बिजनौर के गन्ना किसान की बल्ले-बल्ले; दिल्ली के व्यापारी 650 रुपये कुंतल में खरीद रहे, अपनाते हैं ट्रैंच विधि - News Summed Up

बिजनौर के गन्ना किसान की बल्ले-बल्ले; दिल्ली के व्यापारी 650 रुपये कुंतल में खरीद रहे, अपनाते हैं ट्रैंच विधि


Bijnor News बिजनौर में सितम्बर के महीने की फसल अब मोटे दाम दे रही है। फसल तैयार हो चुकी है और किसान ने गन्ना बेचना शुरू कर दिया है। यूपी के नहीं बल्कि दिल्ली के व्यापारी उनके खरीदारी बने हैं और अच्छी कीमत पर उनका गन्ना खरीद रहे हैं। पूरे अगस्त में ये रेट मिलने से अच्छी कमाई की उम्मीद जगी है।जागरण संवाददाता, बिजनौर। गन्ना 650 रुपये प्रति कुंतल के भाव से भी बिक सकता है। कम से कम गांव मोहम्मद अली मानपुर के किसान जोगेंद्र सिंह का गन्ना तो इसी दाम पर बिक रहा है। उनकी सितंबर माह में बोई गई फसल को दिल्ली के व्यापारी खेत से 650 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से खरीद रहे हैं। कम से कम पूरे अगस्त गन्ना इसी दाम पर बिकेगा। इससे किसान को को मोटा मुनाफा हो रहा है। गन्ना जिले की मुख्य फसल है। 2.58 लाख हेक्टेयर भूमि में गन्ने की फसल होती है। आमतौर पर किसान वसंतकालीन गन्ने की बुवाई करते हैं लेकिन कुछ किसान शरदकालीन गन्ना भी बोते हैं। यह गन्ना अगस्त से अक्तूबर तक बोया जाता है और इसी सीजन में अगले साल कट भी जाता है।


Source: Dainik Jagran August 07, 2024 05:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...