पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्टजम्मू कश्मीर और लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में 18 और 19 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. जबकि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 19-21 फरवरी तक अलग-अलग स्थानों भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. यहां होगी झमाझम बारिशबता दें कि शुक्रवार को जारी आईएमडी बुलेटिन के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले सप्ताह उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होने की संभावना है. आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, आज बिहार-झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर भी बारिश होने के आसार हैं.
Source: Dainik Jagran February 17, 2024 11:29 UTC