Petrol- Diesel Price Today: बुधवार के लिए पेट्रोल- डीजल की नई कीमतें हुईं जारी, आपके शहर में इतना है आज फ्यूल का रेट

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Petrol- Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने देश के घरेलू बाजारों के लिए पेट्रोल- डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए हैं।लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक बुधवार, 28 फरवरी को भी तेल की कीमतें राष्ट्रीय स्तर पर स्थिर बनी हुई हैं। मालूम हो कि फ्यूल रेट्स पर रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट जारी किया जाता है।स्मार्टफोन पर मैसेज के जरिए आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल रेट्स जाने जा सकते हैं।फोन से ऐसे चेक करें फ्यूल रेट्सफोन से 92249 92249 नंबर पर RSP पेट्रोल पंप का डीलर कोड टाइप कर सेंड करना होगा।उदाहरण के लिए दिल्ली के लिए 92249 92249 नंबर पर RSP 102072 टाइप कर सेंड करना होगा। इस मैसेज को सेंड करने के तुरंत बाद आपके फोन पर पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों का मैसेज आ जाता है।अपने शहर के पेट्रोल पंप का डीलर कोड https://iocl.com/petrol-diesel-price से चेक कर सकते हैं।महानगरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें (Petrol Diesel Price Today 28 Feb 2024)राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।ये भी पढ़ेंः Paytm: सिर्फ बोर्ड बदलने से संतुष्ट नहीं होगा RBI, विजय शेखर शर्मा के चेयरमैन पद छोड़ने के बाद भी चुनौती बरकरारदेश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतनोएडा:पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटरगुरुग्राम:पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटरबेंगलुरु:पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटरचंडीगढ़:पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटरहैदराबाद:पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटरजयपुर: पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटरपटना: पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटरलखनऊ: पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर

February 28, 2024 03:33 UTC


Himachal News LIVE: Congress engaged in damage control, CM Sukhu rejected the news of resignation, decision possible by evening

लोकतंत्र में आम जनता को अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है। हिमाचल की जनता ने अपने इसी अधिकार का इस्तेमाल किया और स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाई। लेकिन भाजपा धनबल, एजेंसियों की ताकत और केंद्र की सत्ता का दुरुपयोग करके हिमाचल वासियों के इस अधिकार को कुचलना चाहती है। इस मक़सद के लिए जिस तरह भाजपा सरकारी सुरक्षा और मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है, वह देश के इतिहास में अभूतपूर्व है। 25 विधायकों वाली पार्टी यदि 43 विधायकों के बहुमत को चुनौती दे रही है, तो इसका मतलब साफ है कि वो प्रतिनिधियों के खरीद-फरोख्त पर निर्भर है। इनका यह रवैया अनैतिक और असंवैधानिक है। हिमाचल और देश की जनता सब देख रही है। जो भाजपा प्राकृतिक आपदा के समय प्रदेशवासियों के साथ खड़ी नहीं हुई, अब प्रदेश को राजनीतिक आपदा में धकेलना चाहती है।

February 28, 2024 02:13 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: हिमाचल में कांग्रेस सरकार गिरने की आशंका; पतंजलि की दवाओं के विज्ञापन पर रोक; UP-MP, राजस्थान में ओले-बारिश का अलर्ट

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Kisan Andolan Rajya Sabha Election Result | Gaganyaan Astronautsमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: हिमाचल में कांग्रेस सरकार गिरने की आशंका; पतंजलि की दवाओं के विज्ञापन पर रोक; UP-MP, राजस्थान में ओले-बारिश का अलर्ट18 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर 3 राज्यों (UP, कर्नाटक और हिमाचल) में हुए राज्यसभा चुनाव की रही। UP और हिमाचल में विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। हिमाचल में कांग्रेस के पास 68 में से 40 विधायक थे, फिर भी भाजपा कैंडिडेट ने जीत हासिल की। एक खबर पतंजलि से जुड़ी रही, सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को अदालत की अवमानना का नोटिस दिया है।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17,300 करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद महाराष्ट्र के यवतमाल में जनसभा को संबोधित करेंगे और PM किसान निधि की 16वीं किस्त जारी करेंगे। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच मुकाबला होगा। यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. राज्यसभा चुनाव: UP की 8 सीटें भाजपा और 2 सीट सपा को; कर्नाटक में कांग्रेस को 3, भाजपा को 1 सीटUP में राज्यसभा चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों के साथ CM योगी आदित्यनाथ, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य।UP की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई। UP में 8 सीटें भाजपा ने जीतीं, जबकि 2 सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की। कर्नाटक में राज्यसभा की 4 सीटों पर हुई वोटिंग में कांग्रेस के 3 और BJP के एक कैंडिडेट ने जीत दर्ज की। हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हराया। दोनों को 34-34 वोट मिले थे। टॉस से विजेता का फैसला हुआ।हिमाचल में कांग्रेस सरकार गिरने की आशंका: हिमाचल में कांग्रेस के 6 और 3 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के पक्ष में वोटिंग की। क्रॉस वोटिंग के बाद ये 9 विधायक हरियाणा के पंचकूला पहुंचे। हिमाचल विधानसभा में कुल 68 सीटें हैं। नवंबर-2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 और भाजपा को 25 सीटें मिली थी। CM सुखविंदर सुक्खू ने भाजपा पर विधायकों की किडनैपिंग का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा आज विधानसभा में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. UP-MP, राजस्थान में बारिश, ओले भी गिरे, फसलों को नुकसान, दो दिन बदला रहेगा मौसममौसम विभाग ने UP, MP और राजस्थान में दो दिन ओले और बारिश का अलर्ट जारी किया है। तीनों राज्यों में बारिश की वजह से फसलों को नुकसान हुआ है। झांसी में ओले गिरने से सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई। राजस्थान के सीकर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, अजमेर और चूरू में बरसात हुई। मध्य प्रदेश के भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे।इसलिए बदला मौसम: IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, बिहार के आसपास और छत्तीसगढ़ से तेलंगाना तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। प्रति चक्रवात की वजह से आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट के आसपास हवाएं भी चल रही हैं, जिससे मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में नमी आ रही है। इस कारण प्रदेश में तेज बारिश, ओले और आंधी का दौर जारी है।पूरी खबर यहां पढ़ें...5. मूसेवाला की मां अगले महीने बच्चे को जन्म देंगी, 58 साल की उम्र में IVF तकनीक अपनाईमां चरण कौर के साथ सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर।पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर मार्च में बच्चे को जन्म देंगी। 58 साल की चरण कौर ने इसके लिए इन विट्रो फर्टिलाइजेशन यानी IVF तकनीक का सहारा लिया है। वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। 29 मई 2022 को सिद्दू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। वे माता-पिता की इकलौती संतान थे।पूरी खबर यहां पढ़ें...7.

February 28, 2024 01:05 UTC


Bhopal News: इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम और सागर में जेई से बचाव का टीकाकरण शुरू, अस्पतालों में मुफ्त सुविधा

Bhopal News: इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम और सागर में जेई से बचाव का टीकाकरण शुरू, अस्पतालों में मुफ्त सुविधाअवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य हुए हैं। कोरोना काल में टीकाकरण वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया गयाजेई से बचाव का टीकाकरण शुरूभोपाल, (राज्य ब्यूरो)। जापानी बुखार (जेई-जैपनीज इंसेफेलाइटिस) से बचाव के लिए इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम और सागर जिले में मंगलवार से टीकाकरण शुरू किया गया। चारों जिलों में एक से 15 वर्ष तक के 37 लाख बच्चों को टीका की एक डोज लगाई जाएगी। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जेपी अस्पताल परिसर से इसका शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य हुए हैं। कोरोना काल में टीकाकरण वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया गया, साथ ही दूसरे देशों को भी वैक्सीन की आपूर्ति की गई। निश्चित रूप से जापानी बुखार टीकाकरण अभियान भी सफल होगा।

February 27, 2024 17:28 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */