Boring Relationship Signs: महिलाओं के इन बिहेवियर से पहचानें कि रिलेशनशिप में बोरियत ने ले ली है जगह

किसी भी रिलेशनशिप को बनाने और उसे बरकरार रखने की चाभी है कम्युनिकेशन। अगर पार्टनर को रिलेशनशिप में बोरियत का एहसास होने लगा है, तो इसका अंदाजा आप उसके कम्युनिकेशन से आसानी से लगा सकते हैं। मतलब अब वो पहले जितनी बातचीत आपसे नहीं करेगा, न ही अपनी चीजें आपसे शेयर करेगा।लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Boring Relationship Signs: रिलेशनशिप में एक वक्त बाद बोरियत आना कॉमन प्रॉब्लम है और ऐसा नहीं है ये प्रॉब्लम सिर्फ अरेंज मैरिज में ही देखने को मिलती है। लव मैरिज में भी कपल्स के बीच एक वक्त बाद प्यार और इंटीमेसी की कमी दिखाई देने लगती है। कई बार कपल्स इस पर ध्यान नहीं देते और धीरे-धीरे ये छोटी प्रॉब्लम इतनी बड़ी हो जाती है कि इसे संभालना मुश्किल हो जाता है। हालांकि रिलेशनशिप में बोरियत का एहसास पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को होता है, जिसे आप उनके बिहेवियर से आसानी से नोटिस कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में।दोस्तों-रिश्तेदारों को ज्यादा वक्त देनाअगर आपका पार्टनर आपके साथ वक्त गुजारने की जगह दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ वक्त बिताना पसंद कर रहा है, तो ये क्लियर साइन है कि रिलेशनशिप में बोरियत ने बना ली है जगह।ये भी पढ़ेंः- टूटते हुए रिश्ते को बचाने में बस इतनी सी कोशिश साबित हो सकती है मददगारउत्साह की कमीअगर आपका पार्टनर आपके साथ वक्त बिताने को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड नजर नहीं आता, तो ये भी एक इशारा है रिलेशनशिप में आ रही बोरियत का।आपकी बातों पर ध्यान न देनावो आपके साथ बैठा तो है, लेकिन आप क्या कह रहे हैं, क्या कर रहे हैं उस पर पार्टनर का फोकस ही नहीं या फिर किसी दूसरे बेमतलब के काम में खुद को इंगेज रखने की कोशिश करना, जिससे आपके साथ कम्युनिकेशन से बचा जा सके।इंटीमेसी में कमीये सबसे कॉमन साइन है रिलेशनशिप में आ चुकी बोरियत की। पार्टनर इंटीमेसी के पल को अवॉयड करने की कोशिश करता है या फिर इंटीमेसी के दौरान पार्टिसिपेट नहीं करता।बहस का कोई मौका न छोड़नाबातचीत करने से बचना, लेकिन बहस का कोई मौका मिस नहीं करना, ये भी संकेत है कि आपका रिलेशनशिप हो चुका है बोरिंग।प्रियोरिटी में बदलावपहले जहां रिलेशनशिप उनकी प्रियोरिटी हुआ करता था, वहीं अब वो इसे लेकर बेफ्रिक रहती हैं। जिंदगी और रिश्ते को लेकर उनके हावभाव ही नहीं विचारों में आ रहे बदलाव भी बताते हैं कि वो रिलेशनशिप से हो चुकी हैं पूरी तरह बोर।ये भी पढ़ेंः- Relationship Advice: बिजी कपल्स इन तरीकों से बरकरार रखें एक-दूसरे के लिए अपना प्यार

May 20, 2024 21:13 UTC


डीग में दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, VIDEO: आपसी कहासुनी को लेकर हुआ था झगड़ा, तीन लोग गिरफ्तार - Deeg News

आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने घरों की छतों से एक-दूसरे पर जमकर फायरिंग और पथराव किया। मामला डीग जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव भिलमका का है। घटना की सूचना पर डीएसपी प्रेम बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे।. डीएसपी ने बताया- सुबह 10 बजे सूचना मिली कि भिलमका गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में तीन लोगों कलीम (25), मुस्तफा (19) और जाहुल (24) को गिरफ्तार कर लिया है। झगड़े में जब्बार (33) के हाथ में चोट लगी है।झगड़े में लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव और फायरिंग की।डीएसपी प्रेम बहादुर सिंह ने बताया- 10 दिन पहले बच्चों की बात को लेकर हाजी मजीद और असलम में झगड़ा हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों ने मिलकर राजीनामा कर लिया था। रविवार शाम 7 बजे असलम के बेटे मुस्तफा के साथ हाजी पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी। मुस्तफा घर पहुंचा और घरवालों को मारपीट के बारे में बताया।रात 10 बजे दोनों पक्ष आमने- सामने हो गए। गांव वालों का आरोप है कि रात को दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचे तो फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिले। सोमवार सुबह 10 बजे एक बार दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हो गए। एक-दूसरे पर पथराव-फायरिंग की।

May 20, 2024 19:16 UTC


सांभर के बच्चे से खेलता रहा बाघ: आधे घंटे तक की अठखेलियां, फिर बिना शिकार किए छोड़ गया - Sawai Madhopur News

सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो पार्क के जोन नंबर 2 का है। वीडियो में बाघ मुंह में सांभर के बच्चे को दबाकर घूमता रहा। इस दौरान टाइगर ने सांभर के बच्चे के साथ 30 मिनट तक अठखेलियां की।. दरअसल, पार्क में रविवार शाम की शिफ्ट में पर्यटक सफारी के लिए गए थे। इसी दौरान पर्यटकों को नाल घाटी में बाघिन T-84 और उसके शावकों का दीदार हुआ। तभी बाघिन के शावक ने सांभर के बच्चे पर हमला किया और मुंह में दबा लिया। शावक सांभर के बच्चे को मुंह में दबाए कुछ देर तक घूमता रहा। इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद वन्यजीव प्रेमी जावेद अख्तर ने कैद कर लिया।बाघिन T-84 का शावक सांभर के बच्चे से 30 मिनट तक अठखेलियां करता रहा।बाघिन T-84 की उम्र करीब 10 साल है। बाघिन अब तक 4 बार मां बन चुकी है। बाघिन टी-84 ने चौथी बार में 3 शावकों को करीब 10 माह पहले जन्म दिया था।यह खबरें भी पढ़े...तालाब में बैठे कछुए पर बाघिन का हमला, VIDEO:5 सेकेंड में पानी में जाकर किया शिकार; मुंह में दबोचकर भागी ऐरोहेडरणथंभौर (सवाई माधोपुर) में बाघिन ऐरोहेड (T-84) ने 5 सेकेंड में कछुए का शिकार कर लिया। कछुआ आराम से तालाब के किनारे धूप सेक रहा था। पहले घात लगाकर बैठी बाघिन ने उस पर हमला किया। (यहां पढ़े पूरी खबर)रणथम्भौर में तीन शावकों का जन्म:बाघिन एरोहेड चौथी बार बनी मां, जंगल में निगरानी बढ़ाई गईरणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ गया है। यहां रणथम्भौर की फेमस बाघिन T-84 एरोहेड ने 3 शावकों को जन्म दिया है। इन शावकों और बाघिन का एक वीडियो भी राजस्थान फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने शेयर किया है। (यहां पढ़े पूरी खबर)

May 20, 2024 17:45 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */