Hindi NewsNationalBreaking News LIVE Updates; Delhi Fire | MP Delhi UP Mumbai Newsभास्कर अपडेट्स: बंगाल सेक्शुअल हैरेसमेंट केस- राजभवन के तीन कर्मचारियों को मिली अग्रिम जमानत7 घंटे पहलेकॉपी लिंकगर्वनर आनंद बोस पर राजभवन की महिला संविदा कर्मचारी ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है।पश्चिम बंगाल राजभवन के तीन कर्मचारी मंगलवार को चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) कोर्ट पेश हुए। कोर्ट ने इन तीनों को अग्रिम जमानत दे दी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने वाली एक महिला को गलत तरीके से रोकने के आरोप में राजभवन के तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सीएमएम कोर्ट के जज ने तीनों आरोपियों को 500-500 रुपए के मुचलके पर जमानत दी गई है।आज की अन्य बड़ी खबरें...केरल HC ने KPCC चीफ सुधाकरन बरी; ईपी जयराजन की हत्या की साजिश रचने का आरोप थाकेरल हाईकोर्ट ने मंगलवार को केपीसीसी चीफ के सुधाकरन को 1995 में मौजूदा LDF कन्वीनर ईपी जयराजन समेत कुछ सीपीआई (एम) नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप से बरी दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ आपराधिक साजिश के आरोपों की जांच आंध्र प्रदेश पुलिस पहले ही कर चुकी थी और इसलिए, उन्हीं आरोपों पर केरल में दर्ज दूसरी FIR सही नहीं थी।मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक के पोते ने सुसाइड किया, LLB की पढ़ाई कर रहा थामध्य प्रदेश में खिलचीपुर विधानसभा से भाजपा विधायक हजारी लाल दांगी के पोते विजय ने इंदौर में सुसाइड कर लिया। वो यहां LLB की पढ़ाई कर रहा था। विजय के पिता का नाम बापूलाल है। सुसाइड का कारण दोस्तों के साथ हुए विवाद का बताया जा रहा है।मणिपुर के उग्रवादी संगठन कुकी नेशनल फ्रंट पर FIR दर्ज, हिंसा भड़काने का आरोपमणिपुर लैंड रिसोर्सेस डिपार्टमेंट ने कुकी उग्रवादी संगठन कुकी नेशनल फ्रंट के खिलाफ दो गुटों में हिंसा भड़काने के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि इम्फाल पुलिस स्टेशन लैंड रिसोर्सेस डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी मंगोलजाओ कैमी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।पुलिस ने बताया कि कुकी नेशनल फ्रंट ने मैतई इलाके की एक पहाड़ी का नाम बदलकर कुकी नेशनल फ्रंट का कैंप घोषित किया। उन्होंने पहाड़ी तक जाने के रास्ते के गेट पर भी अपने संगठन का नाम लिखवाया है। इससे समाज में हिंसा भड़क सकती है।दिल्ली शराब नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया की ज्यूडीशियल कस्टडी 31 मई तक बढ़ीदिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े PMLA केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और हिरासत में चल रहे अन्य आरोपियों की ज्यूडीशियल कस्टडी 31 मई तक बढ़ा दी गई है। मामले में सुनवाई की अगली तारीख 31 मई तय की गई है। वहीं के कविता की कस्टडी 3 जून तक बढ़ाई गई है। इसी केस में सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। जिन्हें 2 जून को सरेंडर करना है।NIA की अलग-अलग राज्यों की 11 लोकेशन पर रेड, बेंगलुरु में दर्ज आतंकी मामले को लेकर एक्शनराष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह (21 मई) को अलग-अलग राज्यों में 11 लोकेशन पर छापेमारी की है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बंगलूरु में इसी साल एक आतंकी मामला दर्ज हुआ था। NIA ने इसी मामले को लेकर आज छापेमारी की कार्रवाई की है।राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज, सोनिया-राहुल ने श्रद्धांजलि दी, राहुल ने कहा- पापा आपकी आकांक्षाएं मेरी जिम्मेदारियां हैंभारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज (मंगलवार) पुण्य तिथि हैं। दिल्ली में उनकी समाधि वीर भूमि पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राजीव के बेटे राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे।श्रद्धांजलि देने से पहले राहुल गांधी ने X पर किए पोस्ट में लिखा- पापा, आपके सपने, मेरे सपने हैं। आपकी आकांक्षाएं, मेरी जिम्मेदारियां हैं। आपकी यादें आज और हमेशा मेरे दिल में रहेंगी।मुंबई में लैंडिंग के दौरान प्लेन से टकराया फ्लेमिंगो का झुंड; 29 पक्षियों की मौतमुंबई के घाटकोपर इलाके में 29 फ्लेमिंगो पक्षी मरे हुए पाए गए। वन विभाग के मुताबिक राजहंस का झुंड सोमवार 20 मई की रात घाटकोपर में पंतनगर के लक्ष्मी नगर इलाके में अमीरात की एक फ्लाइट से टकरा गया। मैंग्रोव प्रोटेक्शन सेल के दीपक खाड़े ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पक्षी के टकराने की पुष्टि की है।HT की रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना रात 8.40 से 8.50 बजे के बीच हुई। अमीरात की फ्लाइट्स EK 508 ने रात 9.18 बजे मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचने पर पक्षियों के टकराने की सूचना दी।चारधाम यात्रा में भीड़ को लेकर प्रशासन का फैसला, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक बंदचारधाम यात्रा के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद रहेगा। बाद में श्रद्धालुओं की संख्या देखकर आगे का फैसला लिया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 20 मई को चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की।इस दौरान धामी ने श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने के लिए टूर ऑपरेटरों के लिए एडवाइजरी जारी करने का निर्देश दिया। उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई है। यात्रा शुरू होने के बाद से ही चारों धामों में क्षमता से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यात्रा के शुरू होने के 10 दिन के भीतर 26 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारों धामों के दर्शन कर लिए हैं।हरिद्वार में फैक्ट्री में आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके परउत्तराखंड के हरिद्वार में KKG इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री में देर रात आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का काम जारी है।पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में पैकेजिंग मटेरियल बनाया जाता है। यहां थर्माकोल जैसी चीजें थी, जिसके कारण आग फैल गई। फैक्ट्री के अंदर फिलहाल कोई फंसा नहीं है।पुलिस ने कहा कि आग बुझाने के लिए ऋषिकेश से और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई है। आग लगन
Source: Dainik Bhaskar May 21, 2024 08:31 UTC