प्राण प्रतिष्ठा के बाद सनातन शिरोमणि बन जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, अखाड़ा परिषद ने की उपाधि देने की घोषणा

अनूप कुमार सिंह, हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नागरिक अभिनंदन कर उन्हें सनातन शिरोमणि की उपाधि से अलंकृत करेगा। 500 से अधिक वर्षों की प्रतीक्षा के बाद करोड़ों सनातनियों का 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का सपना साकार होने के उपलक्ष्य में अखाड़ा परिषद दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित करेगा।यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समय मिलने के बाद आयोजित किया जाएगा। अखाड़ा परिषद श्रीरामोत्सव- सबके राम कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए दैनिक जागरण समाचार पत्र का भी अभिनंदन करेगा।प्रभु श्रीराम ने सौंपा है दायित्वअखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम ने अपने कारज के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुना, उन्हें करोड़ों सनातनियों के सपने को साकार करने के निमित्त यह दायित्व सौंपा है।उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम की इच्छा के बिना प्रधानमंत्री मोदी तो क्या, कोई भी इस कार्य को संपन्न नहीं कर सकता था। ऐसे में प्रभु राम के कारज में हम सभी सनातनियों को खुले दिल और भाव से सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वह प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि श्रीराम का विरोध कर रहे हैं।प्रमुख संत और सभी अखाड़े होंगे शामिलश्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद प्रधानमंत्री से मिले समयानुसार दिल्ली में इस कार्यक्रम का आयोजन करेगा। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद से जुड़े अखाड़े, संत-महात्माओं ने वर्षों श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का सपना साकार करने को संघर्ष किया और अपने प्राणों का बलिदान दिया।पांच सौ साल से अधिक के इंतजार के बाद उनका यह संघर्ष श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के साथ समाप्त हो रहा है। कार्यक्रम में सभी प्रमुख संत और सभी 13 अखाड़े शामिल होंगे।यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नहीं देंगे भाषण, 40 मिनट तक चलेगा अनुष्ठान; प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या-क्या होगा यहां जानिएयह भी पढ़ें: सीएम धामी ने की आरटीआइ पोर्टल की शुरुआत, बोले- आम जनता को मिलेगा यह बड़ा फायदा

January 16, 2024 15:59 UTC


UP News: यूपी के इस जिले में गोलगप्पे वाले को अपना पैसा मांगना पड़ा भारी, चंद रुपयों के लिए हैवान बना शख्स

जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गोलगप्पे के नाम पर दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। चकेरी में मुफ्त के गोलगप्पे न खिलाने पर युवकों ने दुकानदार को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई।घटना के बाद पीड़ित परिवार ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। मूलरूप से कानपुर देहात के मूसानगर के ग्राम किसवा दरौली निवासी 39 वर्षीय प्रेमचंद्र निषाद गोलगप्पे बेचते थे। उनके परिवार में पत्नी शशि, बेटा अनुज और तीन बेटियां मानसी, प्रियांशी, दिव्यांशी है।17 सालों से लगा रहे हैं गोलगप्पे का ठेलाप्रेमचंद्र निषाद 17 वर्षों से परिवार के साथ चकेरी के सफीपुर-1 में कैलाश चंद्र के मकान में किराए पर रह रहे थे। बेटे अनुज ने बताया कि शनिवार रात पिता घर के पास ठेला लगाए थे। इस दौरान इलाके में रहने वाले धीरज व उसके साथियों ने उनसे गोलगप्पे खाए। पिता ने गोलगप्पे के रुपये मांगे तो आरोपितों ने गाली गलौज कर भगा दिया।गोलगप्पे के पैसे मांगने पर की पिटाईरविवार रात दोबारा पिता ने धीरज से गोलगप्पे के रुपये मांगे। इसके बाद उसने अपने साथियों को बुलाकर उन्हें जमकर पीटा। शोर सुनकर इलाकाई लोग दौड़े तो आरोपित धमकाते हुए भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित ने घर पहुंचकर पत्नी से सोमवार सुबह पुलिस से शिकायत करने की बात कही।अस्पताल में तोड़ा दमइस बीच रात में हालत बिगड़ने पर स्वजन ने उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।पुलिस ने शुरू की तलाशचकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल करने के साथ लोगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। मामले की जांच पड़ताल कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।यह भी पढ़ें: पेशाब कांड के बाद… उखाड़ा नाखून, एमसीए छात्र अपहरण मामले के दो वीडियो वायरल, पुलिस के हाथ नहीं लगे आरोपी

January 16, 2024 15:53 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */