पेयजल संकट व बिजली कटौती की शिकायत: सीएम का निर्देश- भीषण गर्मी में पेयजल व बिजली की कमी न हो - Jaipur News

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्माप्रदेश में गर्मी के मौसम के बावजूद कई इलाकों में पेयजल संकट व बिजली कटौती की शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सख्ती शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से बात की है।. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आमजन को पीक लोड की स्थिति में भी बिजली कटौती और पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिया है कि गर्मी के मौसम में बिजली व पानी की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित की जाए।सीएम ने आदेश दिए हैं कि दोनों विभागों के अफसर बिना अनुमति हैडक्वार्टर नहीं छोड़ें। सीएम ने मुख्य सचिव सुधांश पंत को भी गर्मी के मौसम में बिजली की समस्याओं के निराकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सतत निगरानी और विभागों के मध्य समन्वय करने को कहा है।गौरतलब है कि प्रदेश के प्रसारण व वितरण सिस्टम के मेंटेनेंस व इम्प्रूवमेंट के नाम पर पिछले पांच महीने में 50 करोड़ से ज्यादा खर्चा किया गया है। लेकिन सिस्टम सुधार काम काम फील्ड में कम और कागजों में ज्यादा रहा। आपातकालीन सेवा बता कर आचार संहिता के बावजूद वर्कऑर्डर व पेमेंट किए गए। लेकिन इसकी टेक्निकल ऑडिट नहीं हुई।इस कारण गर्मी के कारण डिमांड बढ़ते ही बिजली सिस्टम का लोड बढ़ गया। इससे रोजाना दोपहर में और रात के पीक ओवर में फॉल्ट व ट्रिपिंग की वजह से बिजली गुल हो रही है। गाइडलाइन के बावजूद दो घंटे में भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो रहा है। काॅल सेंटर पर बिना सुधार के ही शिकायत बंद कर देते है।पानी न मिलने की शिकायत 0141-2222585 पर करेंसीएम ने निर्देश दिया है कि जनता को राहत देने के लिए हेल्पलाइन नंबरों का प्रसार हो। शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण हो। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कटौती और जल की कमी से संबंधित कोई भी समस्या नहीं हो।अधिकारी मुख्यालय पर ही रहें और बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ें। पेयजल संबंधी समस्या के लिए विभाग के स्टेट कंट्रोल रूम 0141-2222585 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा बिजली समस्याओं के लिए 18001806507 और 0141-2203000 पर कंप्लेन कर सकते हैं।

May 22, 2024 03:59 UTC


Today's Hukamnama : ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ(22-05-2024) ਸੱਚਖੰਡ ਸ੍ਰੀ ਹਰਿਮੰਦਰ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ

Today's Hukamnama : ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ(22-05-2024) ਸੱਚਖੰਡ ਸ੍ਰੀ ਹਰਿਮੰਦਰ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰਸਲੋਕ ॥ ਸੰਤ ਉਧਰਣ ਦਇਆਲੰ ਆਸਰੰ ਗੋਪਾਲ ਕੀਰਤਨਹ ॥ ਨਿਰਮਲੰ ਸੰਤ ਸੰਗੇਣ ਓਟ ਨਾਨਕ ਪਰਮੇਸੁਰਹ ॥੧॥ ਚੰਦਨ ਚੰਦੁ ਨ ਸਰਦ ਰੁਤਿ ਮੂਲਿ ਨ ਮਿਟਈ ਘਾਂਮ ॥ ਸੀਤਲੁ ਥੀਵੈ ਨਾਨਕਾ ਜਪੰਦੜੋ ਹਰਿ ਨਾਮੁ ॥੨॥ ਪਉੜੀ ॥ ਚਰਨ ਕਮਲ ਕੀ ਓਟ ਉਧਰੇ ਸਗਲ ਜਨ ॥ਸਲੋਕ ॥ ਸੰਤ ਉਧਰਣ ਦਇਆਲੰ ਆਸਰੰ ਗੋਪਾਲ ਕੀਰਤਨਹ ॥ ਨਿਰਮਲੰ ਸੰਤ ਸੰਗੇਣ ਓਟ ਨਾਨਕ ਪਰਮੇਸੁਰਹ ॥੧॥ ਚੰਦਨ ਚੰਦੁ ਨ ਸਰਦ ਰੁਤਿ ਮੂਲਿ ਨ ਮਿਟਈ ਘਾਂਮ ॥ ਸੀਤਲੁ ਥੀਵੈ ਨਾਨਕਾ ਜਪੰਦੜੋ ਹਰਿ ਨਾਮੁ ॥੨॥ ਪਉੜੀ ॥ ਚਰਨ ਕਮਲ ਕੀ ਓਟ ਉਧਰੇ ਸਗਲ ਜਨ ॥ ਸੁਣਿ ਪਰਤਾਪੁ ਗੋਵਿੰਦ ਨਿਰਭਉ ਭਏ ਮਨ ॥ ਤੋਟਿ ਨ ਆਵੈ ਮੂਲਿ ਸੰਚਿਆ ਨਾਮੁ ਧਨ ॥ ਸੰਤ ਜਨਾ ਸਿਉ ਸੰਗੁ ਪਾਈਐ ਵਡੈ ਪੁਨ ॥ ਆਠ ਪਹਰ ਹਰਿ ਧਿਆਇ ਹਰਿ ਜਸੁ ਨਿਤ ਸੁਨ ॥੧੭॥ਸਲੋਕ ॥ ਜੋ ਸੰਤ ਜਨ ਗੋਪਾਲ-ਪ੍ਰਭੂ ਦੇ ਕੀਰਤਨ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਜੀਵਨ ਦਾ ਸਹਾਰਾ ਬਣਾ ਲੈਂਦੇ ਹਨ, ਦਿਆਲ ਪ੍ਰਭੂ ਉਹਨਾਂ ਸੰਤਾਂ ਨੂੰ (ਮਾਇਆ ਦੀ ਤਪਸ਼ ਤੋਂ) ਬਚਾ ਲੈਂਦਾ ਹੈ, ਉਹਨਾਂ ਸੰਤਾਂ ਦੀ ਸੰਗਤਿ ਕੀਤਿਆਂ ਪਵਿਤ੍ਰ ਹੋ ਜਾਈਦਾ ਹੈ । ਹੇ ਨਾਨਕ! (ਤੂੰ ਭੀ ਅਜੇਹੇ ਗੁਰਮੁਖਾਂ ਦੀ ਸੰਗਤਿ ਵਿਚ ਰਹਿ ਕੇ) ਪਰਮੇਸਰ ਦਾ ਪੱਲਾ ਫੜ ।੧। ਭਾਵੇਂ ਚੰਦਨ (ਦਾ ਲੇਪ ਕੀਤਾ) ਹੋਵੇ ਚਾਹੇ ਚੰਦ੍ਰਮਾ (ਦੀ ਚਾਨਣੀ) ਹੋਵੇ, ਤੇ ਭਾਵੇਂ ਠੰਢੀ ਰੁੱਤ ਹੋਵੇ—ਇਹਨਾਂ ਦੀ ਰਾਹੀਂ ਮਨ ਦੀ ਤਪਸ਼ ਉੱਕਾ ਹੀ ਮਿਟ ਨਹੀਂ ਸਕਦੀ । ਹੇ ਨਾਨਕ! ਪ੍ਰਭੂ ਦਾ ਨਾਮ ਸਿਮਰਿਆਂ ਹੀ ਮਨੁੱਖ (ਦਾ ਮਨ) ਸ਼ਾਂਤ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ।੨। ਪਉੜੀ ॥ ਪ੍ਰਭੂ ਦੇ ਸੋਹਣੇ ਚਰਨਾਂ ਦਾ ਆਸਰਾ ਲੈ ਕੇ ਸਾਰੇ ਜੀਵ (ਦੁਨੀਆ ਦੀ ਤਪਸ਼ ਤੋਂ) ਬਚ ਜਾਂਦੇ ਹਨ । ਗੋਬਿੰਦ ਦੀ ਵਡਿਆਈ ਸੁਣ ਕੇ (ਬੰਦਗੀ ਵਾਲਿਆਂ ਦੇ) ਮਨ ਨਿਡਰ ਹੋ ਜਾਂਦੇ ਹਨ । ਉਹ ਪ੍ਰਭੂ ਦਾ ਨਾਮ-ਧਨ ਇਕੱਠਾ ਕਰਦੇ ਹਨ ਤੇ ਉਸ ਧਨ ਵਿਚ ਕਦੇ ਘਾਟਾ ਨਹੀਂ ਪੈਂਦਾ । ਅਜੇਹੇ ਗੁਰਮੁਖਾਂ ਦੀ ਸੰਗਤਿ ਬੜੇ ਭਾਗਾਂ ਨਾਲ ਮਿਲਦੀ ਹੈ, ਇਹ ਸੰਤ ਜਨ ਅੱਠੇ ਪਹਿਰ ਪ੍ਰਭੂ ਨੂੰ ਸਿਮਰਦੇ ਹਨ ਤੇ ਸਦਾ ਪ੍ਰਭੂ ਦਾ ਜਸ ਸੁਣਦੇ ਹਨ ।੧੭।सलोक ॥ संत उधरण दइआलं आसरं गोपाल कीरतनह ॥ निरमलं संत संगेण ओट नानक परमेसुरह ॥१॥ चंदन चंदु न सरद रुति मूलि न मिटई घांम ॥ सीतलु थीवै नानका जपंदड़ो हरि नामु ॥२॥ पउड़ी ॥ चरन कमल की ओट उधरे सगल जन ॥ सुणि परतापु गोविंद निरभउ भए मन ॥ तोटि न आवै मूलि संचिआ नामु धन ॥ संत जना सिउ संगु पाईऐ वडै पुन ॥ आठ पहर हरि धिआइ हरि जसु नित सुन ॥१७॥

May 22, 2024 02:32 UTC


Nokia HDM Pulse Pro: 108 मेगापिक्सल कैमरा 33W चार्जर, फीचर्स से भरपूर है नया नोकिया 5G स्मार्टफोन

जल्द ही मार्केट में शानदार स्मार्टफोन के बाहार आने वाले जो की HDM pulse,HDM pulse plus और HDM pulse Pro स्मार्ट फोन के बीच जल्द ही ग्लोबल मार्केट में पेश होने वाला है,जो की यह Nokia ब्रांड के बढ़ते ही मार्केट में HDM का फोन लॉच होने वाला है,जो यह फोन में काफी शानदार और बेहतरीन लुक के साथ यह फोन लॉच हो सकेगा,जाने HDM Lumia फोन के फीचर और अन्य जानकारी के बारे में।HDM Lumia लीक स्पेसिफिकेशनHDM Lumia लीक में हुई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में एमोलेड पैनल के साथ फोन ने 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को नजर आ जाता है वही फोन में परफॉमेंस के बारे में बात की जाए तो इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7s Gen 2 का प्रोसेसर और यह फोन एंड्रॉयड 14 os के साथ यह फोन रन करता है।HDM Lumia कैमरा क्वालिटीHDM Lumia फोन में कैमरा के बारे में बात की जाए तो इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप ऑप्शन के साथ नजर आ जाता है,जो इस फोन में 108 एमपी तक का मेन प्राइमरी कैमरा और 2एमपी का सेकंडरी कैमरा देखने को नजर आ जाता है,और इस फोन के फ्रंट में 32एमपी तक का सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ सकता है।HDM Lumia फोन पॉवरHDM Lumia फोन में पावर के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 4900mAh तक की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 33w का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ सकते है।HDM Lumia कीमतHDM Lumia फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की कीमत के बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट जानकारी अभी साझा नही की जा सकी है।

May 22, 2024 00:27 UTC


सोना पहली बार ₹74 हजार पार: चांदी ने ₹92,873 का ऑल टाइम हाई बनाया, शेयर बाजार का मार्केट-कैप पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर पार

Hindi NewsBusinessBusiness News Update; Paytm Power Grid Q4 Results | Gold Price Todayसोना पहली बार ₹74 हजार पार: चांदी ने ₹92,873 का ऑल टाइम हाई बनाया, शेयर बाजार का मार्केट-कैप पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर पारनई दिल्ली 23 घंटे पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर सोना-चांदी से जुड़ी रही। सोना और चांदी ने ऑल टाइम हाई बनाया। सोना 831 रुपए महंगा होकर 74,214 रुपए का हुआ। चांदी 6,500 रुपए महंगी होकर 92,873 रुपए की हुई। वहीं भारतीय शेयर मार्केट ने पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर (करीब 416 लाख करोड़) का आकड़ा छू लिया।कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर...शेयर बाजार में आज बुधवार (22 मई) को तेजी देखने को मिल सकती है।Paytm और पावर ग्रिड के चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे।औफिस स्पेस सॉल्यूशंस का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा।पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें...1. सोना पहली बार ₹74 हजार के पार: चांदी ने ₹92,444 का ऑल टाइम हाई बनाया, एक ही दिन में 6 हजार रुपए बढ़ी कीमतसोना और चांदी ने 21 मई को ऑल टाइम हाई बनाया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 839 रुपए महंगा होकर 74,222 रुपए का हो गया। वहीं कारोबार बंद होने पर सोना 831 रुपए महंगा होकर 74,214 रुपए का हुआ।चांदी भी आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। ये 6,071 रुपए महंगी होकर 92,444 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। कारोबार बंद होने पर चांदी 6,500 रुपए महंगी होकर 92,873 रुपए की हो गई। इससे पहले सोमवार 20 मई को चांदी 86,373 रुपए पर थी।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...2. शेयर बाजार का मार्केट-कैप पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर पार: 6 महीने से भी कम समय में 1 ट्रिलियन डॉलर बढ़ा, 29 नवंबर 2023 को यह 4 ट्रिलियन डॉलर थाभारतीय शेयर मार्केट ने 21 मई को पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर (करीब 416 लाख करोड़) का आकड़ा छू लिया। मार्केट ने यह उपलब्धि ऐसे समय में हासिल की है जब लोकसभा चुनाव के चलते फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) भारत के मार्केट से अपना पैसा निकाल रहे हैं।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड सभी कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप दिन के कारोबार के दौरान 416 लाख करोड़ तक बढ़ गया। 29 नवंबर 2023 को 4 ट्रिलियन डॉलर से 21 मई को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने में दलाल स्ट्रीट को 6 महीने से भी कम समय लगा। हांगकांग, जापान, चीन और अमेरिका के बाद भारत दुनियाभर में पांचवां सबसे बड़ा शेयर बाजार है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...3. BHEL का चौथी-तिमाही में मुनाफा 26% घटकर ₹489 करोड़: आय सालाना आधार पर 0.40% बढ़ी, 25 पैसे प्रति शेयर का लाभांश देगी कंपनीभारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 26% घटकर ₹489.62 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹658.02 करोड़ रहा था।कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 25 पैसे प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। BHEL ने 21 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए हैं।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...5. सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत दी: इनकम टैक्स बकाया पर ब्याज माफ किया, कंपनियों के ₹3000 करोड़ बचेंगेएयरटेल और वोडाफोन-आइडिया समेत देश की दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। SC ने इन कंपनियों के बकाया इनकम टैक्स पर लगने वाले ब्याज को पूरी तरह से माफ कर दिया है। इससे कंपनियों के करीब 3000 हजार करोड़ रुपए बचेंगे। कोर्ट ने 17 मई को ये फैसला सुनाया। इसमें सबसे ज्यादा राहत वोडाफोन आइडिया को मिलेगी।सुप्रीम कोर्ट से टेलीकॉम कंपनियों को लाइसेंस फीस के हिस्से को रेवेन्यू एक्सपेंडीचर दिखाकर टैक्स छूट क्लेम के मामले में राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कंपनियों ने रेवेन्यू एक्सपेंडीचर दिखाकर जो कम टैक्स भरा है, उस रकम पर ब्याज नहीं देना होगा।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...6.

May 22, 2024 00:23 UTC


लुटेरे के पैर बांधे-घसीटा, चेहरे पर मारे लात-घूंसे: रीवा में ग्रामीणों ने चेन छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को पीटा; एसपी बोले- कार्रवाई करेंगे - Rewa News

लुटेरे के पैर बांधे-घसीटा, चेहरे पर मारे लात-घूंसे:रीवा में दो लुटेरों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। वे एक महिला के गले से चेन छीनकर भाग रहे थे। गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया। पहले उनके पैर बांधे, फिर सड़क पर घसीटा। चेहरे पर लात-घूंसे और लाठी मारी।. मामला चोरहटा थाना क्षेत्र के बहोरीबंद गांव में 14 मई का है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी, मारपीट और लूट के 5 से ज्यादा केस दर्ज हैं।पुलिस के मुताबिक, 14 मई की दोपहर गांव की महिला बस से उतरकर घर जा रही थी। इसी दौरान विक्की सेन निवासी पांडे टोला और मुस्कान उर्फ अमन बारी निवासी रानी तालाब बाइक से आए। वे महिला की चेन छीन कर भागने लगे। महिला ने शोर मचाया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सुना तो बदमाशों का पीछा किया। थोड़ी दूर बाइक रोककर उन्हें पकड़ लिया।गांववालों ने एक बदमाश को जमीन पर पटका और डंडे से पिटाई कर दी।पकड़ में आते ही कर दी जमकर पिटाईलुटेरों के पकड़ में आते ही गांव वालों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। एक बदमाश के पैर बांधे। सड़क पर घसीटा। चेहरे पर लात-घूंसे मारे। एक ग्रामीण ने उसे लाठी मारी।दूसरे लुटेरों को भी जमकर पीटा। बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी। गांव के ही एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद गांव वालों ने डायल 100 को कॉल किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।एक हफ्ते पहले भी छीन लिया था बैगपुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी घटना से सात दिन पहले भी गांव की ही एक महिला का बैग छीनकर भागे थे। गांव वालों ने उनकी बाइक का नंबर MP17 ZA 2556 देख लिया था। इसकी शिकायत भी बहोरीबंद थाने में दर्ज कराई थी। इस बार भी वही बाइक नंबर देख ग्रामीण बदमाशों पर टूट पड़े।ग्रामीणों ने दोनों युवकों की बुरी तरह पिटाई की। फिर पुलिस को सौंप दिया।एसपी बोले- कानून हाथ में नहीं लेना थाचोरहटा थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने बताया कि दोनों युवक शातिर बदमाश हैं। गांव में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इनके खिलाफ चेन स्नैचिंग के मामले भी दर्ज हैं।वहीं, एसपी विवेक सिंह ने कहा कि किसी भी अपराधी की सूचना लोगों को पुलिस को देनी चाहिए। कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। इस मामले में मारपीट करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।ये खबर भी पढ़ें...जबलपुर में 9वीं की छात्रा से बोलेरो में गैंगरेप​​​​​​जबलपुर में 9वीं की छात्रा से बोलेरो में गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी नाबालिग का दोस्त ही है। 14 वर्षीय छात्रा की एक साल पहले शुभम से दोस्ती हुई थी। शुभम ने नाबालिग को घुमाने का कहकर बोलेरो में बैठाया और हाईवे की तरफ ले गया। बोलेरो में उसके साथ रेप किया। शादी का झांसा देकर देर रात घर के बाहर छोड़कर चला गया। पूरी खबर पढ़ें...

May 21, 2024 23:25 UTC


कुर्सी पर बैठने को लेकर लाइब्रेरी में भिड़े छात्र, VIDEO: घटना CCTV में हुई कैद, पीड़ित स्टूडेंट ने थाने में शिकायत की - Chhatarpur (MP) News

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की एक निजी लाइब्रेरी में कुर्सी पर बैठने को लेकर युवाओं के बीच हुए झगड़ा इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इस विवाद में कुछ युवाओं ने मिलकर एक युवक को बुरी तरह पीटा है। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसका वीडियो. जानकारी के अनुसार, महाराजा कॉलेज के सामने स्थित रॉयल लाइब्रेरी में छात्र राज पटेरिया और संयोग सेंगर निवासी शांति नगर कोलॉली के बीच लाइब्रेरी में बैठने को लेकर मंगलवार की दोपहर 12 बजे विवाद हो गया जिसके कुछ समय बाद एक राय होकर छात्र राज पटेरिया और अंशुमन बाजपेई ने मिलकर दोपहर 12 बजकर 23 बजे संयोग सेंगर के साथ डंडे और लात घुसों से जमकर मारपीट कर दी। इसके बाद मौजूद छात्रों ने बीच बचाव करते हुए विवाद को रोका और समझाकर वहां से भगा दिया। यह सारी घटना वहां पर लगी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वही छात्र संयोग सेंगर ने देर शाम सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत की है। जिसके बाद थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि आज मंगलवार की दोपहर में महाराजा कॉलेज के सामने रॉयल लाइब्रेरी में मारपीट की शिकायत थाने में की गई है जिस पर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है जल्दी ही मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

May 21, 2024 22:23 UTC


ग्राहकों को लेकर भिड़े दुकानदार;VIDEO: पड़ोसी दुकान में घुसकर की मारपीट, दुकानदार की आंख और नाक पर आई चोट - kotputli News

ग्राहकों को लेकर पड़ोसी दुकानदारों में आपसी कहासुनी को लेकर विवाद हो गया। पड़ोसी कॉस्मेटिक दुकानदार ने फैशन कलेक्शन की दुकान में घुसकर मारपीट की दी। दुकानदार की आंख और नाक पर चोटें आई है। बताया जा रहा है दोनों के बीच आए दिन ग्राहकों लेकर झगड़ा होता रहता. पीड़ित दुकानदार इंद्राज सैनी ने बताया- पुरानी मंडी मेरी राधे-राधे फैशन कलेक्शन की दुकान है। इसके पास ही कृष्ण कुमार की भी कॉस्मेटिक की दुकान है। वह आए दिन ग्राहकों को बुलाने के नाम पर गाली गलौज करता है। सोमवार देर शाम स्टाफ से गाली-गलौज करते हुए आरोपी दुकानदार कृष्ण पुत्र बंशीधर ने अन्य दुकानदार भूपेंद्र पुत्र भीखाराम, जीतू पुत्र भीखाराम, विकास पुत्र रामावतार के साथ मिलकर हमला कर दिया। जिससे मेरे आंख-नाक पर चोटें आई हैं। इन लोगों ने पहले भी स्टाफ से मारपीट की थी, लेकिन हमने तब कोई एक्शन नहीं लिया था। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी हैं।कोटपूतली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया-पुरानी सब्जी मंडी में राधे-राधे फैशन दुकान में घुसकर पड़ोसी दुकानदार ने मारपीट की है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

May 21, 2024 21:30 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */