मां की गोद से उछलकर गिरा मासूम, मौत: सड़क पार करते हुए ट्रैक्टर ने टक्कर मारी; सरस पार्लर पर नाश्ता करने रुके थे

Business NewsLocalRajasthanBhilwaraBhilwara Road Accident, Bhilwara Road Accident News, Rajasthan Road Accident, Rajasthan News, Rajasthan News Today, Rajasthan News In Hindi, Bhilwara Newsमां की गोद से उछलकर गिरा मासूम, मौत: सड़क पार करते हुए ट्रैक्टर ने टक्कर मारी; सरस पार्लर पर नाश्ता करने रुके थेभीलवाड़ा 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकहॉस्पिटल की मोर्च्यूरी के बाहर पोस्टमार्टम करवाती पुलिससड़क पार कर रही मां को ट्रैक्टर की टक्कर लगी तो 2 साल का मासूम गोद से उछल कर नीचे गिर गया। सिर पर गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। मां भी गंभीर घायल हो गई। बच्चा अपनी मां और चाचा-चाची के साथ अपने फंक्शन में अरजिया गांव जा रहा था। इस दौरान वे लोग सरस पार्लर पर नाश्ता करने रुके थे। मां उसे गोद में उठाकर सड़क पार कर रही थी कि इसी दौरान ये हादसा हो गया। मामला भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र का रविवार शाम 4 बजे का है।डॉक्टर ने अस्पताल में दक्ष को मृत घोषित कर दिया था। हादसे के वक्त वो अपनी मां की गोद में था।ट्रैक्टर की टक्कर से सड़क पर गिरा मासूम

January 08, 2024 08:26 UTC


Natural Farming: पर्यावरण की दृष्टि से प्राकृतिक खेती के फायदे, जानें इसके उद्देश्य और घटक

Benefits of Natural Farming: प्राकृतिक खेती फसलों की वृद्धि और किसानों के विकास के लिए काफी अच्छी साबित होती जा रही है. Natural Farming: आज के समय में किसानों के बीच प्राकृतिक खेती का प्रचलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से जानते हैं-प्राकृतिक खेती के फायदे/ Benefits of Natural Farmingप्राकृतिक खेती करने से भूमि के जलस्तर में वृद्धि होती है. ये भी पढ़ें: देश में बढ़ रहा प्राकृतिक खेती का रुझान, इसे जिले में रासायनिक उर्वरक की खपत हुई 90 फीसदी कमप्राकृतिक खेती को सरकार दे रही बढ़ावाकिसानों को प्राकृतिक खेती की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार ने प्राकृतिक खेती के लिए वेबसाइट http://naturalfarming.dac.gov.in/ भी बनाई हुई है, जिसमे प्राकृतिक खेती से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध है. साथ की किसानों को इस पोर्टल के माध्यम से सरकार की तरफ से उठाए गए महत्वपूर्ण कदम के बारे में तुरंत अपडेट मिल सकें.

January 08, 2024 07:41 UTC


सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक जैन का एक और वीडियो: लोकेशन जोधपुर होने का दावा; 20 दिन बाद भी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं

Business NewsLocalRajasthanBarmerBarmer Congress MLA Mewaram Jain Video Controversy | Govind Dotasraसोशल मीडिया पर पूर्व विधायक जैन का एक और वीडियो: लोकेशन जोधपुर होने का दावा; 20 दिन बाद भी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहींजोधपुर/बाड़मेर 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकबाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोशल मीडिया पर जैन का एक और कथित आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो की लोकेशन जोधपुर है। इधर, पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। FIR के 20 दिन बाद भी आरोपी पुलिसकर्मियों और रसूखदार लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।मामले में पूर्व विधायक समेत 9 लोगों के खिलाफ पॉक्सो,

January 08, 2024 03:37 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */