आचार्य विद्यासागर का अंतिम प्रवचन, VIDEO: कहा-जो पुण्य अर्जित किए प्रभु चरणों में विसर्जित, कोई इच्छा नहीं; चंद्रगिरी तीर्थ में दर्शन को रखा गया अस्थि-कलश - Chhattisgarh News

Hindi NewsLocalChhattisgarhVidyasagar Ji Maharaj Last Pravachan VIDEO | Acharya Vidyasagar Ji Samadhiआचार्य विद्यासागर का अंतिम प्रवचन, VIDEO: कहा-जो पुण्य अर्जित किए प्रभु चरणों में विसर्जित, कोई इच्छा नहीं; चंद्रगिरी तीर्थ में दर्शन को रखा गया अस्थि-कलशडोंगरगढ़/राजनांदगांव 2 दिन पहले लेखक: संदीप उपाध्यायकॉपी लिंकआचार्य विद्यासागर जी महाराज 17 फरवरी को रात 2:35 बजे महा समाधि में लीन हो गए। इनके अंतिम प्रवचन का वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने प्रभु और अपने गुरू को याद किया है। वहीं उनकी अस्थियों के संकलन के बाद कलश को समाधि कक्ष में रखा गया है।आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने अपने आखिरी प्रवचन में

February 21, 2024 15:46 UTC


रास्ते को लेकर राजस्थान और हरियाणा पुलिस भिड़ी, VIDEO: ASI ने कुर्सियों को लात मारी; नेशनल हाईवे पर भरा है 4 फीट पानी - Bhiwadi News

Hindi NewsLocalRajasthanAlwarBhiwadiBhiwadi Bypass Route Diversion Controversy; Rajasthab Vs Haryana Police | Videoरास्ते को लेकर राजस्थान और हरियाणा पुलिस भिड़ी, VIDEO: ASI ने कुर्सियों को लात मारी; नेशनल हाईवे पर भरा है 4 फीट पानीभिवाड़ी 1 दिन पहलेकॉपी लिंकभिवाड़ी बाइपास पर 8 महीने से चली आ रही जल भराव की समस्या और रास्ते को लेकर राजस्थान और हरियाणा के पुलिसकर्मी आमने-सामने हो गए। इस दौरान हरियाणा पुलिस के ASI ने सीमा पर लगे बैरिकेड्स हटा दिए। यहां तक कि गुस्से में वहां रखी कुर्सियों को लात मार दी।मामला बुधवार दोपहर 12:30 बजे का है। नेशनल हाईवे-919

February 21, 2024 11:59 UTC


दुनिया की 5 ऐसी जगह जहां बिना सूरज महीनों अंधेरे में दिन गुजारते हैं लोग, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हमारी धरती पर अजीबोगरीब भौगोलिक चीजें होती रहती हैं, जिनमें सूर्य का उदय होना और उसका अस्त होना भी शामिल है। दुनियाभर में सूर्योदय और सूर्यास्त का यह समय जगहों के मुताबिक अलग-अलग होता है। जहां कुछ जगहों पर सूर्य कभी अस्त ही नहीं होता है, तो वहीं कुछ जगहों पर कई महीने तक सूर्य उदय ही नहीं होता और इसलिए यहां बस रात रहती है।अंटार्टिका ऐसे ही एक जगह है, जहां साल में बस दो ही मौसम गर्मी और सर्दी होते हैं, जिनमें 6 महीने गर्मी और 6 महीने सर्दी रहती है। यहां सर्दियों के 6 महीने सूर्य नहीं निकलता है, मतलब सर्दियों के 6 महीने यहां दिन होता ही नहीं है। ऐसे ही कुछ अन्य जगहें भी हैं, जहां सर्दियों में सूरज की रोशनी देखने को ही नहीं मिलती। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में-स्वालबार्ड, नॉर्वेस्वालबार्ड नार्वे में द्वीपसमूह हैं, जहां एक पोलर नाइट का अनुभव होता है, जो वर्ष में कई हफ्तों तक चलती है। यहां अक्टूबर के अंत में सूरज डूब जाता है और फरवरी तक फिर उगता नहीं है।बोरो, अलास्का, यूएसएदुनिया के सबसे उत्तरी शहरों में से एक के रूप में, अलास्का में सर्दियों के दौरान लंबे समय तक अंधेरा रहता है। यहां लोगों को सूरज की रोशनी लंबे समय तक देखने नहीं मिलती।मुरमांस्का, रूसआर्कटिक सर्कल के ऊपर स्थित रूसी शहर मुरमांस्का में सर्दियों में लगभग 40 दिनों तक ध्रुवीय रात का अनुभव होता है यानी 40 दिनों तक यहां सूरज की रोशनी नहीं पड़ती।लैपलैंड, फिनलैंडफिनलैंड के सबसे उत्तरी भाग में, जैसे लैपलैंड में, सर्दी के चरम दिनों के दौरान सूरज कई हफ्तों तक हॉराइजन से ऊपर नहीं उठता, जिससे हर तरफ सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा होता है।नूनावुत, कनाडानुवानुत,लगभग दो महीने तक 24 घंटे सूरज की रोशनी रहती है, जबकि सर्दियों के दौरान इस जगह पर लगभग 30 दिनों तक लगातार अंधेरा रहता है।Picture Courtesy: Freepik

February 21, 2024 11:57 UTC


Indore News: किसानों ने किया हंगामा, कलेक्टोरेट जाने से रोका, चपरासी को ज्ञापन देने पर अड़े नाराज किसान

इंदौर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पश्चिम रिंग रोड के निर्माण के लिए किसानों की उपजाऊ जमीन को अधिग्रहित किए जाने के खिलाफ बुधवार को भारतीय किसान संघ ने भी र मोर्चा खोल दिया। संघ के नेतृत्व में किसानों ने 500 ट्रैक्टरों के साथ लक्ष्मीबाई अनाज मंडी से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकालने का ऐलान किया। किसान मंडी में जुट गए लेकिन प्रशासन ने भारी पुलिस बल लगाकर मंडी को ही जेल बना दिया।ट्रैक्टरों को बाहर नहीं निकलने दिया गया। लगभग चार घंटे भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते रहे। कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं आए तो किसानों ने भी नीचे के अधिकारियों को ज्ञापन देने से इनकार कर दिया। एक मार्च से किसानों आंदोलन के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है। शासन ने 140 किमी लंबी रिंग रोड के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। पहले चरण में 64 किमी लंबी पश्चिमी रिंग रोड बनाई जाना है।इसमें कुल 39 गांवों की 650 हेक्टेयर जमीन जो किसानों की है अधिग्रहित की जाना है। बीते कई महीनों से किसान अपनी उपजाऊ जमीन अधिग्रहित करने के खिलाफ अलग-अलग समूहों में आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच भारतीय किसान संघ ने भी भूमि अधिग्रहण का विरोध किया है।किसान कह रहे हैं कि सरकार उपजाऊ जमीन अधिग्रहित कर आने वाले दौर में अन्न संकट की भूमिका बना रही है।उपजाऊ जमीन के बदले गाइडलाइन दर से मुआवजा दिया जा रहा है। किसानों को बाजार भाव से चार गुना मुआवजा दिया जाना चाहिए। बुधवार सुबह 11 बजते-बजते सैकड़ों किसान मंडी में जमा हो गए। इसी बीच प्रशासन ने मंडी के गेट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर बैरिकेडिंग कर दी और गेट बंद कर दिए। किसान संघ के नेता गेट के बाहर सड़क पर धरना देने बैठ गए।नहीं पहुंचे कलेक्टर तो चपरासी को बुलाया करीब साढ़े तीन घंटे तक किसान नेता मंडी के बाहर सड़क पर धरना देते रहे। इस दौरान प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। किसान संघ के नेताओं ने मांग की कि उन्हें कलेक्ट्रेट तक जाने दिया जाए। संघ के प्रांतीय नेता भी धरने में मौजूद थे। किसानों ने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर भूमाफियाओं-कालोनाइजरों को लाभ देने की योजना बना रही है।विकास सड़क बनाने से ही नहीं होता खेती-किसानी रोजगार का जरिया है। किसानों को उजाड़कर माफियाओं को बसाने की तैयारी हो रही है। इस बीच अपर कलेक्टर व एसडीएम मौके पर आए। किसानों से ज्ञापन लेने की बात कही। किसानों ने साफ कह दिया कि कलेक्टर आए तो उन्होंने ही ज्ञापन दिया जाएगा।अधिकारियों ने इनकार कर दिया कि कलेक्टर नहीं आएंगे।इस पर किसान संघ के नेताओं ने कहा कि फिर बेहतर है कि हम मंडी के चपरासी को ही ज्ञापन सौंप दे। उन्होंने मंडी के चपरासी को बाहर भेजने की मांग की। इस बीच कुछ लोग चपरासी को लेने पहुंचे। पुलिस व अधिकारियों ने धमकाते हुए चपरासी को बाहर जाने से रोक दिया। करीब 4 बजे किसान संघ ने धरना खत्म करते हुए ऐलान कर दिया कि एक मार्च से बड़ा आंदोलन शुरू होगा।

February 21, 2024 11:06 UTC


GDA Field Visit: कृषि जागरण टीम ने अलीगढ़ में 'जेंडर स्मार्ट डेमो फार्म' का किया दौरा, कृषि में लैंगिक समावेशन को आगे बढ़ा रही पेप्सिको इंडिया

सोमवार को कृषि जागरण टीम ने अलीगढ़ के बैरमगढ़ी गांव में प्रगतिशील किसान ओमवीर सिंह के जेंडर-स्मार्ट डेमो फार्म का दौरा किया. सोमवार को कृषि जागरण टीम ने अलीगढ़ के बैरमगढ़ी गांव में प्रगतिशील किसान ओमवीर सिंह के जेंडर-स्मार्ट डेमो फार्म का दौरा किया. जेंडर स्मार्ट फार्म एक डेमो फार्म होते हैं जोकि पेप्सिको के जो किसान हैं उनके यहां हम प्रदर्शन करते हैं. इसके अंतर्गत किसानों को बताया जाता है कि आलू की खुदाई कब करनी चाहिए. लैंगिक समानता और टिकाऊ कृषि के प्रति पेप्सिको की प्रतिबद्धता वास्तव में हमारी कृषि यात्रा में बदलाव ला रही है.”

February 21, 2024 10:25 UTC


जिला अधिवक्ता संघ नामांकन दाखिल करने अंतिम दिन आज

रीवा। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर अभ्यर्थियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को शाम 5 बजे तक अधिवक्ता अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 22 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।बता दें जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव को लेकर प्रक्रिया प्रांरभ होगी। इसमें अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, सचिव, ग्रंथपाल, कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सदस्यों को चुनाव किया जाना है। इसके लिए प्रक्रिया प्रांरभ होने के बाद दोपहर से जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ कार्यालय में नामांकन दाखिल करने अधिवक्ताओं की भीड़ रही।वहीं कई अधिवक्ताओं ने मंगलवार नामांकन ले लिया है लेकिन अभी जमा नहीं है। माना जा रहा है बुधवार को सभी नामांकन दाखिल कर देगें। इसके पहले 19 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया।पहले दिन चार ने दाखिल किया नामांकनजिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के लिए चार लोगों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय, अशोक शुक्ला, गिरीश कुमार द्विवेदी,ऋतुराज सिंह शामिल है।वहीं उपाध्यक्ष के लिए 5, सचिव पद सुलभ पांडेय, रवीन्द्र सोहगौरा, दीपेश सिंह, रघुवंश प्रताप सिंह, अवनीश सिंह नामांकन दाखिल किया। इसके अतिरिक्त सह सचिव के 8, कोषाध्यक्ष के तीन, ग्रंथपाल सरोज कुशवाहा,राममणि मिश्रा सहित 13 सदस्य ने नामांकन दाखिल किया है।

February 21, 2024 10:00 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */