किसी भी रिलेशनशिप को बनाने और उसे बरकरार रखने की चाभी है कम्युनिकेशन। अगर पार्टनर को रिलेशनशिप में बोरियत का एहसास होने लगा है, तो इसका अंदाजा आप उसके कम्युनिकेशन से आसानी से लगा सकते हैं। मतलब अब वो पहले जितनी बातचीत आपसे नहीं करेगा, न ही अपनी चीजें आपसे शेयर करेगा।लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Boring Relationship Signs: रिलेशनशिप में एक वक्त बाद बोरियत आना कॉमन प्रॉब्लम है और ऐसा नहीं है ये प्रॉब्लम सिर्फ अरेंज मैरिज में ही देखने को मिलती है। लव मैरिज में भी कपल्स के बीच एक वक्त बाद प्यार और इंटीमेसी की कमी दिखाई देने लगती है। कई बार कपल्स इस पर ध्यान नहीं देते और धीरे-धीरे ये छोटी प्रॉब्लम इतनी बड़ी हो जाती है कि इसे संभालना मुश्किल हो जाता है। हालांकि रिलेशनशिप में बोरियत का एहसास पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को होता है, जिसे आप उनके बिहेवियर से आसानी से नोटिस कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में।दोस्तों-रिश्तेदारों को ज्यादा वक्त देनाअगर आपका पार्टनर आपके साथ वक्त गुजारने की जगह दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ वक्त बिताना पसंद कर रहा है, तो ये क्लियर साइन है कि रिलेशनशिप में बोरियत ने बना ली है जगह।ये भी पढ़ेंः- टूटते हुए रिश्ते को बचाने में बस इतनी सी कोशिश साबित हो सकती है मददगारउत्साह की कमीअगर आपका पार्टनर आपके साथ वक्त बिताने को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड नजर नहीं आता, तो ये भी एक इशारा है रिलेशनशिप में आ रही बोरियत का।आपकी बातों पर ध्यान न देनावो आपके साथ बैठा तो है, लेकिन आप क्या कह रहे हैं, क्या कर रहे हैं उस पर पार्टनर का फोकस ही नहीं या फिर किसी दूसरे बेमतलब के काम में खुद को इंगेज रखने की कोशिश करना, जिससे आपके साथ कम्युनिकेशन से बचा जा सके।इंटीमेसी में कमीये सबसे कॉमन साइन है रिलेशनशिप में आ चुकी बोरियत की। पार्टनर इंटीमेसी के पल को अवॉयड करने की कोशिश करता है या फिर इंटीमेसी के दौरान पार्टिसिपेट नहीं करता।बहस का कोई मौका न छोड़नाबातचीत करने से बचना, लेकिन बहस का कोई मौका मिस नहीं करना, ये भी संकेत है कि आपका रिलेशनशिप हो चुका है बोरिंग।प्रियोरिटी में बदलावपहले जहां रिलेशनशिप उनकी प्रियोरिटी हुआ करता था, वहीं अब वो इसे लेकर बेफ्रिक रहती हैं। जिंदगी और रिश्ते को लेकर उनके हावभाव ही नहीं विचारों में आ रहे बदलाव भी बताते हैं कि वो रिलेशनशिप से हो चुकी हैं पूरी तरह बोर।ये भी पढ़ेंः- Relationship Advice: बिजी कपल्स इन तरीकों से बरकरार रखें एक-दूसरे के लिए अपना प्यार
Source: Dainik Jagran May 20, 2024 21:13 UTC