Profit Forecast: Insurer Humana flags higher medical care use, shares slide, ET HealthWorld

AdvtJoin the community of 2M+ industry professionals Subscribe to our newsletter to get latest insights & analysis. Download ETHealthworld App Get Realtime updatesSave your favourite articles Scan to download AppLondon: Humana said on Wednesday that demand for medical care rose above its expectations in the second quarter, spooking investors already concerned about persistently high costs in its Medicare Advantage business.Shares of the company, which is a top provider of government-backed Medicare Advantage plans for adults aged 65 and older, fell 7 per cent to $376.23 in premarket trading.Other health insurers , including UnitedHealth , Elevance, CVS and Centene, also dropped between 2.7 per cent and 1.45 per cent before the bell.Humana said inpatient admissions - hospitalisations that require overnight stay - had risen above its expectations in the quarter ended June 30. "We continue to assess the durability of the higher admissions," Humana executives said in prepared comments ahead of a post-earnings conference call, as the company maintained its profit forecast for the full year.At least two analysts said Humana's decision to reaffirm its forecast reflected conservatism or caution, after the company beat Wall Street estimates for second-quarter profit on higher-than-expected revenue in the Medicare Advantage business, and lower-than-estimated administrative expenses On an adjusted basis, Humana reported a profit of $6.96 per share, higher than the average analyst estimate of $5.85.Humana's benefit expense ratio - the percentage of premiums spent on medical care - however, rose to 89 per cent from 86.3 per cent a year ago, but was in line with LSEG estimates.The Louisville, Kentucky based company earlier this year warned of a potential hit to its profit and withdrew its 2025 profit forecast, citing disappointing government Medicare reimbursement rates and high demand for care Lower-than-expected reimbursement rates have piled up more pressure for insurers who have been struggling with high medical costs since late last year as older adults returned to hospitals to catch up on delayed procedures. (Reporting by Sriparna Roy in Bengaluru; Editing by Shinjini Ganguli)

August 01, 2024 02:37 UTC


कहीं बाढ़ की नौबत तो कहीं सूखे की आशंका, बिहार में मानसून के मुंह मोड़ने से किसानों की बढ़ी बेचैनी

Monsoon in India भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं बारिश और बाढ़ जैसे हालात हैं तो कहीं पर सूखे की हालात है। उत्तर प्रदेश में कई नदियों का जलस्तर बढ़ने से हालात बिगड़ने की आशंका बताई जा रही है। तो वहीं बिहार में मानसून के कमजोर पड़ने से किसानों की बेचैनी बढ़ रही है। इसबार पहाड़ों पर भी सामान्य से कम वर्षा हुई है।जागरण टीम, नई दिल्ली। उत्तर भारत में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। आलम यह है कि कहीं बाढ़ की नौबत आ गई है तो कहीं सूखे की आशंका गहरा रही है। उत्तर प्रदेश में नदियों का जलस्तर बढ़ने से हालात बिगड़ने की आशंका है तो हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व उत्तराखंड में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के चलते बदरीनाथ व केदारनाथ राजमार्ग पर मलबा आने से बाधित हुए हैं। उधर, बिहार में मानसून के मुंह मोड़ने से किसानों की बेचैनी बढ़ रही है। जम्मू में सामान्य से कम वर्षा हुई है। हालत यह है कि लगातार हो रही उमस लोगों को हाल-बेहाल किए हुए है। कुछ जनपदों को छोड़ पूरे उत्तर प्रदेश में बुधवार को झूम के वर्षा हुई।फर्रुखाबाद व बदायूं में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं ने पूर्वी एवं मध्य उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और रुहेलखंड में दोपहर बाद जोरदार बारिश की। फर्रुखाबाद व बदायूं में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। वाराणसी में सभी प्रमुख घाटों का आपसी संपर्क पूरी तरह टूटने के साथ ही दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती स्थल और मणिकर्णिका घाट पर चिता स्थल और ऊपर कर दिया गया है। वहीं तेज बहाव के कारण छोटी नावों का संचालन रोक दिया गया है। आजमगढ़ में सरयू का जलस्तर खतरा के करीब आजमगढ़ में सरयू का जलस्तर खतरा बिंदु के करीब पहुंच गया है। वज्रपात से चित्रकूट में सगे भाइयों व फर्रुखाबाद में एक महिला की मौत हो गई। हरियाणा में बुधवार को 10 जिलों जींद, करनाल, पानीपत, सोनीपत, सिरसा, अंबाला, हिसार, भिवानी, रोहतक व यमुनानगर में तेज वर्षा हुई। गुरुवार को भी हरियाणा के अलग-अलग जिलों के लिए वर्षा का आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।

August 01, 2024 01:38 UTC


भास्कर अपडेट्स: 'तरंग शक्ति' होगा अब तक का सबसे बड़ा वायु युद्धाभ्यास, 51 देशों को निमंत्रण; 30 शामिल हो सकते हैं

Hindi NewsNationalBreaking News LIVE Update; Chandigarh Governor | Mumabi Delhi Newsभास्कर अपडेट्स: 'तरंग शक्ति' होगा अब तक का सबसे बड़ा वायु युद्धाभ्यास, 51 देशों को निमंत्रण; 30 शामिल हो सकते हैं4 घंटे पहलेकॉपी लिंकएयर फोर्स का 'तरंग शक्ति' युद्धाभ्यास भारत में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वायु अभ्यास होगा। इसके लिए 51 देशों को निमंत्रण भेजा गया है। एयर फोर्स के उप प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह ने बुधवार (31 जुलाई) को इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि असेट्स के साथ भागीदारी करने वाले 10 देशों और ऑब्जर्वर के रूप में 18 देशों से सहमति मिल चुकी है। संभावना है कि 30 देश इस अभ्यास में शामिल होंगे।आज की अन्य बड़ी खबरें...पत्नी से झगड़े के दौरान एक व्यक्ति ने खुद को मारा चाकू, मौतपत्नी से झगड़े के दौरान खुद को चाकू मारने से बुधवार (31 जुलाई) को एक व्यक्ति की नागपुर में मौत हो गई। घटना मंगलवार रात न्यू कामठी पुलिस थाने के अंतर्गत रामगढ़ इलाके की है।अधिकारी ने बताया कि अफरोज खान जावेद खान पठान का अपनी पत्नी गुलशन आरा से झगड़ा हुआ। इस दौरान उसने गुस्से में आकर चाकू से अपनी गर्दन पर वार किया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया न जा सका।दिल्ली में महिला की गोली मारकर हत्या, बाइक टकराने पर विवाद हुआ थादिल्ली में बुधवार (31 जुलाई) दोपहर एक महिला की रोड-रेज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थी। पुलिस ने बताया कि हीरा सिंह (40) अपनी पत्नी सिमरनजीत कौर (30) के साथ बाइक से मौजपुर की ओर जा रहा थे।गोकल पुरी फ्लाईओवर के नीचे उनकी बाइक की स्कूटी सवार से टक्कर हो गई थी। इसके बाद हीरा और स्कूटी चालक की बहस हुई थी। इसी दौरान फ्लोईओवर पर खड़े एक व्यक्ति ने करीब 30-35 फीट की दूरी से फायर किया, गोली सिमरनजीत को लगी। उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।बीजेडी सांसद ममता मोहंता का राज्यसभा से इस्तीफा, सभापति जगदीप धनखड़ ने दी जानकारीबीजू जनता दल की (BJD) राज्यसभा सांसद ममता मोहंता ने बुधवार (31 जुलाई) को सदन से इस्तीफा दे दिया। सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ममता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। ममता मोहंता अप्रैल 2020 को राज्यसभा की सदस्य बनी थीं।शरीर में कोकीन छिपाकर ले जा रही थी विदेशी महिला, बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तारडायरेक्ट्र्रेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से बुधवार (31 जुलाई) को शरीर के अंदर कोकीन के कैप्सूल छिपाकर ले जा रही नाइजीरियाई महिला को गिरफ्तार किया।पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने करीब कीमत 10 करोड़ रुपए कीमत के कैप्सूल निगले हैं। उसके शरीर से कुल 57 कैप्सूल निकाले गए, जिनका वजन करीब 1 किलो था।राजस्थान के राज्यपाल बने हरिभाऊ किसनराव बागड़े, राजभवन में हुआ शपथग्रहणराजस्थान के नए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बुधवार (31 जुलाई) को राजभवन में आयोजित एक समारोह में शपथ ली।जोधपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने उन्हें शपथ दिलाई। हरिभाऊ राज्य के 45वें राज्यपाल नियुक्त हुए हैं। वे महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।मुंबई पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया, वारदात करने के बाद नाले में छिपता थामहाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार (31 जुलाई) को बताया कि चोरी करने के आरोप में त्रिपुरा से राजू मोहम्मद जेनल शेख उर्फ ​​बंगाली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि वह आस-पास के इलाकों में चोरी करता था। इसके बाद मुंबई आकर नाले में जाकर छिप जाता था। इसके बाद वापस त्रिपुरा चला जाता था। राजू के पास से चोरी किया गया सामान, 1.13 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। इसमें ज्वेलरी भी शामिल है, जिसे वो बेचने की फिराक में था।ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की जमानत याचिका पर 1 अगस्त को फैसला, UPSC सिलेक्शन के लिए जालसाजी का आरोपदिल्ली की एक अदालत धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में आरोपी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर 1 अगस्त को अपना फैसला सुना सकती है। एडिशनल सेशन जज देवेंद्र कुमार जंगाला ने बुधवार को खेडकर द्वारा दायर आवेदन पर दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया।पूजा खेडकर ने वकील के माध्यम से दावा किया था कि उन्हें गिरफ्तारी का खतरा है। UPSC की ओर से पेश हुए वकील ने आवेदन का विरोध करते हुए दावा किया कि उन्होंने सिस्टम को धोखा दिया है। पूजा ने कानून और कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है। उसके द्वारा कानून का दुरुपयोग करने की संभावना अभी भी बनी हुई है। वह एक साधन संपन्न व्यक्ति हैं। पूरी खबर पढ़ें...काशी विश्वनाथ को दान किया हीरे का मुकुट:कीमत 47 लाख रुपए, 2294 हीरे जड़े हैं; बीच में भगवान शिव की खूबसूरत मूर्तिवाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर में 2294 हीरो से जड़ा एक मुकुट दान किया गया है। सावन के पवित्र महीने में बेंगलुरु की संस्था एमएस रामईह फाउंडेशन यह मुकुट मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौंपा। मुकुट की कीमत 47 लाख रुपए है।काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि इस मुकुट में 2294 हीरे जड़े है। इसके अलावा इसे बनाने में करीब 300 ग्राम से ज्यादा 18 कैरेट का सोना लगा है। मुकुट पर भगवान शिव की खूबसूरत आकृति बनी है। पूरी खबर यहां पढ़ें...पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, किसी के हताहत होने की खबर नहींपश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी रेल डिवीजन के रंगापानी स्टेशन के पास एक बुधवार (31 जुलाई) को एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गये। रेलवे अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर 12 बजे की है। जब खाली पेट्रोलियम वैगन रंगापानी की तरफ जा रहा था। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।पंजाब के नए राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शपथ ली, झारखंड में संतोष गंगवार ने भी

July 31, 2024 17:18 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...