Mahindra JIVO 245 DI Tractor: भारत में महिंद्रा जीवो सीरीज में आने वाले ट्रैक्टर किसानों की पहली पंसद बने हुए है. JIVO ट्रैक्टर शानदार माइलेज के साथ अधिक वजन की ढुलाई करने के लिए पहचाने जाते हैं. आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Mahindra JIVO 245 DI Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं. कंपनी अपने इस Mahindra JIVO 245 DI ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी देती है. महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Source: Dainik Jagran January 05, 2024 11:38 UTC