कमरे में सो रही लड़की की हत्या प्रेमी ने की: पहले फोन पर बात की थी; कमरे में विवाद के बाद काटा गला

Business NewsLocalRajasthanBhilwaraRajasthan BA 1st Year Student Murder Case; Anu Regar | Bhilwara Newsकमरे में सो रही लड़की की हत्या प्रेमी ने की: पहले फोन पर बात की थी; कमरे में विवाद के बाद काटा गलाभीलवाड़ा 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकभीलवाड़ा में घर के बाहर कमरे में सो रही BA फर्स्ट ईयर की युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। युवती की हत्या उसी के प्रेमी ने की थी। लड़की का धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी। परिजन सुबह दूध लेने उठे और उसे जगाने कमरे में पहुंचे तो देखा कि बिस्तर पर उसकी लाश पड़ी थी।भीलवाड़ा के आसींद इलाके के बरसनी गांव में सुबह 6:30 बजे

January 11, 2024 06:05 UTC


Rewa News: परिवहन विभाग के उडऩदस्ता की अवैध वसूली का पर्दाफाश, SDM की कार्रवाई के बाद मचा हड़कंम

Rewa News: परिवहन विभाग के उडऩदस्ता की अवैध वसूली का पर्दाफाश, SDM की कार्रवाई के बाद मचा हड़कंमरीवा। शहर के रतहरा बाईपास में लंबे समय से परिवहन विभाग की अवैध वसूली का पर्दाफाश हुआ है। बुधवार को शाम अचानक SDM वैशाली जैन ने राजस्व व पुलिस के संयुक्त अमले के साथ टोल प्लाजा में दबिश दी। इस छापा मार कार्रवाई के दौरान ने एक व्यक्ति आरक्षक सहित तीन लोगों को पकड़ा है।इसके साथ ही उनके पास को परिवहन की रसीद और एंट्री रसीद जब्त की है। इसके बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज करया है। SDM की इस कार्रवाई के बाद परिवहन विभाग में हड़कंम मचाया गया है। वहीं कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने परिवहन विभाग की इस अवैध वसूली को लेकर बताया है।बताया जा रहा है रतहरा स्थित आरटीओ उडऩदस्ता वाहन में निजी कटरों के माध्यम से अवैध वसूली की शिकायत लगातार SDM को मिल रही थी। इस पर एसडीएम (SDM) ने बुधवार की शाम को अचानक दबिश दी। इस पर एसडीएम (SDM) ने वैशाली जैन ने रतहरा पहुंच गई है। जहां आरटीओ (RTO) लिखे वाहन में आरक्षक बैठा मिला है।वहीं तीन अन्य कटर में जिसमे नरेन्द्र द्विवेदी और प्रदीप मिश्रा वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग करते मिले है। इस संबंध में जब एसडीएम (SDM) ने उनसे कोई लिखित दस्तावेज विभाग के मांगे तो प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर एसडीएम (SDM) ने आरक्षक सहित चारों के विरूद्ध कार्रवाई की है। इस कार्रवाई की भनक लगते हुए पूरे प्रशासन में हड़कंम मच गया है।बताया जा रहा है कि इस वाहन में चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को बतौर एंट्री पर्ची प्रदान की जाती थी। साथ ही इसी पचीं की जांच यह करते थे। इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला सहित पुलिस विभाग का अमला मौजूद था।आरक्षक स्तर के अधिकारी को नहीं चेकिंग का अधिकारबताया जा रहा है कि परिवहन विभाग में आरक्षक तक किसी को वाहन चेकिंग का अधिकार नहीं है। वाहन चेकिंग के लिए परिवहन विभाग में पदस्थ निरीक्षक या फिर सहायक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी की मौजदूगी में वाहन चेकिंग हो सकती है। विशेष परिस्थितियों में यह अधिकार वरिष्ठ प्रधान आरक्षक को है लेकिन वह चालानी कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के हस्ताक्षर उपरांत ही कर सकता है। इसके बावजूद परिवहन विभाग के इस उडऩ दस्ते में एक आरक्षक और तीन निजी कर्मचारी वाहन चेकिंग कर वसूली कर रहे थे।

January 11, 2024 02:53 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */