सोना पहली बार ₹74 हजार पार: चांदी ने ₹92,873 का ऑल टाइम हाई बनाया, शेयर बाजार का मार्केट-कैप पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर पार - News Summed Up

सोना पहली बार ₹74 हजार पार: चांदी ने ₹92,873 का ऑल टाइम हाई बनाया, शेयर बाजार का मार्केट-कैप पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर पार


Hindi NewsBusinessBusiness News Update; Paytm Power Grid Q4 Results | Gold Price Todayसोना पहली बार ₹74 हजार पार: चांदी ने ₹92,873 का ऑल टाइम हाई बनाया, शेयर बाजार का मार्केट-कैप पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर पारनई दिल्ली 23 घंटे पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर सोना-चांदी से जुड़ी रही। सोना और चांदी ने ऑल टाइम हाई बनाया। सोना 831 रुपए महंगा होकर 74,214 रुपए का हुआ। चांदी 6,500 रुपए महंगी होकर 92,873 रुपए की हुई। वहीं भारतीय शेयर मार्केट ने पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर (करीब 416 लाख करोड़) का आकड़ा छू लिया।कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर...शेयर बाजार में आज बुधवार (22 मई) को तेजी देखने को मिल सकती है।Paytm और पावर ग्रिड के चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे।औफिस स्पेस सॉल्यूशंस का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा।पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें...1. सोना पहली बार ₹74 हजार के पार: चांदी ने ₹92,444 का ऑल टाइम हाई बनाया, एक ही दिन में 6 हजार रुपए बढ़ी कीमतसोना और चांदी ने 21 मई को ऑल टाइम हाई बनाया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 839 रुपए महंगा होकर 74,222 रुपए का हो गया। वहीं कारोबार बंद होने पर सोना 831 रुपए महंगा होकर 74,214 रुपए का हुआ।चांदी भी आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। ये 6,071 रुपए महंगी होकर 92,444 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। कारोबार बंद होने पर चांदी 6,500 रुपए महंगी होकर 92,873 रुपए की हो गई। इससे पहले सोमवार 20 मई को चांदी 86,373 रुपए पर थी।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...2. शेयर बाजार का मार्केट-कैप पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर पार: 6 महीने से भी कम समय में 1 ट्रिलियन डॉलर बढ़ा, 29 नवंबर 2023 को यह 4 ट्रिलियन डॉलर थाभारतीय शेयर मार्केट ने 21 मई को पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर (करीब 416 लाख करोड़) का आकड़ा छू लिया। मार्केट ने यह उपलब्धि ऐसे समय में हासिल की है जब लोकसभा चुनाव के चलते फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) भारत के मार्केट से अपना पैसा निकाल रहे हैं।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड सभी कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप दिन के कारोबार के दौरान 416 लाख करोड़ तक बढ़ गया। 29 नवंबर 2023 को 4 ट्रिलियन डॉलर से 21 मई को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने में दलाल स्ट्रीट को 6 महीने से भी कम समय लगा। हांगकांग, जापान, चीन और अमेरिका के बाद भारत दुनियाभर में पांचवां सबसे बड़ा शेयर बाजार है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...3. BHEL का चौथी-तिमाही में मुनाफा 26% घटकर ₹489 करोड़: आय सालाना आधार पर 0.40% बढ़ी, 25 पैसे प्रति शेयर का लाभांश देगी कंपनीभारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 26% घटकर ₹489.62 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹658.02 करोड़ रहा था।कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 25 पैसे प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। BHEL ने 21 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए हैं।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...5. सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत दी: इनकम टैक्स बकाया पर ब्याज माफ किया, कंपनियों के ₹3000 करोड़ बचेंगेएयरटेल और वोडाफोन-आइडिया समेत देश की दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। SC ने इन कंपनियों के बकाया इनकम टैक्स पर लगने वाले ब्याज को पूरी तरह से माफ कर दिया है। इससे कंपनियों के करीब 3000 हजार करोड़ रुपए बचेंगे। कोर्ट ने 17 मई को ये फैसला सुनाया। इसमें सबसे ज्यादा राहत वोडाफोन आइडिया को मिलेगी।सुप्रीम कोर्ट से टेलीकॉम कंपनियों को लाइसेंस फीस के हिस्से को रेवेन्यू एक्सपेंडीचर दिखाकर टैक्स छूट क्लेम के मामले में राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कंपनियों ने रेवेन्यू एक्सपेंडीचर दिखाकर जो कम टैक्स भरा है, उस रकम पर ब्याज नहीं देना होगा।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...6.


Source: Dainik Bhaskar May 22, 2024 00:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...