पेयजल संकट व बिजली कटौती की शिकायत: सीएम का निर्देश- भीषण गर्मी में पेयजल व बिजली की कमी न हो - Jaipur News - News Summed Up

पेयजल संकट व बिजली कटौती की शिकायत: सीएम का निर्देश- भीषण गर्मी में पेयजल व बिजली की कमी न हो - Jaipur News


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्माप्रदेश में गर्मी के मौसम के बावजूद कई इलाकों में पेयजल संकट व बिजली कटौती की शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सख्ती शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से बात की है।. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आमजन को पीक लोड की स्थिति में भी बिजली कटौती और पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिया है कि गर्मी के मौसम में बिजली व पानी की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित की जाए।सीएम ने आदेश दिए हैं कि दोनों विभागों के अफसर बिना अनुमति हैडक्वार्टर नहीं छोड़ें। सीएम ने मुख्य सचिव सुधांश पंत को भी गर्मी के मौसम में बिजली की समस्याओं के निराकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सतत निगरानी और विभागों के मध्य समन्वय करने को कहा है।गौरतलब है कि प्रदेश के प्रसारण व वितरण सिस्टम के मेंटेनेंस व इम्प्रूवमेंट के नाम पर पिछले पांच महीने में 50 करोड़ से ज्यादा खर्चा किया गया है। लेकिन सिस्टम सुधार काम काम फील्ड में कम और कागजों में ज्यादा रहा। आपातकालीन सेवा बता कर आचार संहिता के बावजूद वर्कऑर्डर व पेमेंट किए गए। लेकिन इसकी टेक्निकल ऑडिट नहीं हुई।इस कारण गर्मी के कारण डिमांड बढ़ते ही बिजली सिस्टम का लोड बढ़ गया। इससे रोजाना दोपहर में और रात के पीक ओवर में फॉल्ट व ट्रिपिंग की वजह से बिजली गुल हो रही है। गाइडलाइन के बावजूद दो घंटे में भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो रहा है। काॅल सेंटर पर बिना सुधार के ही शिकायत बंद कर देते है।पानी न मिलने की शिकायत 0141-2222585 पर करेंसीएम ने निर्देश दिया है कि जनता को राहत देने के लिए हेल्पलाइन नंबरों का प्रसार हो। शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण हो। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कटौती और जल की कमी से संबंधित कोई भी समस्या नहीं हो।अधिकारी मुख्यालय पर ही रहें और बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ें। पेयजल संबंधी समस्या के लिए विभाग के स्टेट कंट्रोल रूम 0141-2222585 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा बिजली समस्याओं के लिए 18001806507 और 0141-2203000 पर कंप्लेन कर सकते हैं।


Source: Dainik Bhaskar May 22, 2024 03:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...