Captain 280 4WD: 28 HP में सबसे शानदार मिनी ट्रैक्टर, बड़े काम का छोटा ट्रैक्टर

कैप्टन कंपनी का यह ट्रैक्टर 2500 आरपीएम के साथ 28 HP पावर उत्पन्न करने वाले 1290 सीसी इंजन के साथ देखने को मिल जाता है. कैप्टन कंपनी का यह ट्रैक्टर 2500 आरपीएम के साथ 28 HP पावर उत्पन्न करने वाले 1290 सीसी इंजन के साथ देखने को मिल जाता है. कैप्टन 280 4डब्ल्यूडी की विशेषताएं (Captain 280 4WD Specifications)कैप्टन 280 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में 1290 सीसी कैपेसिटी वाला 2 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 28 HP पावर जनरेट करता है. ये भी पढ़ें: 26 HP का शक्तिशाली मिनी लोडर ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमतकैप्टन 280 4डब्ल्यूडी के फीचर्स (Captain 280 4WD Features)कैप्टन 280 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कैप्टन ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

February 07, 2024 11:46 UTC


'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' ने सोनीपत और पानीपत में किसानों की मेजबानी की, जानें यात्रा में क्या रहा खास

इस दौरान पानीपत में राष्ट्रीय बागवानी कार्यालय ने 30 से अधिक किसानों की एक सभा की मेजबानी की, जबकि वही, झट्टीपुर में 25-30 किसानों की भागीदारी देखी गई. 'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' : देश में किसानों का स्थिति को सुधारने के लिए और साथ ही उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को एक अलग पहचान दिलाने के लिए 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' को शुरू किया गया है. ऐसे में आइए कृषि जागरण की इस यात्रा के बारे में जानते हैं-'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' का सोनीपत में पहला पड़ावयात्रा के पहले पड़ाव का उद्घाटन सोनीपत के झुंडपुर गांव में हुआ, जहां दूरदराज के इलाकों की यात्रा के लिए अपने मिशन की शुरुआत की. 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' का पानीपत में दूसरा पड़ावकृषि विज्ञान केंद्र, उंझा और झट्टीपुर गांव में रुकने के साथ, पानीपत यात्रा का अगला केंद्र बिंदु बना. इस यात्रा ने पानीपत में राष्ट्रीय बागवानी कार्यालय ने 30 से अधिक किसानों की एक सभा की मेजबानी की, जबकि झट्टीपुर में 25-30 किसानों की भागीदारी देखी गई.

February 07, 2024 11:36 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */