MP NEWS: पटवारी का कमाल, 10 हजार रुपये नहीं मिला तो सरकारी रिकॉर्ड में किसान को कर दिया गया मृत

रीवा। मनरेगा कार्यों की सोशल आडिट करने ग्राम पंचायत टिकुरी 32 पहुंची टीम के सामने पेश हुए एक किसान ने गोहार लगाते हुए कहा कि साहब, हम मुर्दा नहीं बल्कि जिंदा है। पटवारी कमलाकांत ने कम्प्यूटर में मृत दर्ज करा दिया है। ऑनलाइन शिकायत करने के पश्चात भी समस्या का निराकरण नहीं हो सका है।“सीएम पानीले वायरल वीडियो में किसान काशी प्रसाद का सीधा आक्षेप तत्कालीन पटवारी कमलाकांत पर है। आरोप है कि जमीन नापजोख के लिये पटवारी द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की गई थी जो नहीं दिये गये लिहाजा पटवारी ने शासन के ऑनलाइन रिकॉर्ड में उसे मृत दर्ज करा दिया। किसान काशी प्रसाद का यह भी आरोप व शिकायत है कि उसने वर्ष 2022 से अब तक में सीएम हेल्पलाइन में कई बार शिकायत दर्ज कराई है किन्तु आज तक उसका निराकरण नहीं हो सका है। यह मामला शासन की व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है। कारण कि सीएम हेल्पलाइन का उद्देश्य यही है कि किसी भी समस्या का यथोचित निराकरण किया जाय। मगर किसान काशी प्रसाद के मामले में सीएम हेल्पलाइन भी हेल्पलेस साबित हो रही है? उसके अलावा भारत विकसित संकल्प यात्रा में पूरा सरकारी तंत्र इसलिए उतारा गया था कि जनता की समस्या को सुना जाय और उसको निराकृत किया जाय। शासन की योजनाओं पर संकल्प यात्रा का विशेष फोकस था। बावजूद उसके भी काशी प्रसाद कुशवाहा की समस्या जस की तस है। अभी तक कम्प्यूटर में काशी प्रसाद डेड ही हैं।”रीवा जिले के लिये यह कोई नई बात नहीं है। यहां कभी भूतों के नाम पर मजदूरी का भुगतान कर दिया जाता है तो कभी स्वर्ग सिधार चुके लोकसेवक की ड्यूटी लगा दी जाती है। तथा मृत कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित कर दी जाती है।जनपद गंगेव की ग्राम पंचायत टिकुरी-32 का एक कमाल का मामला आलोक में आया है। विगत दिनों मनरेगा की सोशल आडिट करने ग्राम पंचायत टिकुरी-32 पहुंची टीम के समक्ष यह मानकर कि उसकी बात शासन-प्रशासन के कानों तक पहुंचेगी, हाजिर होकर किसान काशी प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि वह जिंदा है फिर भी उसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है।योजना के आरंभ काल से लगातार सम्मान निधि की 5 किश्त प्राप्त कर चुके काशी प्रसाद कुशवाहा का आरोप है कि हल्का पटवारी द्वारा जानबूझकर उसे कम्प्यूटर से मृत दर्ज करा दिया गया है जिसके कारण उसे सम्मान निधि का लाभ मिलना बंद हो गया है। इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। सामाजिक अंकेक्षण टीम के सामने अपनी वेदना को सुनाते हुये किसान काशी प्रसाद कुशवाहा तनय लल्लू प्रसाद कुशवाहा 46 वर्ष निवासी ग्राम टिकुरी-32 द्वारा बताया गया कि वर्ष 2018 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत हुई थी तब से उसे सम्मान निधि के रूप में 2-2 हजार रुपये की कुल 5 किश्तों को भुगतान प्राप्त हुआ किन्तु उसके बाद किसान सम्मान निधि मिलना बंद है।उसे न पीएम और न ही सीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। काशी प्रसाद के मुताबिक जब उन्होंने ऑनलाइन कम्प्यूटर से जानकारी निकलवाई तो पता चला कि वर्ष 2020 में ही उनको मृत घोषित कर दिया गया है। जाहिर है जो शासकीय रिकॉर्ड में मुर्दा हो गया है उसे किसी भी योजना का लाभ कैसे मिलेगा? तब से गरीब किसान काशी प्रसाद खुद को जिंदा सिद्ध करने में लगा हुआ है, ताकि उसे पुनः किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सके। मगर अफसोस है कि शासन-प्रशासन की निगाह में काशी प्रसाद अपने को सालों बाद भी जिंदा साबित नहीं कर पाया है। अभी न जाने उसे और कितने दिनों तक यूं ही भटकना पड़े? उसका कहना है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा दौरान क्षेत्र में आये तहसीलदार को पूरा प्रकरण बताया गया था। उन्हें कम्प्यूटर से निकाले गये मृत दर्ज होने का अभिलेख भी दिखाया गया था। तहसीलदार ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया था। किन्तु अभी तक नतीजा शून्य है।

February 17, 2024 03:25 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: लालू बोले- नीतीश के लिए दरवाजे खुले; पुतिन के विरोधी नवलनी की जेल में मौत; पेटीएम को मिली 15 दिन की मोहलत

ISRO के INSAT-3D सैटेलाइट की लॉन्चिंग होगी। यह मौसम की सटीक जानकारी देगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. नेशनल: राहुल बोले-राम मंदिर में अरबपतियों के लिए बिछी कालीन: कहा-देश में नफरत और हिंसा फैल रही; चंदौली में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री (पढ़ें पूरी खबर)4. भास्कर एक्सप्लेनर- क्या है फसलों पर MSP की गारंटी: जिसके लिए अड़े किसान; सरकार को इसे देने में दिक्कत क्या है2. स्पॉटलाइट- भारत की चीन को चुनौती: पीएम मोदी के दुबई दौरे से टेंशन में ड्रैगन, भारत को क्या फायदा होगा6. दिब्येंदु भट्टाचार्य बोले- निगेटिव रोल करने पर धमकी मिली: रंगभेद के कारण लीड रोल नहीं मिला, मां की मौत के दिन भी शूटिंग की7.

February 17, 2024 03:11 UTC


REWA NEWS: बैजू धर्मशाला से 8 मार्च को निकलेगी भगवान भोलेनाथ की बारात

REWA NEWS: महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ की भव्य बरात व्यंकट रोड़ रीवा स्थित बैजू धर्मशाला के प्रांगण से 08 मार्च 2024 (शुक्रवार) को प्रातःकाल 9 बजे निकाली जावेगी।भोलेनाथ की बरात बैजू धर्मशाला से प्रारंभ होकर खन्ना चौराहा, व्यंकट रोड़, स्टेच्यू चौराहा, सांई मंदिर, चक्रधर सिटी, रसिया मोहल्ला, शिल्पी प्लाजा बी-ब्लाक से होते हुए स्वागत भवन, प्रकाश चौराहा, स्टेच्यू चौराहा, सिन्धी चौराहा, फोर्ट रोड़ होते हुए एसके स्कूल के पास से मुड़कर श्रमकल्याण केन्द्र के पास स्थित पचमठा आश्रम पहुँचेगी जहां शिव पार्वती का विवाह विधि विधान के साथ सम्पन्न होगा।इस अवसर पर पचमठा आश्रम में दोपहर 01 बजे से सांयकाल 5 तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विशाल भण्डारा का आयोजन किया जावेगा। साथ ही 4 मार्च 2024 को बैजूधर्मशाला में सांयकाल 4 बजे से 7 बजे तक महिलाओं द्वारा हल्दी मेंहदी का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।उक्त कार्यक्रम के भव्यता प्रदान करने के लिए शिवबरात आयोजन एवं जनकल्याण समिति की बैठक 15 फरवरी 2024 को व्यंकट रोड रीवा स्थित रीवा मार्केट में सांयकाल 7 बजे पंचमठ आश्रम के प्रमुख विजयशंकर ब्रह्मचारी के मुख्य आतिथ्य में तथा समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में प्रजापिता बह्माकुमारी आश्रम के बीके प्रकाश, गायत्री परिवार के ऋषिकेश तिवारी, श्रीमती सुधा तिवारी, जयमहाकाल सेवा संघ के देवेन्द्र द्विवेदी, विनय तिवारी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एड. सुनील अग्रवाल, इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता, पुरवार समाज के अध्यक्ष रमाकांत पुरवार, हलवाई समाज के अध्यक्ष जगमोहन हलवाई, विश्वकर्मा विकास परिषद के पुरूषोत्तम विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, अविष्कार फाउण्डेशन के राजेश कुमार शर्मा, अंशुमान गुप्ता, नामदेव समाज के एड. मनोज नामदेव, एड. राजेन्द्र नामदेव, राजेश नामदेव, युवा एकता कल्याण मंच के राज राखन पटेल, शिव बरात आयोजन समिति के कमलेश अग्रवाल, हरभगवान सिंह, राजेन्द्र निगम, सुशील वर्मा, सुरेश विश्नोई, संजय श्रीवास्तव, सुमित गुप्ता सहित बहुत से शिवभक्तगण उपस्थित रहें।

February 17, 2024 02:03 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */