Weather Update: UP के 50 जिलों में कोहरा का अलर्ट, पढ़िए IMD का लेटेस्ट अपडेट, मेरठ और मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड

जागरण टीम, लखनऊ/आगरा। प्रदेश में शीतलहर का असर कम नहीं हो रहा है। सोमवार को भी प्रदेश की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। बाराबंकी, सीतापुर व अमेठी में कई जगह दृश्यता शून्य रही। गलन से लोग कांपते रहे। हालांकि दोपहर में कई जिलों में धूप निकलने से लोगों को राहत हुई।बीते 24 घंटे में मेरठ और मुजफ्फरनगर सबसे सर्द जिले रहे। इसके अलावा गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, बुलंदशहर जिले भी साढ़े चार से पांच डिग्री पारे के बीच ठिठुरते रहे। मौसम विभाग ने मंगलवार को 50 से अधिक जिलों में घना कोहरा और शीतलहर की चेतवानी दी है। बुधवार से मौसम साफ होने के आसार हैं। अलीगढ़, मेरठ और आसपास के जिलों में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा।सुबह सुबह घना कोहरामंगलवार की सुबह आगरा शहर में भी सुबह कोहरा छाया रहा। सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ी। बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी कोहरा छाया रहा। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, आगरा, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा व बरेली समेत 50 जिलों में घने कोहरे के साथ शीतलहर का असर रहेगा।कोहरे ने बिगाड़ा आसमान और सड़क का ट्रैफिकमौसम विभाग के अनुसार बुधवार से मौसम साफ होने के आसार हैं। हालांकि विभाग ने मंगलवार को 50 से अधिक जिलों में घना कोहरा और शीतलहर की चेतवानी दी है। सोमवार को शीतलहर के चलते राज्य के ज्यादातर जिले भीषण ठंड की चपेट में रहे। शताब्दी एक्सप्रेस रविवार को सात घंटे देर से आई कोहरे के कारण ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा रहा है।ये भी पढ़ेंः Ram Mandir: अब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर ऐसे हो रही ठगी, पुलिस ने की लोगों से सावधान रहने की अपीलनई दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस रविवार को सात घंटे देरी से लखनऊ आयी। इस कारण लखनऊ से रात 9:17 बजे शताब्दी एक्सप्रेस छूटी। सारी रात यात्रियों ने बैठकर यात्रा की और यह ट्रेन सोमवार को दोपहर 12:25 बजे नई दिल्ली पहुंच सकी।ये भी पढ़ेंः Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दिन को खास बनाने का प्रयास, शोरूम से घर लाएंगे चमचमाती कार, आगरा में बुक हुईं गाड़ियांसोमवार को भी शताब्दी एक्सप्रेस शाम 7:40 बजे रवाना हुई। इसके अलावा गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 13 घंटे, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 12:30 घंटे, 01823 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-लखनऊ स्पेशल 6:30 घंटे, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 4:30, 19168 साबरमती एक्सप्रेस नौ घंटे, 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 10 घंटे, 14864 मरुधर एक्सप्रेस 4:30 घंटे, 22411 अरुणाचल एक्सप्रेस चार घंटे, 20503 राजधानी एक्सप्रेस 6:30 घंटे, 12328 उपासना एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से आयी।

January 16, 2024 13:54 UTC


Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस आज बनाएगी रणनीति, बैठक में सीएम सुक्खू समेत अन्य बड़े नेता रहेंगे मौजूद

जागरण संवाददाता, शिमला। लोकसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस सक्रिय हो गई है। मंगलवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में चुनावी रोडमैप तैयार किया जाएगा। बैठक में जहां चारों संसदीय क्षेत्रों से प्रत्याशियों के नामों पर पदाधिकारियों की नब्ज टटोली जाएगी। वहीं सरकार व संगठन के बीच चल रहे मतभेद पर भी नेता अपनी बात रखेंगे।कांग्रेस आलाकमान सख्त निर्देश दे चुका है कि चुनाव एकजुट तरीके से लड़ा जाएगा। इसमें किसी भी तरह का कोई विवाद सरकार व संगठन के बीच नहीं होना चाहिए। राजीव भवन में यह बैठक 11 बजे शुरू होगी। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह करेंगी। बैठक के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी बुलाया गया है। हालांकि, वह अभी प्रदेश से बाहर हैं।मंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगेबैठक में उपमुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, विधायक व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। सभी जिला और ब्लाक अध्यक्ष, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष भी बुलाए गए हैं। बैठक में बूथस्तर से चुनाव प्रचार शुरू करने की घोषणा की जाएगी। लोकसभा चुनाव की तैयारी चर्चा की जाएगी। बैठक में यदि कोई अपनी बात रखना चाहता है तो उसे अवसर दिया जाएगा। नाराजगी को भी सुना जाएगा, इसलिए मंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

January 16, 2024 13:02 UTC


IIM Ahmedabad: पंचायती राज के प्रतिनिधियों को प्रबंधन के गुर सिखाएगा आइआइएम अहमदाबाद, पहले बैच को इस दिया जाएगा परिक्षण

पीटीआई, नई दिल्ली। देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम), अहमदाबाद ने सोमवार को पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों में नेतृत्व की क्षमता व प्रबंधकीय कौशल विकसित करने के उद्देश्य से आवासीय कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम के तहत 15 से 19 जनवरी तक पहले बैच को किया जाएगा। इसमें विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों जिला पंचायतों के अध्यक्षों व वरिष्ठ पदाधिकारियों में 60 प्रतिभागी शामिल होंगे।आइआइएम ने बताया कि रणनीतिक ग्रामीण परिवर्तन के लिए पंचायतों में नेतृत्व (लीप-स्टार्ट) अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम है।प्रतिष्ठित संस्थानों की भागीदारी के चलन को शुरू करेगाइस कार्यक्रम को आइआइएम अहमदाबाद ने पंचायती राज मंत्रालय के सहयोग से विकसित किया है। इसका उद्देश्य पंचायती राज के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों में संसाधनों का प्रभावी उपयोग करने के लिए नेतृत्व व प्रबंधकीय कौशल का निर्माण करना है। इस मौके पर आइआइएम के निदेशक भारत भास्कर ने कहा कि देश के जमीनी स्तर के विकास के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों की भागीदारी के चलन को शुरू करेगा।कुशल होना अत्यंत महत्वपूर्णउन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए पंचायती राज प्रणाली का प्रभावी और कुशल होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों में गांव के विकास में उनका कौशल बढ़ाने, समुदायिक जरूरतों की पहचान करने, संसाधन जुटाने में मदद करेगा।

January 16, 2024 13:00 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */