जालंधर में रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर लेकर चढ़ा युवक: गेटमैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, कुछ ही देर में आनी थी ट्रेन - Jalandhar News

जालंधर में रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर लेकर चढ़ा युवक:रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर लेकर चढ़ा युवक।जालंधर में भोगपुर के कस्बा काला बकरा के पास जल्लोवाल रेलवे क्रासिंग पर रविवार को देर शाम एक बड़ा हादसा चल गया। हुआ यूं कि एक ट्रैक्टर सवार युवक अपना ट्रैक्टर लेकर रेलवे की पटरियों पर चढ़ गया। वह पटरियों पर चढ़ा तो सामने से ट्रेन आने का टाइम था।. गनीमत रही कि गेटमैन की सूझबूझ से ट्रेन को पहले ही रोक दिया गया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया। सारे घटनाक्रम एक दो छोटे छोटे वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें उक्त व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर पटरियों पर खड़ा नजर आ रहा है। इसे लेकर रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।मिली जानकारी के अनुसार, गेटमैन ने सारे घटनाक्रम का वीडियो खुद बनाया था। जिससे वह अधिकारियों को प्रूफ दे सके। वायरल हो रहा वीडियो करीब तीन सैकेंड का है। जिसमें उक्त व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर सहित खड़ा हुआ नजर आ रहा है।जालंधर में रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर लेकर जाता हुआ।वीडियो के आधार पर मामले में कार्रवाई के आदेशमिली जानकारी के अनुसार, उक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगे तो अधिकारियों तक बात पहुंच गई थी। जिसके बाद उन्होंने वीडियो के आधार पर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।वायरल हो रहे वीडियो से अलग एक बड़ा वीडियो अधिकारियों के पास पहुंचा था, जिसमें उक्त व्यक्ति की पहचान भी हो गई है। जल्द रेलवे विभाग पुलिस को मामले में कार्रवाई के लिए लिख कर भेजेगा और इसकी रिपोर्ट भी फिरोजपुर मंडल भेजी जाएगी।

May 21, 2024 20:40 UTC


NDTV इलेक्शन कार्निवल : गुरुग्राम में BJP-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला, क्या साइबर सिटी पर 'राज' कर पाएंगे बब्बर?

यहां बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह की सीधी टक्कर कांग्रेस के राज बब्बर से हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के अतिआत्मविश्वास का ही नतीजा है कि सरकार अल्पमत में है, लेकिन इस बार जनता उन्हें सबक सिखा देगी और उसे आधी सीटें भी नहीं आएंगी. चाहे वो कूड़ा हो, ट्रैफिक जाम हो या अतिक्रमण हो, चाहे बिजली या पानी की समस्या हो. ये लोकसभा चुनाव के मुद्दे नहीं हैं, लेकिन ये हर चुनाव को प्रभावित करते हैं. एनडीटीवी नेटवर्क ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नागरिकों से जुड़ने और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये पहल की है.

Source:NDTV

May 21, 2024 19:09 UTC


भोपाल के शाहपुरा में मंदिर में चोरी, VIDEO: दो बच्चों के साथ आई महिला दानपेटी चुरा ले गई; CCTV फुटेज से पकड़ाई - Bhopal News

भोपाल के शाहपुरा स्थित हनुमान मंदिर में चोरी हो गई। दो बच्चों के साथ एक महिला ने दानपेटी समेत अन्य सामान चुरा लिया। मंदिर में लगे CCTV कैमरे के जब फुटेज देखे गए तो खुलासा हुआ। इन्हीं फुटेज के जरिए पुलिस महिला तक पहुंच गई। उससे पूछताछ की जा रही है।. वारदात 14 मई की दोपहर डेढ़ बजे की है। 20 मई को पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद महिला की तलाश शुरू की गई। पुलिस के अनुसार शाहपुरा इलाके की दूरसंचार कॉलोनी में हनुमान मंदिर है। इस मंदिर में एक महिला दो बच्चों के साथ पहुंची और दानपेटी समेत अन्य सामान चुरा लिया। 3.23 मिनट में महिला ने पूरी वारदात को अंजाम दे दिया।बड़े झोले में ले गई दानपेटीमंदिर में छोटी दान पेटी भी रखी थी। जिसे महिला बड़े झोले में रखकर ले गई। एक बच्चे ने झोला सिर में रखा और मंदिर से बाहर निकल गया। महिला भी मुंह पर कपड़ा बांधकर बाहर चली गई।वारदात के बाद दानपेटी कबाड़ी को बेचीइस मामले में पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उसने दानपेटी को कबाड़ी को बेचना बताया। इसके बाद पुलिस ने दानपेटी और नगद राशि जब्त की। महिला हबीबगंज क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है।भोपाल से 7 टूव्हीलर चोरीशहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 7 टूव्हीलर भी चोरी हुए हैं। ऐशबाग थाने के बाग फरहत अफजा से मोहम्मद जैद की बाइक, शिवाजी नगर स्थित अंकुर कॉम्पलेक्स से प्रियंका पति रितेश की एक्टिवा, रोहित नगर फेस-2 से मनोहर वर्मा की बाइक, भीमनगर से रामायण प्रसाद की बाइक, जैन नगर कोहेफिजा से कपिल नागर की बाइक, बैरसिया रोड से नईमउद्दीन की बाइक और चंचल चौराहा से जितेंद्र कौशल की बाइक चोरी हुई। इनकी रिपोर्ट थानों में की गई है।

May 21, 2024 18:11 UTC


जालोर में 15 साल के लड़के पर थप्पड़-घूंसे बरसाए, VIDEO: सिरोही में नाबालिग बच्चे के पैर बांधकर पाइप के ऊपर से कूदने को कहा, डंडे से पीटा - Jalore News

जालोर में 15 साल के लड़के पर थप्पड़-घूंसे बरसाए, VIDEO:राजस्थान में नाबालिग लड़कों के साथ बुरी तरह मारपीट के वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो जालोर के नून गांव का है, जहां 15 साल के लड़के को जमीन पर पटक कर बुरी तरह पीट रहे हैं। दूसरा वीडियो सिरोही से सामने आया, जहां नाबालिग के पैर बांधकर आरोपी उसे पाइप के ऊप. जालोर की घटना 8 मई की है। इसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर हुआ। वीडियो में कुछ लड़के 15 साल के नाबालिग को लोहे के गेट के पास पटककर बुरी तरह पीट रहे हैं। वीडियो को लेकर पीड़ित लड़के की मां से बात की।उन्होंने बताया- बेटा नून गांव स्थित अपने प्लॉट पर नहाने गया था। वह नहाकर प्लॉट से बाहर आया तो एक समाज के कुछ लड़कों ने उसे रोका और हमला कर दिया। इस दौरान उन्हीं लड़कों में से एक ने मारपीट का वीडियो बना लिया और बाद में सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।जालोर के नून गांव का यह वीडियो सामने आया। घटना 8 मई की है। नाबालिग हाथ जोड़ता रहा। आरोपी थप्पड़ मारते रहे।वीडियो में आरोपी कह रहा है- यहां आने से तुझे मना किया था। फिर भी तू यहां दोबारा आ गया। बोल, अब दोबारा कभी यहां आएगा? घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो एक्स पर एक यूजर ने लिखा - जालोर जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो है, चार-पांच लड़के एक नाबालिग को पीट रहे हैं। नून गांव का यह लड़का 15 साल का है। मारपीट करने वाले बेखौफ है।लड़के के परिजनों ने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बागरा थाना इंचार्ज जीत सिंह ने कहा- मंगलवार को मामले की रिपोर्ट मिली है। जांच कर रहे हैं।सिरोही में लोहे की जंजीर से बांधे नाबालिग के पैरदो वीडियो सिरोही जिले में पिंडवाड़ा के झांकर गांव के सामने आए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक नाबालिग लड़के के हाथ में आरोपियों ने लोहे की भारी पट्‌टी पकड़ा रखी है। लोहे की जंजीर से लड़के के पैर बांध रखे हैं।लड़का मुश्किल से खड़ा है। वहीं पास में जमीन पर सिंचाई वाला पाइप पड़ा है। आरोपी लड़के को पाइप को कूदकर पार करने का आदेश देते हैं। लड़का किसी तरह पाइप को पार करता है। इसके बाद आरोपी उस पर लाठी से हमला करते हैं।यह वीडियो पिंडवाड़ा का है। चोरी के शक में बच्चे के पैर बांधे और डंडे से पिटाई की।वीडियो सामने आने के बाद पिंडवाड़ा डीएसपी भंवर लाल चौधरी ने थाना इंचार्ज को मामला गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। साथ ही परिजनों को बुलाकर मामला दर्ज करवाने के लिए कहा।घटना झांकर गांव के एक कृषि फार्म हाउस की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर से सामान चोरी करने के आरोप में इस बच्चे के साथ मारपीट की गई। बच्चा जनापुर गांव का बताया जा रहा है।सिरोही से पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा- नाबालिग बच्चे के साथ इस तरह की मारपीट करने का अधिकार किसने दिया है? मेरी राजस्थान पुलिस से मांग है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।इस बीच पिंडवाड़ा थाना अधिकारी हमीर सिंह ने बताया- जानापुर निवासी सत्तार खान पुत्र नूर खान की रिपोर्ट पर भैरू सिंह चरण के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है। भैरू सिंह चारण ने उसके पुत्र साहिल के पैर बांधकर उसके साथ मारपीट की और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। मेरा बच्चा 17 साल का है, जिसने कोई चोरी नहीं की है।

May 21, 2024 16:32 UTC


भीड़ में प्रेगनेंट दीपिका पादुकोण को लगा डर, पति रणवीर ने की मदद, तीसरी तिमाही में क्या रखनी चाहिए सावधानियां?

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्‍द ही पेरेंट बनने वाले हैं। अब हाल ही में दोनों वोट डालने पहुंचे थे जहां पर दीपिका और रणवीर को फैंस के साथ-साथ पैप्‍स ने भी घेर लिया था। इस दौरान दीपिका को अपने बेबी बंप के साथ थोड़ी दिक्‍कत हो रही थी। पत्‍नी को रणवीर ने इस दौरान खूब सपोर्ट किया है और उन्‍हें संभाला भी।इस दौरान दीपिका काफी धीरे-धीरे चल रही थीं और भीड़ से दूर रहने की कोशिश कर रहीं थीं। इसके साथ ही दीपिका ने अपने बेबी बंप पर हाथ भी लगा रखा था ताकि वो सेफ रहें। दीपिका की प्रेग्‍नेंसी की तीसरी तिमाही चल रही है। ऐसे में हर औरत को संभलकर रहना होता है। जानिए कि दीपिका की तरह हर औरत को तीसरे ट्रायमेस्‍टर में क्‍या-क्‍या सावधानियां बरतनी चाहिए।फोटो साभार: instagram (deepikapadukone)

May 21, 2024 14:45 UTC


एडेड स्कूलों के खिलाफ नीति का कर्मचारियों ने किया विरोध - Ludhiana News

लुधियाना| शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा पंजाब के सरकारी सहायता प्राप्त(एडेड) स्कूलों को बंद करने की साजिश को रोकने के लिए एडेड स्कूलों की मैनेजमेंट एसोसिएशन, पेंशनर एसोसिएशन और अध्यापक यूनियन की मीटिंग रामगढ़िया सीनियर सेकेंडरी स्कूल फगवाड़ा में राज्य प्. नेताओं ने बताया कि विभाग द्वारा 16 मई को पत्र जारी कर एडेड स्कूलों की ग्रांट बंद करने की साजिश की है जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य प्रधान एनएन सैनी और गुरचरन सिंह चाहल ने कहा कि अगर एडेड स्कूलों के विरोध में जारी यह पत्र जल्द वापिस नहीं लिया गया तो शिक्षा विभाग के इस फैसले के खिलाफ पंजाब के सभी एडेड स्कूलों के अध्यापक सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे।मीटिंग में जिला प्रधान लुधियाना गुरमीत सिंह मदनीपुर और जनरल सेक्रेटरी करमजीत सिंह, फाइनेंशियल सेक्रेटरी तेजिंदरपाल सिंह ने बताया कि शहीद करतार सिंह सराभा जैसे सूरमा पैदा करने वाले एडेड स्कूलों के अस्तित्व पर किसी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर हरमिंदर सिंह, चरनजीत , जसविंदर , गुरनेक सिंह, जै गोपाल गोयल, बलविंदर कौर, इंद्रजीत कौर, जसबीर सिंह मौजूद रहे।

May 21, 2024 11:50 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */