Kubota NeoStar B2741S 4WD Tractor के 10 जबरदस्त फीचर्स, जो इसे बनाते हैं मार्केट में सबसे अलग

यह ट्रैक्टर किफायती होने के साथ कई ऐसे फीचर्स में आता है, जो इसे ट्रैक्टर को इंडस्ट्री में सबसे अलग पहचान दिलाते हैं. कंपनी के ट्रैक्टर कई एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं, जो खेती और व्यावसायिक कार्यों को आसान बनाते है. कुबोटा बी सीरीज में आने वाले ट्रैक्टर कई ऐसे फीचर्स के साथ आते हैं, जो खेतीबाड़ी के कामों को अधिक आराम के साथ पूरा करने में मदद करते हैं. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Kubota NeoStar B2741S 4WD Tractor के उन 10 फीचर्स के बारे में जानें जिन्होंने इसे बनाया है सभी के लिए दीवाना. इसका एक अतिरिक्त लाभ भी है कि खेती की गहराई को समायोजित करना की आवश्यकता नहीं होती है, जिससे संचालन और भी आसान हो जाता है.

February 17, 2024 18:06 UTC


Health News : ठंड अभी गई नहीं, बदलते मौसम में सेहत का रखें विशेष ध्यान

Health News : ठंड अभी गई नहीं, बदलते मौसम में सेहत का रखें विशेष ध्यानHealth News : जबलपुर के एमडी मेडिसिन डा. जी एस संधु बोले- मौसम का आनंद हर कोई लेना चाहता है, लेकिन सर्द हवाओं के कारण कई बार इसका खामियाजा सेहत को भुगतना पड़ता है।HighLights सुबह आठ से 10 बजे के बीच धूप विटामिन-डी प्रदान करता है। सर्दी में जहां नियमित खानपान के साथ व्यायाम भी जरूरी है। कम से कम चार लीटर पानी दिनभर में पीना चाहिए।Health News : सर्दियों का मौसम अपने साथ सेहत से जुड़ी कई समस्याएं भी लेकर आता है। मौसम का आनंद हर कोई लेना चाहता है, लेकिन सर्द हवाओं के कारण कई बार इसका खामियाजा सेहत को भुगतना पड़ता है। सेहतमंद रहने के लिए इस मौसम में खानपान के प्रति विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। सर्दी में जहां नियमित खानपान के साथ व्यायाम भी जरूरी है।कम से कम चार लीटर पानी दिनभर में पीना चाहिएशरीर काे स्‍वास्‍थ्‍य रखने के लिए गर्म कपड़ों की भी जरूरत पड़ती है। घर से बाहर निकलते ही इस मौसम में अपने पैर, सिर और कानों को अच्छी तरह से ढक कर रखें। सर्दी में प्यास कम लगती है और अधिकांश लोग कम पानी पीते हैं। शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के लिए कम से कम चार लीटर पानी दिनभर में पीना चाहिए।सुबह आठ से 10 बजे के बीच धूप विटामिन-डी प्रदान करता है सर्दियों के मौसम में धूप के दर्शन कम ही होते हैं, लेकिन इन दिनों सुबह की धूप आपके लिए बेहद लाभकारी है। जब भी धूप दिखे, इस गुनगुनी धूप का जरूर लाभ लें। विशेषज्ञों की मानें तो सुबह आठ से 10 बजे के बीच धूप में रहना शरीर को विटामिन-डी प्रदान करता है।

February 17, 2024 13:56 UTC


PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना से जुड़ा आया बड़ा अपडेट, इस दिन आ सकती है 16वीं किस्त!

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने 15 नवंबर 2023 को भारत के करोड़ों किसानों के खाते में 15वीं किस्त जारी की थी, लेकिन अब 16वीं किस्त आनी बाकी है. इसी बीच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर एक अपडेट सामने आया है. PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना भारत सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना में से एक है, जिससे किसानों को इनकम होती है. ये भी पढ़ें : बागवानी महोत्सव का भव्य आगाज, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटनपीएम किसान योजना के लिए e-kycप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के महेंद्रगढ़ जिला नोडल अधिकारी डॉ. रविंद्र यादव ने बताया मीडिया को बताया कि, एक लाख दो हजार पांच सौ किसान इस योजना के पात्र है, जिनमें से 93,791 किसानों की e-Kyc करवाली है बाकि के 8,709 किसानों की ई केवाइसी की प्रक्रिया पैंडिंग पर है.

February 17, 2024 13:15 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */