जागरण संवाददाता, शिमला। लोकसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस सक्रिय हो गई है। मंगलवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में चुनावी रोडमैप तैयार किया जाएगा। बैठक में जहां चारों संसदीय क्षेत्रों से प्रत्याशियों के नामों पर पदाधिकारियों की नब्ज टटोली जाएगी। वहीं सरकार व संगठन के बीच चल रहे मतभेद पर भी नेता अपनी बात रखेंगे।कांग्रेस आलाकमान सख्त निर्देश दे चुका है कि चुनाव एकजुट तरीके से लड़ा जाएगा। इसमें किसी भी तरह का कोई विवाद सरकार व संगठन के बीच नहीं होना चाहिए। राजीव भवन में यह बैठक 11 बजे शुरू होगी। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह करेंगी। बैठक के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी बुलाया गया है। हालांकि, वह अभी प्रदेश से बाहर हैं।मंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगेबैठक में उपमुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, विधायक व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। सभी जिला और ब्लाक अध्यक्ष, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष भी बुलाए गए हैं। बैठक में बूथस्तर से चुनाव प्रचार शुरू करने की घोषणा की जाएगी। लोकसभा चुनाव की तैयारी चर्चा की जाएगी। बैठक में यदि कोई अपनी बात रखना चाहता है तो उसे अवसर दिया जाएगा। नाराजगी को भी सुना जाएगा, इसलिए मंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
Source: Dainik Jagran January 16, 2024 13:02 UTC