Dhar News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुड़ी झूठी खबर का स्टेटस लगाने वाले आरोपित को जेल भेजा

Dhar News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुड़ी झूठी खबर का स्टेटस लगाने वाले आरोपित को जेल भेजाDhar News: पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित राहुल को गिरफ्तार किया। कुक्षी न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।राहुल पुत्र छगनसिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार।Dhar News: नईदुनिया न्यूज, डही, धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झाबुआ दौरे के दौरान एक युवक ने वाट्सएप के स्टेटस पर उनकी फोटो पर माला डालते हुए लिखा पीएम हमारे बीच नहीं रहे। इस पर उक्त युवक की शिकायत की गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर कुक्षी न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।पुलिस के अनुसार डही क्षेत्र के काटाबारी गाजगोटा निवासी 23 वर्षीय राहुल पुत्र छगनसिंह ने वाट्सएप स्टेटस पर प्रधानमंत्री के चित्र पर माला लगाकर लिखा बहुत दुख की बात है कल रात 12:30 बजे पीएम हमारे बीच नहीं रहे।आई मिस यू। इस पर एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित राहुल को गिरफ्तार किया। कुक्षी न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

February 13, 2024 19:03 UTC


MP News: छत्तीसगढ़ और मप्र की सहमति की अनिवार्यता हो खत्म, ऊर्जा मंत्री तोमर बोले- सकारात्मक निर्णय लेंगे

भोपाल (राज्य ब्यूरो)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि विद्युत मंडल पेंशनर्स की समस्याओं पर विचार कर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही। तोमर ने कहा कि दिए गए ज्ञापन के एक-एक बिंदु पर चर्चा कर यथोचित निर्णय लिया जाएगा।पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि महंगाई राहत के लिए छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सहमति की अनिवार्यता को खत्म किया जाए। तीस जून को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी जाए। एक तारीख को पेंशन मिलना सुनिश्चित किया जाए। हर तीन माह में विद्युत वितरण कंपनियों के एमडी के साथ पेंशनर की बैठक आयोजित की जाए। स्वास्थ समूह बीमा योजना लागू की जाए। बैठक में सचिव ऊर्जा रघुराज राजेंद्र एवं पेंशन एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

February 13, 2024 16:59 UTC


Honda Activa Electric Scooter: 1 घंटे के चार्ज में 200 KM चलता है यह स्कूटर, जानें इसके फीचर्स, कीमत और रेंज

ऐसे में होंडा का सबसे ज़्यादा बिकने वाला एक्टिवा स्कूटर में कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर में पेश किया हैं, जो 1 घंटे के चार्ज में 200 KM की रेंज देता है. Electric Scooter Activa: इलेक्ट्रिक वाहन की दुनिया में होंडा कंपनी के एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी के साथ अपनी पहचान बना रहे हैं. बता दें कि होंडा के यह इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा एक्टिवा है, जिसकी कीमत 80 हजार रुपये से भी अधिक है. इस बात की काफी संभावना है कि एक्टिवा ब्रांड को बरकरार रखा जाएगा ताकि इसकी लोकप्रियता को ऊंचाई तक ले जाया जा सके. इकोनॉमी मोड में चलने पर Honda Activa Activa Electric Scooter की रेंज न्यूनतम 100 KM और अधिकतम 200 KM तक जाने की उम्मीद है.

February 13, 2024 16:08 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */