चाय दुकान से कैश-सिगरेट ले उड़ा चोर, VIDEO: कांकेर में चाचा-भतीजे की 2 दुकानों में चोरी, थाने से महज 100 मीटर दूरी पर वारदात - Kanker News

Hindi NewsLocalChhattisgarhKankerThief Takes Away Cash And Cigarettes From Tea Shop, VIDEOचाय दुकान से कैश-सिगरेट ले उड़ा चोर, VIDEO: कांकेर में चाचा-भतीजे की 2 दुकानों में चोरी, थाने से महज 100 मीटर दूरी पर वारदातकांकेर 1 दिन पहलेकॉपी लिंककांकेर में चाचा-भतीजे की 2 दुकानों में चोरी।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पुराने बस स्टैंड में एक चोर ने चाचा-भतीजे की 2 चाय दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उसने दुकान में रखी करीब 5 हजार नगदी और सिगरेट की पैकेट चोरी कर ली। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।बताया जा रहा है कि, यह घटना कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की

February 21, 2024 09:12 UTC


बजाज हिन्दुस्थान शुगर और एवरएनवायरो ने कंप्रेस्ड बायोगैस का उत्पादन करने के लिए हाथ मिलाया

बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड (बजाज शुगर) और एवरएनवायरो प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में सीबीजी (कंप्रेस्ड बायोगैस) संयंत्र स्थापित करने के लिए हाथ मिलाया है. बजाज शुगर की चीनी मिलों से प्रेस-मड की निरंतर आपूर्ति से हमारे संयंत्रों की सीबीजी उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. यह समझौता राजस्व मॉडल के हिस्से के रूप में बजाज के पोर्टफोलियो में (इथेनॉल के अलावा) एक और हरित ईंधन जोड़ता है. बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड के बारे में:बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड बजाज शुगर (www.bajajhindusthan.com) के पास देश में चीनी और इथेनॉल की सबसे बड़ी स्थापित उत्पादन क्षमता है. कंपनी अपशिष्ट प्रबंधन प्रक्रियाओं को अनुकूलित करने और एक स्थायी भविष्य में योगदान करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को नियोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

February 21, 2024 07:25 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */