डीग में दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, VIDEO: आपसी कहासुनी को लेकर हुआ था झगड़ा, तीन लोग गिरफ्तार - Deeg News - News Summed Up

डीग में दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, VIDEO: आपसी कहासुनी को लेकर हुआ था झगड़ा, तीन लोग गिरफ्तार - Deeg News


आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने घरों की छतों से एक-दूसरे पर जमकर फायरिंग और पथराव किया। मामला डीग जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव भिलमका का है। घटना की सूचना पर डीएसपी प्रेम बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे।. डीएसपी ने बताया- सुबह 10 बजे सूचना मिली कि भिलमका गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में तीन लोगों कलीम (25), मुस्तफा (19) और जाहुल (24) को गिरफ्तार कर लिया है। झगड़े में जब्बार (33) के हाथ में चोट लगी है।झगड़े में लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव और फायरिंग की।डीएसपी प्रेम बहादुर सिंह ने बताया- 10 दिन पहले बच्चों की बात को लेकर हाजी मजीद और असलम में झगड़ा हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों ने मिलकर राजीनामा कर लिया था। रविवार शाम 7 बजे असलम के बेटे मुस्तफा के साथ हाजी पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी। मुस्तफा घर पहुंचा और घरवालों को मारपीट के बारे में बताया।रात 10 बजे दोनों पक्ष आमने- सामने हो गए। गांव वालों का आरोप है कि रात को दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचे तो फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिले। सोमवार सुबह 10 बजे एक बार दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हो गए। एक-दूसरे पर पथराव-फायरिंग की।


Source: Dainik Bhaskar May 20, 2024 19:16 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */