ढाबा संचालक पर चाक़ू से हमला,14 टांके आए -वीडियो: पुलिस ने कहा आरोपी फरार, 20 दिन में बाद फिर कर दिया हमला, हफ्ता वसूली को लेकर हुआ विवाद - Ujjain News

Hindi NewsLocalMpUjjainDhaba Operator Attacked With Knife, Got 15 Stitches Videoढाबा संचालक पर चाक़ू से हमला,14 टांके आए -वीडियो: पुलिस ने कहा आरोपी फरार, 20 दिन में बाद फिर कर दिया हमला, हफ्ता वसूली को लेकर हुआ विवाद2 दिन पहलेकॉपी लिंकउज्जैन इंदौर रोड पर हफ्ता वसूली को लेकर हुए विवाद में हिस्ट्री शीटर बदमाश और उसके साथियों ने मिलकर वृंदावन ढाबे के संचालक पर चाकू से हमला कर पिस्टल तानी। चाक़ू से हुए हमले में संचालक घायल हो गया है उसके दोनों हाथों में 14 टाँके लगे है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 307 में केस दर्ज कर आरोपी तलाश शुरू कर दी है।रविंद्र सिंह राठौर ने बताया कि उसने 14 जनवरी को इंदौर रोड

February 10, 2024 21:30 UTC


Expensive Vegetables: हजारों में बिकती हैं ये विदेशी सब्जियां, इन्हें लगाकर अमीर बन जाएंगे छोटे किसान

Expensive Vegetables Farming: भारत के ज्यादातर किसान मौसमी हरी पत्तेदार सब्जियों के अलावा आलू, टमाटर और हरी मिर्च जैसी सदाबहार सब्जियों की उपज करना पसंद करते हैं. लेकिन आप अपने उन्हीं खेतों में उतने ही मेहनत और लागत में कुछ विदेशी सब्जियों की खेती करके बंपर कमाई कर सकते हैं. क्योंकि ये सब्जियां ज्यादा से ज्यादा 40 रुपये किलो के भाव से बिकती है. इसके अलावा भारत में हिमालयी क्षेत्रों में, गंगा के मैदानी इलाको और बिहार के पठारी इलाकों में इसकी खेती होती है. और अब यही कारण है कि किसान साधारण टमाटर के जगह पर अब चेरी टमाटर की खेती करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

February 10, 2024 21:09 UTC


एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल: 55 सेकेंड के वीडियो में स्टूडेंट्स जमकर चला रहे लात घूंसे, नोएडा पुलिस ने लिया संज्ञान - Noida (Gautambudh Nagar) News

Hindi NewsLocalUttar pradeshGautambudh nagarVideo Of Fight Outside Amity University Goes Viral In 55 Second Video, Students Are Kicking And Punching Fiercely, Police Took Cognizanceएमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल: 55 सेकेंड के वीडियो में स्टूडेंट्स जमकर चला रहे लात घूंसे, नोएडा पुलिस ने लिया संज्ञाननोएडा 1 दिन पहलेकॉपी लिंकएमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर स्टूडेंट्स में जमकर मारपीट।नोएडा सेक्टर-126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर स्टूडेंट्स के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। वहां खड़े अन्य स्टूडेंट्स ने इसका एक वीडियो बनाया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर सेक्टर-126 थाना पुलिस मारपीट करने वाले स्टूडेंट्स को पकड़ने का प्रयास कर रही है। बता दे यूनिवर्सिटी के बाहर मारपीट के पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके है।वायरल वीडियो 55 सेकेंड का है। जिसमें कई स्टूडेंट्स एक दूसरे

February 10, 2024 20:22 UTC


America News: न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर में गोली चलाने वाले की तलाश जारी, पुलिस पर भी चलीं गोलियां

एपी, न्यूयार्क। टाइम्स स्क्वायर में खेल के सामान की दुकान के अंदर एक पर्यटक को गोली मारकर भागने वाले आरोपी का पीछा कर रहे पुलिस अधिकारी पर भी गोली चलाई गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाम को भीड़ के कारण जवाबी कार्रवाई नहीं हो सकी और अपराधी भाग निकला।पुलिस ने कहा कि अपराधी की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक 37 वर्षीय महिला पर्यटक को गुरुवार की शाम अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारी गई। इलाके की सड़कों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया, जहां रोजाना हजारों लोग आते हैं।हमलावर की उम्र 15 से 20 साल के बीचपुलिस ने बताया कि हमलावर की उम्र 15 से 20 साल के बीच है। वह अभी भी फरार है, उसकी तलाश जारी है।ये भी पढ़ें: नवाज का सरकार बनाने का दावा, भारत से संबंध बेहतरी का संकेत; देश हित में सभी दलों को साथ आने का किया आह्वान

February 10, 2024 19:28 UTC


प्राइवेट स्कूल निदेशक की कार में तोडफोड़: शीशे पर दो युवकों ने मारी लाठी, सीसीटीवी में आए नजर - Ajmer News

Hindi NewsLocalRajasthanAjmerPrivate School Director's Car Vandalized VIDEO,प्राइवेट स्कूल निदेशक की कार में तोडफोड़: शीशे पर दो युवकों ने मारी लाठी, सीसीटीवी में आए नजरअजमेर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकCCTV में कैद हुई घटना।अजमेर के कोटड़ा में प्राइवेट स्कूल निदेशक की कार में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी में दो युवक कार के शीशे पर लाठियां मारता दिख रहे हैं। स्कूल निदेशक की शिकायत पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।कार का शीशा तोड़ा।स्कूल के निदेशक हरीश शर्मा ने बताया कि हमें किसी बच्चे या

February 10, 2024 19:28 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */