Bhopal News: मेट्रो की दो ट्रेन भोपाल आईं, एक को ट्रैक पर रखा

Metro Project in Bhopal: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में मेट्रो ट्रेन परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। शनिवार को मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत दो और ट्रेनें भोपाल पहुंच गई हैं। इन्हें गुजरात के सांवली बड़ोदरा से बड़े ट्रालों से लाया गया है। इनमें से एक ट्रेन को क्रेन की मदद से ट्रैक पर रखा गया है। जबकि दूसरी ट्रेन को रविवार को यानी आज ट्रैक पर रखा जाएगा। बता दें कि भोपाल में एक ट्रेन पहले ही आ चुकी थी, जिसका ट्रायल रन भी हुआ था। व्यवसायिक रन शुरू करने से पहले मेट्रो बिना पैसेंजर के दो हजार किलोमीटर चलाई जाएगी, जिससे ट्रेन और ट्रैक दोनों की फिटनेस देखी जा सके।

February 11, 2024 02:50 UTC


सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भरी सभा में हुए भावुक: पूर्व शिक्षा मंत्री के छलके आंसू; कहा-2019 के लोकसभा चुनाव में मिली हार का दर्द बरकरार - Jhajjar News

Hindi NewsLocalHaryanaJhajjarHaryana Congress MP Deependra Singh Hooda Emotional Video Gathering In Jhajjarसांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भरी सभा में हुए भावुक: पूर्व शिक्षा मंत्री के छलके आंसू; कहा-2019 के लोकसभा चुनाव में मिली हार का दर्द बरकरारझज्जर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकमंच पर जब पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने 2019 में मिली हार का जिक्र किया तो दीपेंद्र सिंह हुड़्डा भी भावुक हो गए।हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा शनिवार को भरी सभा में भावुक हो गए। पिछले लोकसभा चुनाव में मिली हार की बात सुनकर उनकी आंखे भर आईं। यह देख भीड़ ने दीपेंद्र हुड्‌डा का जोश को बढ़ाने के लिए जमकर नारेबाजी की।दरअसल, झज्जर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते

February 11, 2024 02:06 UTC


Aide of Pakistan ex-PM Imran Khan says party aims to form government, wants election results released

Candidates backed by former Pakistani premier Imran Khan 's party plan to form a government , a senior aide to the jailed politician said on Saturday, calling on supporters to peacefully protest if final election results were not released. Pakistan's army chief had congratulated the country on Saturday for the "successful conduct" of its national elections, saying the nation needed "stable hands" to move on from the politics of "anarchy and polarisation".Pakistan Chief of Army Staff Asim Munir "wishes that these elections bring in political and economic stability and prove to be the harbinger of peace and prosperity," according to a statement released by the media wing of the military. The United States, Britain and the European Union on Friday each expressed concerns about the electoral process, urging a probe into reported irregularities.British Foreign Secretary David Cameron cited "serious concerns" that raised questions "about the fairness and lack of inclusivity of the elections".Pakistan's foreign office countered the international criticisms on Saturday, saying they ignore the "undeniable fact" of Pakistan conducting elections successfully. In Pakistan, independent candidates cannot form a government on their own and need to join a party.The banner for independent candidates backed by Khan's Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) party will be announced within the next 24 hours, Bukhari said. (You can now subscribe to our Economic Times WhatsApp channel

February 11, 2024 01:18 UTC


महाकाल मंदिर में शयन आरती के दौरान मारपीट की घटना-VIDEO: बड़ा सवाल करोडो खर्च करने के बाद भी सुरक्षा गार्ड नाकाम,पिछले हफ्ते ही शयन आरती में 25 हजार की चोरी की घटना हुई थी - Ujjain News

Hindi NewsLocalMpUjjainIncident Of Fighting During Shayan Aarti In Mahakal Temple VIDEOमहाकाल मंदिर में शयन आरती के दौरान मारपीट की घटना-VIDEO: बड़ा सवाल करोडो खर्च करने के बाद भी सुरक्षा गार्ड नाकाम,पिछले हफ्ते ही शयन आरती में 25 हजार की चोरी की घटना हुई थी2 दिन पहलेकॉपी लिंकविश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शयन आरती के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक आपस में मारपीट करते नजर आ रहे है। ख़ास बात ये की विवाद कर रहे युवक आरती के दौरान गणेश मंडपम में विवाद कर रहे है और मंदिर के सुरक्षा कर्मी नदारद है।बारह ज्योतिलिंगो में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में आये

February 10, 2024 23:39 UTC


किसान आंदोलन: हरियाणा पुलिस ने सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा, किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ मार्च का किया ऐलान, जानें क्या हैं मांगे

इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से सटे राज्यों की सीमा जैसे कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमाओं पर पुलिस की सुरक्षा को और अधिक बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की करीब 50 कंपनियां तैनात की हैं. संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के द्वारा 13 फरवरी को 'दिल्ली चलो' मार्च का ऐलान किया है. हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर केंद्रीय बलों की 50 कंपनियां की तैनातमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा पुलिस ने दिल्ली सटे बॉर्डर पर केंद्रीय बलों की करीब 50 कंपनियां तैनात की गई है. 13 फरवरी को दिल्ली चलो मार्च को लेकर किसानों की मांगे हैं कि सरकार MSP के कानूनी गारंटी, किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसान और खेतिहर मजदूरों की पेंशन, कृषि ऋण माफी और लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को न्याय मिले.

February 10, 2024 23:08 UTC


UP News: आपने लूटे बिलियन, हम बनाएंगे यूपी को एक ट्रिलियन, CM Yogi ने अखिलेश पर जमकर चलाए बातों के तीर

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर विपक्ष की आलोचनाओं का शनिवार को विधान सभा में जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर तीखे शब्दबाण चलाए। आर्थिकी के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सरकार की उपलब्धियों को पूर्ववर्ती सपा सरकार से कई गुणा बेहतर ठहराते हुए उन्होंने अखिलेश से मुखातिब होकर कहा, ‘आपने अपने पांच वर्षों के शासनकाल में उत्तर प्रदेश को बनाया फेल्योर स्टेट, हम इसे बना रहे हैं सेक्योर स्टेट।’ फिर बोले, ‘आपने लूटे बिलियन, हम बनाएंगे प्रदेश को एक ट्रिलियन।’एक घंटा, 21 मिनट के संबोधन में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए राज्य सरकार के 7.36 लाख करोड़ रुपये के बजट की विशेषताओं को रेखांकित करने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीच-बीच में चुटीले अंदाज में नेता प्रतिपक्ष पर हमला जारी रखा। अपनी सरकार को प्रदेश से जापानी इन्सेफेलाइिटस के उन्मूलन का श्रेय देते हुए उन्होंने इसके बहाने अखिलेश के ‘पीडीए’ के जुमले पर भी वार किया। सामने बैठे नेता प्रतिपक्ष की ओर देखकर कहा कि जो (सपा) सरकार जाति के नाम पर समाज को बांटती हो, उससे यह उम्मीद भी नहीं की जा सकती है जबकि इस बीमारी से मरने वाले सर्वाधिक बच्चे दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक ही थे।वोट बैंक के डर से अयोध्या नहीं जाना चाहते नेता प्रतिपक्ष : योगी ने विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में रामलला के दर्शन के लिए रविवार को अयोध्या जाने से कन्नी काटने के लिए भी नेता प्रतिपक्ष को घेरा। कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अयोध्या इसलिए नहीं जाना है क्योंकि इससे उनके वोट बैंक पर असर पड़ेगा। फिर कहा कि राम मंदिर बनने से पहले भी हम अयोध्या जाकर दीपोत्सव मनाते थे, आज भी जा रहे हैं और आगे भी जाएंगे।काशी-मथुरा में भी बंद तालों को हमने खुलवायाअखिलेश की ओर से खुद को भगवान कृष्ण का वंशज बताने पर योगी ने पलटवार किया। यह कहते हुए कि ‘आप तो मथुरा-वृंदावन के लिए कुछ नहीं कर पाए। आपको वहां जाने से डर लगता था।’ नेता प्रतिपक्ष पर शाब्दिक प्रहार जारी रखते कहा कि ‘काशी में आपने ताला लगवाया। मथुरा में भी कृष्ण जन्मभूमि के पीछे पार्क में आपने ताला बंद किया था जिसे हमारी सरकार ने खुलवाया।’कहीं चाचा कुर्सी न हथिया लेंबिजनौर में महात्मा विदुर के नाम पर बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज का उल्लेख करते हुए योगी ने यह भी बताया कि वहां पर वह रात में रुके भी थे। अखिलेश की ओर इशारा कर कहा कि मुख्यमंत्री रहते यह कभी नोएडा और बिजनौर नहीं गए होंगे कयोंकि इन्हें यह डर सताता था कि पता नहीं चाचा कब इनकी कुर्सी हथिया लें।चेहरा देखकर दी जाती थी विवेकाधीन कोष से मददमुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के लिए बजट आवंटन बढ़ाए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले इसमें भी कोताही बरती जाती थी। चेहरा देखकर कोष से रकम दी जाती थी। जरूरतमंदों की मदद करने में ‘पिक एंड चूज’ होता था।रोजगार पहुंचेगा जनता के द्वारमुख्यमंत्री ने ‘एक परिवार, एक पहचान’ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत सरकार प्रदेश के परिवारों को पहचान पत्र जारी करने जा रही है। इसके तहत 60 योजनाओं के 6.64 करोड़ लाभार्थियों की फैमिली आइडी की सीडिंग की जा चुकी है। परिवार पहचान पत्र के जरिये सरकार देखेगी कि रोजगार और योजनाओं के लाभ से कौन परिवार वंचित हैं। लोगों को रोजगार और योजनाओं का लाभ पाने के लिए सरकार तक चलकर नहीं आना पड़ेगा बल्कि सरकार उनके दरवाजे तक उन्हें पहुंचाएगी।रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होयमुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर दोहे-चौपाइयों के जरिये कटाक्ष किए। उन्होंने रहीम का दोहा सुनाया-‘बिगरी बात बनै नहीं, लाख करौ किन कोय। रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होय।।’ फिर कहा कि ‘नेता प्रतिपक्ष की यह स्थिति हो चुकी है। कोई इनके साथ आने को तैयार नहीं है। सब जानते हैं कि पता नहीं यह किसको कहां धोखा दे देंगे।’ फिर अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव की ओर देखकर बोले, ‘कम से कम चाचा तो यह जानते ही हैं।’ अखिलेश सरकार को दूरदृष्टविहीन, कर्महीन बताने के साथ उसे नीतिगत जड़ता के लिए भी उन्होंने कठघरे में खड़ा किया और नेता प्रतिपक्ष से चुटकी लेते हुए गोस्वामी तुलसीदास की पंक्तियां सुनाई-‘सकल पदारथ एहि जग माही, कर्महीन नर पावत नाही।’चौधरी चरण सिंह की वजह से किसान बना सरकार के एजेंडा का हिस्साबजट पर चर्चा में अपनी बात रखने से पहले मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व पीवी नरसिम्हा राव, कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और भाजपा के शिखर पुरुष लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया और आभार जताया। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में करोड़ों किसानों की आवाज को जो बुलंदी दी, उनका सम्मान देश के कोटि कोटि अन्नदाताओं का सम्मान है। चौधरी साहब की स्मृतियों को यह नमन और विनम्र श्रद्धांजलि भी है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में जो उनके सुधार कार्य अविस्मरणीय है। राजस्व क्षेत्र में सुधार और गरीब को उसका अधिकार मिलना उनकी देन है। किसान सरकार के एजेंडे का हिस्सा बन सकता है, ये भी चौधरी साहब की देन है।सरकार की उपलब्धियां गिनाईं-सात वर्षों में प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद और प्रति व्यक्ति आय हुई दोगुणी-2022-23 की तुलना में राष्ट्रीय आर्थिक विकास र 7.2 प्रतिशत रही, उप्र की 14.3 प्रतिशत-डिजिटल लेनदेन में उप्र नंबर एक, प्रदेश मे इस वर्ष डिजिटल लेनदेन की संख्या पहुंची 1174.32 करोड़-डीबीटी के माध्यम से 11 विभागों 62 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शन से 70 हजार करोड़ रुपये लाभार्थियों के खाते में पहुंचाए-प्रदेश का बैंकिग व्यवसाय 2012-13 में 12-13 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर हुआ 26 लाख करोड़ रुपये-बैंकों, वित्तीय संस्थाओं से प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ उप्र नंबर एक-प्रदेश के छह करोड़ लोग बहुआयामी ग

February 10, 2024 22:43 UTC


UP Politics: भाजपा से नजदीकी पर कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को निकाला, पार्टी के कुछ नेता को वामपंथी विचारधारा का बताया

संजय रुस्तगी, मुरादाबाद। Congress Expelled Acharya Pramod Krishnam: पार्टी नेताओं को समय-समय पर नसीहत देते आ रहे कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को आखिरकार कांग्रेस ने छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने देर रात पार्टी अध्यक्ष के इस निर्णय की जानकारी दी। पार्टी नेताओं को कठघरे में खड़ा करने के साथ आचार्य ने भाजपा में जाने की तैयारी कर ली है।19 को पीएम मोदी के आने की संभावना19 फरवरी को श्रीकल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की संभावना है।प्रमोद कृष्णम करीब एक वर्ष से पार्टी को लेकर मुखर हैं। पार्टी नेताओं के सनातन धर्म का विरोध करने पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।पार्टी को इससे नुकसान होने की भी हिदायत दी थी। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हार को भी उन्होंने सनातन के विरोध का ही कारण बताया था।कांग्रेस पर साधा निशानाउनका साफ कहना था कि पार्टी में कुछ नेता वामपंथी विचारधारा के हैं, जो कांग्रेस को बर्बाद कर रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण पत्र ठुकराने को भी पार्टी नेताओं की आलोचना की थी। उनका कहना था कि गांधी परिवार को रामलला के दर्शन करने जाना चाहिए। भगवान सबके हैं। मंदिर के निर्माण का श्रेय भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया था।उन्होंने साफ कहा, मोदी जी की वजह से मंदिर का निर्माण संभव हुआ है। आचार्य ने तीन दिन पहले राहुल गांधी के मिलने का समय नहीं देने की बात भी कही थी।19 फरवरी को आचार्य भाजपा में शामिलबोले-प्रधानमंत्री से तीन-चार दिन में मिलने का समय मिल गया। लेकिन, राहुल गांधी से महीनों बाद भी मिलना संभव नहीं हो पा रहा है। आचार्य संभल में 19 फरवरी को श्रीकल्कि धाम का शिलान्यास करने जा रहे हैं।इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया है। 12 फरवरी को सीएम तैयारियों की समीक्षा करने भी आ रहे हैं। माना जा रहा है कि 19 फरवरी को ही आचार्य भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं।छात्र जीवन से शुरू किया था कांग्रेस का सफरआचार्य प्रमोद कृष्णम ने छात्र जीवन से ही कांग्रेस की राजनीति शुरू की थी। विभिन्न पदों पर रहने के अलावा उत्तर प्रदेश में कई बार पार्टी के महासचिव बने। कांग्रेस की पालिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य रहे। 2018 में पार्टी की तरफ से राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं पंजाब के आम चुनाव में स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी मिली। 2014 में संभल संसदीय सीट और 2019 में लखनऊ से पार्टी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े।

February 10, 2024 21:39 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */