भास्कर अपडेट्स: बंगाल सेक्शुअल हैरेसमेंट केस- राजभवन के तीन कर्मचारियों को मिली अग्रिम जमानत

Hindi NewsNationalBreaking News LIVE Updates; Delhi Fire | MP Delhi UP Mumbai Newsभास्कर अपडेट्स: बंगाल सेक्शुअल हैरेसमेंट केस- राजभवन के तीन कर्मचारियों को मिली अग्रिम जमानत7 घंटे पहलेकॉपी लिंकगर्वनर आनंद बोस पर राजभवन की महिला संविदा कर्मचारी ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है।पश्चिम बंगाल राजभवन के तीन कर्मचारी मंगलवार को चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) कोर्ट पेश हुए। कोर्ट ने इन तीनों को अग्रिम जमानत दे दी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने वाली एक महिला को गलत तरीके से रोकने के आरोप में राजभवन के तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सीएमएम कोर्ट के जज ने तीनों आरोपियों को 500-500 रुपए के मुचलके पर जमानत दी गई है।आज की अन्य बड़ी खबरें...केरल HC ने KPCC चीफ सुधाकरन बरी; ईपी जयराजन की हत्या की साजिश रचने का आरोप थाकेरल हाईकोर्ट ने मंगलवार को केपीसीसी चीफ के सुधाकरन को 1995 में मौजूदा LDF कन्वीनर ईपी जयराजन समेत कुछ सीपीआई (एम) नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप से बरी दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ आपराधिक साजिश के आरोपों की जांच आंध्र प्रदेश पुलिस पहले ही कर चुकी थी और इसलिए, उन्हीं आरोपों पर केरल में दर्ज दूसरी FIR सही नहीं थी।मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक के पोते ने सुसाइड किया, LLB की पढ़ाई कर रहा थामध्य प्रदेश में खिलचीपुर विधानसभा से भाजपा विधायक हजारी लाल दांगी के पोते विजय ने इंदौर में सुसाइड कर लिया। वो यहां LLB की पढ़ाई कर रहा था। विजय के पिता का नाम बापूलाल है। सुसाइड का कारण दोस्तों के साथ हुए विवाद का बताया जा रहा है।मणिपुर के उग्रवादी संगठन कुकी नेशनल फ्रंट पर FIR दर्ज, हिंसा भड़काने का आरोपमणिपुर लैंड रिसोर्सेस डिपार्टमेंट ने कुकी उग्रवादी संगठन कुकी नेशनल फ्रंट के खिलाफ दो गुटों में हिंसा भड़काने के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि इम्फाल पुलिस स्टेशन लैंड रिसोर्सेस डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी मंगोलजाओ कैमी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।पुलिस ने बताया कि कुकी नेशनल फ्रंट ने मैतई इलाके की एक पहाड़ी का नाम बदलकर कुकी नेशनल फ्रंट का कैंप घोषित किया। उन्होंने पहाड़ी तक जाने के रास्ते के गेट पर भी अपने संगठन का नाम लिखवाया है। इससे समाज में हिंसा भड़क सकती है।दिल्ली शराब नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया की ज्यूडीशियल कस्टडी 31 मई तक बढ़ीदिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े PMLA केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और हिरासत में चल रहे अन्य आरोपियों की ज्यूडीशियल कस्टडी 31 मई तक बढ़ा दी गई है। मामले में सुनवाई की अगली तारीख 31 मई तय की गई है। वहीं के कविता की कस्टडी 3 जून तक बढ़ाई गई है। इसी केस में सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। जिन्हें 2 जून को सरेंडर करना है।NIA की अलग-अलग राज्यों की 11 लोकेशन पर रेड, बेंगलुरु में दर्ज आतंकी मामले को लेकर एक्शनराष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह (21 मई) को अलग-अलग राज्यों में 11 लोकेशन पर छापेमारी की है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बंगलूरु में इसी साल एक आतंकी मामला दर्ज हुआ था। NIA ने इसी मामले को लेकर आज छापेमारी की कार्रवाई की है।राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज, सोनिया-राहुल ने श्रद्धांजलि दी, राहुल ने कहा- पापा आपकी आकांक्षाएं मेरी जिम्मेदारियां हैंभारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज (मंगलवार) पुण्य तिथि हैं। दिल्ली में उनकी समाधि वीर भूमि पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राजीव के बेटे राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे।श्रद्धांजलि देने से पहले राहुल गांधी ने X पर किए पोस्ट में लिखा- पापा, आपके सपने, मेरे सपने हैं। आपकी आकांक्षाएं, मेरी जिम्मेदारियां हैं। आपकी यादें आज और हमेशा मेरे दिल में रहेंगी।मुंबई में लैंडिंग के दौरान प्लेन से टकराया फ्लेमिंगो का झुंड; 29 पक्षियों की मौतमुंबई के घाटकोपर इलाके में 29 फ्लेमिंगो पक्षी मरे हुए पाए गए। वन विभाग के मुताबिक राजहंस का झुंड सोमवार 20 मई की रात घाटकोपर में पंतनगर के लक्ष्मी नगर इलाके में अमीरात की एक फ्लाइट से टकरा गया। मैंग्रोव प्रोटेक्शन सेल के दीपक खाड़े ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पक्षी के टकराने की पुष्टि की है।HT की रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना रात 8.40 से 8.50 बजे के बीच हुई। अमीरात की फ्लाइट्स EK 508 ने रात 9.18 बजे मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचने पर पक्षियों के टकराने की सूचना दी।चारधाम यात्रा में भीड़ को लेकर प्रशासन का फैसला, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक बंदचारधाम यात्रा के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद रहेगा। बाद में श्रद्धालुओं की संख्या देखकर आगे का फैसला लिया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 20 मई को चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की।इस दौरान धामी ने श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने के लिए टूर ऑपरेटरों के लिए एडवाइजरी जारी करने का निर्देश दिया। उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई है। यात्रा शुरू होने के बाद से ही चारों धामों में क्षमता से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यात्रा के शुरू होने के 10 दिन के भीतर 26 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारों धामों के दर्शन कर लिए हैं।हरिद्वार में फैक्ट्री में आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके परउत्तराखंड के हरिद्वार में KKG इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री में देर रात आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का काम जारी है।पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में पैकेजिंग मटेरियल बनाया जाता है। यहां थर्माकोल जैसी चीजें थी, जिसके कारण आग फैल गई। फैक्ट्री के अंदर फिलहाल कोई फंसा नहीं है।पुलिस ने कहा कि आग बुझाने के लिए ऋषिकेश से और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई है। आग लगन

May 21, 2024 08:31 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: फेज-5 में 63% वोटिंग; ईरानी राष्ट्रपति का निधन, भारत में राजकीय शोक; राजस्थान में गैंगरेप कर बच्ची को जिंदा जलाने वालों को फांसी

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Ahmedabad Airport ISIS Terrorists | Iran President Helicopter Crashमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: फेज-5 में 63% वोटिंग; ईरानी राष्ट्रपति का निधन, भारत में राजकीय शोक; राजस्थान में गैंगरेप कर बच्ची को जिंदा जलाने वालों को फांसी21 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में हुई वोटिंग की रही। एक खबर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन से जुड़ी रही, उनके सम्मान में आज भारत में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...PM मोदी UP के प्रयागराज में जनसभा करेंगे। इसके बाद बिहार के पूर्वी चंपारण और सिवान में रैली करेंगे। राहुल गांधी झारखंड के जमशेदपुर में जनसभा करेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अहमदाबाद में क्वालिफायर-1 मुकाबला खेला जाएगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. UP समेत 4 राज्यों में हीटवेव की चेतावनी, तमिलनाडु-केरल में बारिश का रेड अलर्टमौसम विभाग ने UP, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी लू चल सकती है। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, निकोबार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज तेज बारिश की संभावना है। दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री था।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 4 श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार, ATS का दावा- ये ISIS के आतंकीगुजरात पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से 4 श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया। ATS का दावा है कि ये सभी ISIS के आतंकी हैं। इन चारों को केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर अरेस्ट किया गया। 21 और 22 मई को अहमदाबाद में IPL के मुकाबले हैं।किन लोगों के संपर्क में थे, इसकी जांच होगी: गुजरात के DGP विकास सहाय ने बताया कि चारों आरोपी मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफरान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद राजदीन श्रीलंका के रहने वाले हैं। ये किस मकसद से अहमदाबाद आए थे और किन-किन लोगों के संपर्क में थे इसकी जांच की जा रही है।पूरी खबर यहां पढ़ें...5. ICMR बोला- कोवैक्सिन पर BHU की रिसर्च भ्रामक, रिसर्च पेपर से हमारा नाम हटाया जाएइंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्स यानी ICMR ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की एक रिसर्च को भ्रामक और गलत तथ्यों पर आधारित बताया है। दरअसल, BHU ने रिसर्च में दावा किया था कि भारत बॉयोटेक की कोवैक्सिन लगवाने वाले 30% लोगों को साइड इफेक्ट्स हुए हैं। यह रिसर्च 1024 लोगों पर स्टडी के आधार पर तैयार की गई थी। ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉ. राजीव बहल ने कहा है कि इस रिसर्च से ICMR का कोई लेना-देना नहीं है। रिसर्च पेपर से ICMR का नाम हटाया जाए और माफीनामा छापा जाए।ICMR की दलील: ICMR ने लिखा है कि रिसर्च के मुताबिक, कोवैक्सिन के प्रभाव को लेकर एक साल तक अध्ययन किया गया, लेकिन जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली, उनके साथ इसमें तुलना है ही नहीं। फिर कैसे समझें कि ये साइड इफेक्ट्स सिर्फ वैक्सीन लेने वालों को ही हुए। जो साइड इफेक्ट्स बताए जा रहे हैं वो सामान्य हैं और किसी को भी हो सकते हैं।ICMR ने कहा है कि स्टडी में शामिल लोगों के बैकग्राउंड का कोई जिक्र नहीं किया गया। यह भी नहीं बताया गया है कि इन लोगों को पहले से किस तरह की परेशानी थी। ऐसे में यह कैसे पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति को वैक्सीन लेने के बाद ही साइड इफेक्ट्स हुए हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...7.

May 20, 2024 23:47 UTC


पूर्व सैनिक व उसकी पत्नी के साथ मारपीट, VIDEO: गाड़ी खड़ी करने पर विवाद, लाठी-डंडे से किया हमला, डीएम से कार्रवाई की मांग - Shamli News

शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बुटराडी में पूर्व सैनिक के घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने से मना करने पर गाली गलौज के विरोध पर दबंगों ने हमला किया। मारपीट की घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। आरोपियों को पुलिस अभी तक नही पकड़ पाई है। अब पीड़ितों ने का. मामला जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बुटराड़ी का है। यहां पर पूर्व सैनिक जितेंद्र पुत्र महिपाल का परिवार रहता है। पूर्व सैनिक जितेंद्र के घर के बाहर कुछ लोग गाड़ी खड़ी कर आपस में गाली गलौज करते थे, जिसका विरोध पूर्व सैनिक जितेंद्र ने किया तो उसके परिवार पर करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडों से हमला किया। पीड़ित ने थाने में तत्काल सूचना दी और आरोपियों के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर देकर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की्र। मारपीट और हमले की घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।पुलिस द्वारा मामले में कोई उचित कार्रवाई न करने के चलते पीड़ित परिवार दहशत में है। पीड़ित परिवार के मुखिया पूर्व सैनिक जितेंद्र और उनकी पत्नी जिलाधिकारी ऑफिस पहुंचीं। मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए। आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की बात कही।

May 20, 2024 23:09 UTC


चुनाव परिणाम आने के पहले नाराजगी: कांग्रेस की बैठक में फूटा प्रत्याशियों का गुस्सा, कहा- जो बूथ पर जीरो और भाषण में हीरो, उन्हें बड़ी जिम्मेदारी न दें - Bhopal News

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों की नाराजगी चुनाव परिणाम आने के पहले ही सामने आ गई। सोमवार को हुई बैठक में उम्मीदवारों ने साफ कहा कि खुद को बड़ा नेता कहने वाले बूथ पर जीरो और भाषण में हीरो हैं। ऐसे नेताओं को कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी जाए। पूर्व मुख्य. उनका कहना था कि चुनाव नतीजे के दिन सब भोपाल में रहें और कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग करें। वर्चुअल जुड़े दिग्विजय सिंह ने कहा कि सब लोग काउंटिंग पर ध्यान दें और काउंटिंग एजेंटों की ट्रेनिंग कराएं। मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर चले गए हैं, उन्हे धन्यवाद।बैठक में यह भी तय किया गया कि चुनाव नतीजे आने के बाद अगले दिन से ही कांग्रेस भविष्य के चुनावों की तैयारी में लग जाए। पार्टी के बड़े नेता 15 जून से प्रदेश भर में ब्लाक स्तर पर पहुंचकर मंथन कार्यक्रम चलाएं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लें और उसी के आधार पर अगले 10 साल का रोडमैप बनेगा।जिसका फीडबैक अच्छा, उसको जिम्मेदारी : पटवारीबैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अस्वस्थ होने के कारण तो नकुल नाथ और महेश परमार चुनावी व्यस्तताओं की वजह से नहीं आ सके। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जिसका फीडबैक अच्छा होगा उसको संगठन में जिम्मेदारी मिलेगी।हम मध्यप्रदेश में इस बार दहाई का आंकड़ा पार करेंगेकांग्रेस इस बार मप्र में बड़ी जीत दर्ज करेगी। मुझे पूरा भरोसा है कि हम कम से कम 20 सीटें जीतने जा रहे हैं। जनता ने मुद्दों पर वोट किया है।कांतिलाल भूरिया, प्रत्याशी रतलामजो लोग पार्टी छोड़कर गए, उन्हें वापस नहीं लिया जाएजो खुद को बड़ा नेता कहते हैं, बूथ पर जीरो हैं और भाषण में हीरो हैं। ऐसे नेताओं को आगे बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी जाए। पार्टी छोड़कर जाने वालों को वापस नहीं लेना चाहिए।संजय शर्मा, प्रत्याशी होशंगाबादजिन जातियों ने विरोध किया उनके नेताओं को हरवाऊंगाजिन जातियों ने मेरे खिलाफ काम किया है, उनके नेताओं को विधानसभा चुनाव में 40 हजार वोट से हरवाऊंगा। यह बिल्कुल ठीक नहीं है।फूलसिंह बरैया, प्रत्याशी भिंडचुनाव में विभीषण जैसे भाई तो कर्ण जैसे मित्र भी होते हैंचुनाव तो युद्ध है, जहां विभीषण जैसे भाई तो कर्ण जैसे मित्र भी होते हैं। सभी का सहयोग मिला। अब जिन सीटों पर कांग्रेस मजबूत है वहां एक बड़े नेता को एक दिन पहले ही पाबंद कर दिया जाए।प्रवीण पाठक, प्रत्याशी, ग्वालियरमेरे चुनाव का प्रबंधन राहुल भैया ने संभालामेरे चुनाव का प्रबंधन हमारे अजय सिंह (राहुल भैया) ने संभाला। हम चुनाव जीत रहे हैं। सभी का सहयोग मिला।कमलेश्वर पटेल, सीधीपहला मौका, जब सभी सीटों पर मिलकर लड़ेसबने मिलकर चुनाव लड़ा। सबका सहयोग रहा। यह पहला मौका था, जब हम प्रदेश में सभी सीटों पर मिलकर चुनाव लड़े।अरुण श्रीवास्तव, प्रत्याशी भोपालआखिरी तीन दिन में पार्टी छोड़ने वालों से नुकसानआखिरी तीन दिनों में जो नेता पार्टी छोड़कर चले गए, उन्होंने ज्यादा नुकसान पहुंचाया। क्योंकि वे शुरू से साथ चल रहे थे। उन्हें सब पता था।दिनेश यादव, प्रत्याशी, जबलपुरदलबदल के बावजूद हमने चुनाव मजबूती से लड़ाचुनाव के पहले कुछ नेता साथ छोड़कर भाजपा में चले गए। उसके बावजूद मजबूती से चुनाव लड़ा। जिले में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की जरूरत है।सत्यपाल सिंह सिकरवार, प्रत्याशी मुरैना

May 20, 2024 22:41 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */