जिला अधिवक्ता संघ नामांकन दाखिल करने अंतिम दिन आज - News Summed Up

जिला अधिवक्ता संघ नामांकन दाखिल करने अंतिम दिन आज


रीवा। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर अभ्यर्थियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को शाम 5 बजे तक अधिवक्ता अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 22 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।बता दें जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव को लेकर प्रक्रिया प्रांरभ होगी। इसमें अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, सचिव, ग्रंथपाल, कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सदस्यों को चुनाव किया जाना है। इसके लिए प्रक्रिया प्रांरभ होने के बाद दोपहर से जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ कार्यालय में नामांकन दाखिल करने अधिवक्ताओं की भीड़ रही।वहीं कई अधिवक्ताओं ने मंगलवार नामांकन ले लिया है लेकिन अभी जमा नहीं है। माना जा रहा है बुधवार को सभी नामांकन दाखिल कर देगें। इसके पहले 19 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया।पहले दिन चार ने दाखिल किया नामांकनजिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के लिए चार लोगों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय, अशोक शुक्ला, गिरीश कुमार द्विवेदी,ऋतुराज सिंह शामिल है।वहीं उपाध्यक्ष के लिए 5, सचिव पद सुलभ पांडेय, रवीन्द्र सोहगौरा, दीपेश सिंह, रघुवंश प्रताप सिंह, अवनीश सिंह नामांकन दाखिल किया। इसके अतिरिक्त सह सचिव के 8, कोषाध्यक्ष के तीन, ग्रंथपाल सरोज कुशवाहा,राममणि मिश्रा सहित 13 सदस्य ने नामांकन दाखिल किया है।


Source: Dainik Bhaskar February 21, 2024 10:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...