Milk Price Hike: किसानों के लिए खुशखबरी, अब 5 रुपये प्रति लीटर अधिक मिलेगा दाम, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

राज्य सरकार ने प्रदेश में स्थित सहकारी दुग्ध संघों और निजी दुग्ध परियोजनाओं के माध्यम से एकत्रित गाय के दूध पर सब्सिडी देने की घोषणा की है. Milk Subsidy: महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के दूध उत्पादकों और किसानों को नए साल पर विशाल तोहफा दिया है. इसके बाद दूध उत्पादक किसानों को सरकार के माध्यम से प्रति लीटर 5 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में डाले जाएंगे. नवम्बर, 2023 के आंकड़ों के अनुसार सहकारी दुग्ध संघों और निजी दुग्ध परियोजनाओं के माध्यम से मिल्क कलेक्शन 149 लाख लीटर प्रतिदिन है. प्रति लीटर 5 रुपये की प्रस्तावित सब्सिडी के अनुसार, एक महीने की अवधि के लिए 230 करोड़ रुपये की अनुमानित सब्सिडी की जरूरत होगी.

January 05, 2024 12:39 UTC


CM Dr Mohan Yadav removed the Commissioner even before reaching Rewa: सीएम ने रीवा आने से पहले रीवा कमिश्नर को हटाया, भोपाल व इंदौर कलेक्टर बदले

CM Dr Mohan Yadav removed the Commissioner even before reaching Rewa: सीएम ने रीवा आने से पहले रीवा कमिश्नर को हटाया, भोपाल व इंदौर कलेक्टर बदलेरीवा। सीएम मोहन यादव ने रीवा आगमन के पहले ही रीवा संभागायुक्त को अनिल सुचारी का स्थानातंरण कर दिया है। इसके साथ ही भोपाल व इंदौर कलेक्टर को बदल दिया है; इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। रीवा संभागायुक्त अनिल सुचारी को हटाकर उनका स्थानांतरण सामान्य प्रशासन सचिव सामान्य प्रशासन में किया गया है।अब रीवा का नया आयुक्त गोपालचंद्र डाड को बनाया गया है साथ ही शहडोल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गोपाल चंद्र डाड इसके पहले आयुक्त चिकित्सा शिक्षा रहे है।बता दें कि रीवा में शुक्रवार को संभागीय समीक्षा करनी थी। इसके पहले ही रीवा आयुक्त को हटाया दिया गया है। इसके अतिरिक्त इंदौर के कलेक्टर इलैया राजा टी को हटा दिया गया है। अब उन्हे उप सचिव पर्यटन का जबावदारी दी थी। वहीं भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह इंदौर के नए कलेक्टर होगें। भोपाल कलेक्टर अब कौलेशन्द्र विक्रम सिंह को बनाया गया है। इसके अतिरिक्त संजय गुप्ता को इंदौर का श्रम आयुक्त बना दिया है।कलेक्टर भी बदलने के संकेतबताया जा रहा है कि रीवा संभागायुक्त के बाद रीवा कलेक्टर और एसपी के भी स्थानांतरण के जल्द ही आदेश जारी हो सकते है। बता दे कि चुनाव के पहले ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई थी। इसके बाद मोहन यादव के सीएम बनने के बाद समीक्षा बैठक में लगातार अधिकारियों को हटाया जा रहा है। इसके पहले जबलपुर कलेक्टर सौरव सुमन को समीक्षा के बाद हटाया दिया गया था।

January 05, 2024 11:48 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */