मां की गोद से उछलकर गिरा मासूम, मौत: सड़क पार करते हुए ट्रैक्टर ने टक्कर मारी; सरस पार्लर पर नाश्ता करने रुके थे - News Summed Up

मां की गोद से उछलकर गिरा मासूम, मौत: सड़क पार करते हुए ट्रैक्टर ने टक्कर मारी; सरस पार्लर पर नाश्ता करने रुके थे


Business NewsLocalRajasthanBhilwaraBhilwara Road Accident, Bhilwara Road Accident News, Rajasthan Road Accident, Rajasthan News, Rajasthan News Today, Rajasthan News In Hindi, Bhilwara Newsमां की गोद से उछलकर गिरा मासूम, मौत: सड़क पार करते हुए ट्रैक्टर ने टक्कर मारी; सरस पार्लर पर नाश्ता करने रुके थेभीलवाड़ा 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकहॉस्पिटल की मोर्च्यूरी के बाहर पोस्टमार्टम करवाती पुलिससड़क पार कर रही मां को ट्रैक्टर की टक्कर लगी तो 2 साल का मासूम गोद से उछल कर नीचे गिर गया। सिर पर गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। मां भी गंभीर घायल हो गई। बच्चा अपनी मां और चाचा-चाची के साथ अपने फंक्शन में अरजिया गांव जा रहा था। इस दौरान वे लोग सरस पार्लर पर नाश्ता करने रुके थे। मां उसे गोद में उठाकर सड़क पार कर रही थी कि इसी दौरान ये हादसा हो गया। मामला भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र का रविवार शाम 4 बजे का है।डॉक्टर ने अस्पताल में दक्ष को मृत घोषित कर दिया था। हादसे के वक्त वो अपनी मां की गोद में था।ट्रैक्टर की टक्कर से सड़क पर गिरा मासूम


Source: Dainik Bhaskar January 08, 2024 08:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...