स्‍वरा भास्‍कर ने विनेश फोगाट के 100gm ओवरवेट पर उठाए सवाल, लोग बोले- इसी ओलंपिक में लड़का लड़की बनकर खेल गया

स्वरा भास्कर ने उठाए सवाल, किया यह ट्वीटयूजर्स भड़के- जब लड़का, लड़की बनकर खेला तब पैरामीटर नहीं चलेपेरिस ओलंपिक में ईमान खलीफा पर हुआ था विवाद, नहीं लिया एक्शनक्या विनेश फोगाट के खिलाफ हुई साजिश? जैसे ही खबर आई कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित कर दिया गया है, सभी देशवासियों को बड़ा झटका लगा। किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि ऐसा कुछ हो सकता है। विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम के महिला रेसलिंग मैच में फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था। सबकी नजरें अब फाइनल मैच पर थीं। लेकिन इससे पहले ही विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिसके करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें, उनका सपना चकनाचूर हो गया। वो सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाल रहे हैं। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर सवाल उठाए हैं।50 किलोग्राम के महिला रेसलिंग मैच के लिए विनेश फोगाट का तय मानक से 100 ग्राम अधिक वजन आया। विनेश ने इसे कम करने की कोशिश की। वह रातभर साइकलिंग और स्किपिंग करती रहीं। लेकिन अब 7 अगस्त को फाइनल मैच से पहले उनका वजन बढ़ा आया, जिसकी वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।स्वरा भास्कर ने X पर लिखा है, 'किस-किसको इस 100 और ओवरवेट वाली कहानी पर भरोसा है? 'स्वरा का यह ट्वीट वायरल हो रहा है और यूजर्स के धड़ाधड़ कमेंट आ रहे हैं। वो भी विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने का विरोध जता रहे हैं। कुछ यूजर्स ने पेरिस ओलंपिक के मानकों पर तंज भी कसा। एक ने लिखा, 'एक लड़का, लड़की बन के खेल गया, तब इनके कोई से भी पैरामीटर काम नहीं कर रहे थे। और अब इनके Disqualified के हर पैरामीटर वर्क कर रहे है। वाह।'मालूम हो कि पेरिस ओलंपिक में ही अल्जीरिया की मुक्केबाज ईमान खलीफा को जेंडर विवाद छिड़ गया। इटली की बॉक्सर कैरिनी ने उसके महिला होने पर सवाल उठाए थे। मैच के दौरान ईमान खलीफा ने कैरिनी को जोरदार मुक्का मारा था, जिसके कारण उनकी नाक टूट गई थी। इसके बाद कैरिनी ने मैच छोड़ दिया था। ईमान खलीफा के जेंडर को लेकर खूब बवाल मचा, पर पेरिस ओलंपिक की तरफ से कुछ एक्शन नहीं लिया गया। ऐसे में यूजर्स अब विनेश फोगाट के खिलाफ एक्शन से नाराज हैं। वह भी सिर्फ 100 ग्राम अधिक वजन के लिए।कुछ यूजर्स का दावा है कि विनेश फोगाट के खिलाफ साजिश रची गई। यूजर्स का कहना है कि जो देश के सिस्टम के खिलाफ लड़कर पेरिस ओलंपिक्स पहुंची थी, और जिसे 'खोटा सिक्का' कहा गया, उसे वहां भी अयोग्य घोषित कर दिया गया। ऐसा कैसे हो सकता है?यूजर्स का यह भी कहना है कि जिसे ओलंपिक्स से बाहर किया जाना था, उसे तो किया नहीं और जो डिजर्व करता था, उसे बाहर कर दिया। यह नाइंसाफी है।

August 07, 2024 07:47 UTC


Weather Update: IMD ने जारी किया अलर्ट, इन पांच राज्यों में अगले 4 दिनों तक होगी भारी बारिश!

मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 4 दिनों तक भारत के इन पांच राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज देश के किन-किन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. Today’s Weather Update: भारत के अलग-अलग हिस्सों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. अनुमान है कि आज हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और अन्य कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी किया.

August 07, 2024 06:01 UTC


बिजनौर के गन्ना किसान की बल्ले-बल्ले; दिल्ली के व्यापारी 650 रुपये कुंतल में खरीद रहे, अपनाते हैं ट्रैंच विधि

Bijnor News बिजनौर में सितम्बर के महीने की फसल अब मोटे दाम दे रही है। फसल तैयार हो चुकी है और किसान ने गन्ना बेचना शुरू कर दिया है। यूपी के नहीं बल्कि दिल्ली के व्यापारी उनके खरीदारी बने हैं और अच्छी कीमत पर उनका गन्ना खरीद रहे हैं। पूरे अगस्त में ये रेट मिलने से अच्छी कमाई की उम्मीद जगी है।जागरण संवाददाता, बिजनौर। गन्ना 650 रुपये प्रति कुंतल के भाव से भी बिक सकता है। कम से कम गांव मोहम्मद अली मानपुर के किसान जोगेंद्र सिंह का गन्ना तो इसी दाम पर बिक रहा है। उनकी सितंबर माह में बोई गई फसल को दिल्ली के व्यापारी खेत से 650 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से खरीद रहे हैं। कम से कम पूरे अगस्त गन्ना इसी दाम पर बिकेगा। इससे किसान को को मोटा मुनाफा हो रहा है। गन्ना जिले की मुख्य फसल है। 2.58 लाख हेक्टेयर भूमि में गन्ने की फसल होती है। आमतौर पर किसान वसंतकालीन गन्ने की बुवाई करते हैं लेकिन कुछ किसान शरदकालीन गन्ना भी बोते हैं। यह गन्ना अगस्त से अक्तूबर तक बोया जाता है और इसी सीजन में अगले साल कट भी जाता है।

August 07, 2024 05:34 UTC


Jammu Kashmir News: 'रियासत का दर्जा वापस दो', जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने की मांग पर अडिग युवा राजपूत सभा

बीते सोमवार आर्टिकल 370 (Article 370) के निरस्तीकरण को पांच साल हो गए। कुछ लोगों ने इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया तो कुछ लोगों ने इस दिवस पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Latest News)को रियासत का दर्जा देने की मांग उठाई। युवा राजपूत सभा (वाईआरएस) के अध्यक्ष राजिंदर सिंह के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया।पीटीआई, जम्मू। राजपूतों के एक प्रमुख गैर-राजनीतिक संगठन युवा राजपूत सभा (वाईआरएस) ने जम्मू और कश्मीर को राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को यहां एक रैली निकाली। बीते सोमवार अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण करने की पांचवीं वर्षगांठ के एक दिन बाद यह रैली निकाली गई है।कांग्रेस और पीडीपी सहित विपक्षी दलों ने जहां अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण की पांचवीं वर्षगांठ को 'काला दिवस' के रूप में मनाया और विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, भाजपा ने जम्मू और कश्मीर के दोनों क्षेत्रों में रैलियां आयोजित करके इस दिन को उत्सव की तरह मनाया।जम्मू भर में विरोध प्रदर्शन हुआ तेज प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस और अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी भी थी, जो बाद में शांतिपूर्ण तरीके से तितर-बितर होने से पहले शुरुआती बिंदु पर लौट आई। उन्होंने कहा कि वाईआरएस ने केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर के लोगों की लोकप्रिय मांग को स्वीकार करने के लिए मजबूर करने के लिए आने वाले दिनों में जम्मू भर में विरोध प्रदर्शन तेज करने का फैसला किया है।

August 06, 2024 20:20 UTC


चीन, पाकिस्तान और हिंदू आबादी... बांग्लादेश पर जानें भारत के लिए क्या है 5 सबसे बड़ी टेंशन

बांग्लादेश में अगर वहां के अल्पसंख्यक हिंदू कट्टरपंथियों के निशाने पर आते हैं, तो यह चिंता की बड़ी वजह होगी. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने और सीमित आवाजाही रखने की चेतावनी जारी की है. रक्षा विषेशज्ञ मानते हैं कि बांग्लादेश में चल रही उथल-पुथल में सीधा हाथ पाकिस्तान का होने की संभावना है. साल 2021-22 में निर्यात के मामले में बांग्लादेश भारत का चौथा बड़ा इंपोर्ट मार्केट था. ऐसे में निवेश की सुरक्षा को लेकर भी सवाल पैदा होने लगा है, जो भारत के सामने बड़ी चिंता का विषय है.

Source:NDTV

August 06, 2024 20:06 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */