रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भाठागांव बस टर्मिनल में शनिवार को सोने के जेवर के साथ एक कुरियर बाय को टिकरापारा थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसके पास दो बैग में करीब साढ़े चार किलो सोने के जेवर बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपित ने रायपुर से ये जेवर बस के जरिए नागपुर से होकर मुंबई ले जाना बताया। जब्त सोने की कीमत ढाई करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला राज्य जीएसटी को सौंप दिया है। जीएसटी के अधिकारी मूलत: राजस्थान निवासी कुरियर बाय भेरूलाल गुर्जर से विस्तृत पूछताछ कर रहे हैं।टिकरापारा पुलिस थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भाठागांव बस टर्मिनल में पुलिस टीम ने पहुंचकर नागपुर जाने के लिए खड़ी रायल ट्रेवल की बस में बैठे यात्रियों की जांच की तो संदिग्ध हालत में बैठे मूलत: राजस्थान के ग्राम जवारिया मेरडा खालसा मेरडा खालसा राजसमंद निवासी भैरू लाल गुर्जर पिता सोहन लाल गुर्जर(24) को पकड़ा। उसके काले रंग के बैग की तलाशी लेने पर दो अलग-अलग कार्टन में साढ़े चार किलो सोने की बिस्किट, जेवर मिले। पूछताछ में उसने ये जेवर जय अंबे लाजिस्टिक कोरियर रायपुर से नागपुर के रास्ते से मुंबई ले जाना बताया। पुलिस ने मामला वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है।
Source: Dainik Jagran February 17, 2024 12:28 UTC