अयोध्या के लोगों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, सीएम योगी ने कर दिया यह बड़ा एलान- होगा यह फायदा

लखनऊ, जागरण संवाददाता। रामनगरी अयोध्या! जनवरी में यहां 500 वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त हुई और श्रीरामलला अपने नव्य-भव्य व दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए। अब 19 से 21 फरवरी के मध्य होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के जरिए योगी सरकार यहां के लगभग 20 हजार से अधिक युवाओं के लिए रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त करेगी।सीएम योगी ने रामनगरी को विकास की नई पहचान दिलाई है, लिहाजा यह निवेशकों को आकर्षित कर रही है। 19 फरवरी को होने वाले जीबीसी में यहां 10155.79 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावित हैं। पर्यटन के क्षेत्र में यहां 3129 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यहां सर्वाधिक तीन हजार करोड़ रुपये के निवेश द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप की तरफ से किए जाने की तैयारी है।जीबीसी 4.0 के तहत प्रस्तावित निवेश व रोजगार सृजनविभाग प्रस्तावित निवेश रोजगार सृजनआवास 3409 करोड़ 535पर्यटन 3129 करोड़ 6396पशुपालन 14 करोड़ 93आयुष 15 करोड़ 100सहकारिता 57.37 करोड़ 100दुग्ध विकास 150 करोड़ 285ऊर्जा के अतिरिक्त स्रोत विभाग 107 करोड़ 50चिकित्सा शिक्षा विभाग 48.15 करोड़ 327एमएसएमई 189 करोड़ 1775वन विभाग 575 करोड़ 675उच्च शिक्षा विभाग 505 करोड़ 630उद्यान विभाग 445 करोड़ 6200आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग 100 करोड़ 500तकनीकी शिक्षा 113 करोड़ 598यूपीसीडा 1230 करोड़ 1320माध्यमिक शिक्षा 70 करोड़ 200अयोध्या में निवेश करने वाले टॉप 10 प्रोजेक्टद हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा 3000 करोड़ 100पक्का लिमिटेड 550 करोड़ 600क्रिसेंडो इंटीरियर्स 500 करोड़ 100महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय 480 करोड़ 480अमृत बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड 250 करोड़ 200भारद्वाज ग्लोबल इंफ्रावेंचर्स प्रा. (ताज ग्रुप होटल) 176.26 करोड़ 100सिबॉन टेक्नोलॉजिस लिमिटेड यूके 175 करोड़ 50श्रीराम कृपा होटल्स प्रा. (मैरियट ग्रुप) 155 करोड़ 150पनास ड्रीम वल्रड एलएलपी 143 करोड़ 178पीईसीएस इंफ्रा प्रा. 107 करोड़ 50

February 17, 2024 12:53 UTC


Raipur: रायपुर से साढ़े चार किलो सोना मुंबई ले जाते कुरियर बाय को पुलिस ने दबोचा, राजस्थान से जुड़े तस्करी के तार

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भाठागांव बस टर्मिनल में शनिवार को सोने के जेवर के साथ एक कुरियर बाय को टिकरापारा थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसके पास दो बैग में करीब साढ़े चार किलो सोने के जेवर बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपित ने रायपुर से ये जेवर बस के जरिए नागपुर से होकर मुंबई ले जाना बताया। जब्त सोने की कीमत ढाई करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला राज्य जीएसटी को सौंप दिया है। जीएसटी के अधिकारी मूलत: राजस्थान निवासी कुरियर बाय भेरूलाल गुर्जर से विस्तृत पूछताछ कर रहे हैं।टिकरापारा पुलिस थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भाठागांव बस टर्मिनल में पुलिस टीम ने पहुंचकर नागपुर जाने के लिए खड़ी रायल ट्रेवल की बस में बैठे यात्रियों की जांच की तो संदिग्ध हालत में बैठे मूलत: राजस्थान के ग्राम जवारिया मेरडा खालसा मेरडा खालसा राजसमंद निवासी भैरू लाल गुर्जर पिता सोहन लाल गुर्जर(24) को पकड़ा। उसके काले रंग के बैग की तलाशी लेने पर दो अलग-अलग कार्टन में साढ़े चार किलो सोने की बिस्किट, जेवर मिले। पूछताछ में उसने ये जेवर जय अंबे लाजिस्टिक कोरियर रायपुर से नागपुर के रास्ते से मुंबई ले जाना बताया। पुलिस ने मामला वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है।

February 17, 2024 12:28 UTC


Weather Update: फिर करवट बदलेगा मौसम, आज कई राज्यों में बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्टजम्मू कश्मीर और लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में 18 और 19 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. जबकि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 19-21 फरवरी तक अलग-अलग स्थानों भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. यहां होगी झमाझम बारिशबता दें कि शुक्रवार को जारी आईएमडी बुलेटिन के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले सप्ताह उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होने की संभावना है. आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, आज बिहार-झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर भी बारिश होने के आसार हैं.

February 17, 2024 11:29 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */