दी...

जागरण संवाददाता, कासगंज। वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से परिवार से जुड़ी और पति से प्रेम संबंध बना लिए थे। इसलिए उसे बहाने से घर बुलाया और हत्या कर शव को भागीरथ गुफा के पास फेंक दिया।झारखंड की रहने वाली और नोएडा में गर्ल्स हास्टल की वार्डन राखी शंकर की हत्या को लेकर यह स्वीकारोक्ति आरोपित जवान की पत्नी और उसके भाई ने पुलिस के समक्ष की। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सब्बल और बाइक बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।पांच फरवरी को मिला था शवसोरों क्षेत्र में गंगागढ़ मार्ग पर भागीरथ गुफा के पास पांच फरवरी को युवती का शव पड़ा मिला था। झारखंड से आए राहुल गुप्ता ने शव की शिनाख्त अपनी बहन राखी शंकर के रूप में की। उन्होंने बताया कि झारखंड में बोकारो जिले के घास क्षेत्र में गुरुद्वारा मार्ग स्थित कृष्णापुरी निवासी रवि शंकर की पत्नी राखी शंकर नोएडा के कसाना क्षेत्र में आनंद गर्ल्स हास्टल में वार्डन थीं। वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सोरों की अनाज मंडी निवासी रामकृष्ण उपाध्याय उर्फ फौजी और उसके परिवार के संपर्क में आई थीं।ये भी पढ़ेंः CA Death In Shimla: जिस दिन शादी के बंधन में बंधे, उसी दिन आइ मौत, शिमला में घुड़सवारी के दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौतजम्मू में है तैनातरामकृष्ण सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल है और जम्मू-कश्मीर में तैनात है। राखी का रामकृष्ण के घर आना-जाना था। राहुल ने रामकृष्ण की पत्नी प्रीति उपाध्याय और उसके सहयोगियों पर बहन की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रीति, उसके भाई सुबोध कांत मिश्रा उर्फ रिंकू निवासी सराय सुबाले, उझानी बदायूं को गिरफ्तार कर लिया।एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया तीन टीमें गठित की गई थीं। आरोपित फौजी की पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।

February 10, 2024 10:47 UTC


INDU19 vs AUSU19 Live Streaming: ऐसे फ्री में लुत्फ उठाएं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच का, करना होगा यह काम

भारत U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल रविवार, 11 फरवरी को होगा।भारत U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 के बीच वर्ल्ड कप फाइनल कहां होगा? भारत U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल साउथ अफ्रीका के बेनोनी में सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।भारत U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल किस समय शुरू होगा? भारत U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 क्रिकेट विश्व कप फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।भारत U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें? भारत U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।भारत U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच का सीधा प्रसारण कैसे देखें? U19 वर्ल्ड कप फाइनल में जूनियर्स से बड़ी उम्मीदेंयह भी पढ़ें- अपना ही रिकॉर्ड टूटता देख खुश हुए जयसूर्या, Pathum Nissanka के दोहरे शतक पर कही यह बड़ी बात

February 10, 2024 10:27 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */