REWA NEWS: महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ की भव्य बरात व्यंकट रोड़ रीवा स्थित बैजू धर्मशाला के प्रांगण से 08 मार्च 2024 (शुक्रवार) को प्रातःकाल 9 बजे निकाली जावेगी।भोलेनाथ की बरात बैजू धर्मशाला से प्रारंभ होकर खन्ना चौराहा, व्यंकट रोड़, स्टेच्यू चौराहा, सांई मंदिर, चक्रधर सिटी, रसिया मोहल्ला, शिल्पी प्लाजा बी-ब्लाक से होते हुए स्वागत भवन, प्रकाश चौराहा, स्टेच्यू चौराहा, सिन्धी चौराहा, फोर्ट रोड़ होते हुए एसके स्कूल के पास से मुड़कर श्रमकल्याण केन्द्र के पास स्थित पचमठा आश्रम पहुँचेगी जहां शिव पार्वती का विवाह विधि विधान के साथ सम्पन्न होगा।इस अवसर पर पचमठा आश्रम में दोपहर 01 बजे से सांयकाल 5 तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विशाल भण्डारा का आयोजन किया जावेगा। साथ ही 4 मार्च 2024 को बैजूधर्मशाला में सांयकाल 4 बजे से 7 बजे तक महिलाओं द्वारा हल्दी मेंहदी का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।उक्त कार्यक्रम के भव्यता प्रदान करने के लिए शिवबरात आयोजन एवं जनकल्याण समिति की बैठक 15 फरवरी 2024 को व्यंकट रोड रीवा स्थित रीवा मार्केट में सांयकाल 7 बजे पंचमठ आश्रम के प्रमुख विजयशंकर ब्रह्मचारी के मुख्य आतिथ्य में तथा समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में प्रजापिता बह्माकुमारी आश्रम के बीके प्रकाश, गायत्री परिवार के ऋषिकेश तिवारी, श्रीमती सुधा तिवारी, जयमहाकाल सेवा संघ के देवेन्द्र द्विवेदी, विनय तिवारी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एड. सुनील अग्रवाल, इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता, पुरवार समाज के अध्यक्ष रमाकांत पुरवार, हलवाई समाज के अध्यक्ष जगमोहन हलवाई, विश्वकर्मा विकास परिषद के पुरूषोत्तम विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, अविष्कार फाउण्डेशन के राजेश कुमार शर्मा, अंशुमान गुप्ता, नामदेव समाज के एड. मनोज नामदेव, एड. राजेन्द्र नामदेव, राजेश नामदेव, युवा एकता कल्याण मंच के राज राखन पटेल, शिव बरात आयोजन समिति के कमलेश अग्रवाल, हरभगवान सिंह, राजेन्द्र निगम, सुशील वर्मा, सुरेश विश्नोई, संजय श्रीवास्तव, सुमित गुप्ता सहित बहुत से शिवभक्तगण उपस्थित रहें।
Source: Dainik Bhaskar February 17, 2024 02:03 UTC