जालंधर में रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर लेकर चढ़ा युवक: गेटमैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, कुछ ही देर में आनी थी ट्रेन - Jalandhar News - News Summed Up

जालंधर में रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर लेकर चढ़ा युवक: गेटमैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, कुछ ही देर में आनी थी ट्रेन - Jalandhar News


जालंधर में रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर लेकर चढ़ा युवक:रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर लेकर चढ़ा युवक।जालंधर में भोगपुर के कस्बा काला बकरा के पास जल्लोवाल रेलवे क्रासिंग पर रविवार को देर शाम एक बड़ा हादसा चल गया। हुआ यूं कि एक ट्रैक्टर सवार युवक अपना ट्रैक्टर लेकर रेलवे की पटरियों पर चढ़ गया। वह पटरियों पर चढ़ा तो सामने से ट्रेन आने का टाइम था।. गनीमत रही कि गेटमैन की सूझबूझ से ट्रेन को पहले ही रोक दिया गया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया। सारे घटनाक्रम एक दो छोटे छोटे वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें उक्त व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर पटरियों पर खड़ा नजर आ रहा है। इसे लेकर रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।मिली जानकारी के अनुसार, गेटमैन ने सारे घटनाक्रम का वीडियो खुद बनाया था। जिससे वह अधिकारियों को प्रूफ दे सके। वायरल हो रहा वीडियो करीब तीन सैकेंड का है। जिसमें उक्त व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर सहित खड़ा हुआ नजर आ रहा है।जालंधर में रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर लेकर जाता हुआ।वीडियो के आधार पर मामले में कार्रवाई के आदेशमिली जानकारी के अनुसार, उक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगे तो अधिकारियों तक बात पहुंच गई थी। जिसके बाद उन्होंने वीडियो के आधार पर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।वायरल हो रहे वीडियो से अलग एक बड़ा वीडियो अधिकारियों के पास पहुंचा था, जिसमें उक्त व्यक्ति की पहचान भी हो गई है। जल्द रेलवे विभाग पुलिस को मामले में कार्रवाई के लिए लिख कर भेजेगा और इसकी रिपोर्ट भी फिरोजपुर मंडल भेजी जाएगी।


Source: Dainik Bhaskar May 21, 2024 20:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */