Bhopal News: इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम और सागर में जेई से बचाव का टीकाकरण शुरू, अस्पतालों में मुफ्त सुविधाअवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य हुए हैं। कोरोना काल में टीकाकरण वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया गयाजेई से बचाव का टीकाकरण शुरूभोपाल, (राज्य ब्यूरो)। जापानी बुखार (जेई-जैपनीज इंसेफेलाइटिस) से बचाव के लिए इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम और सागर जिले में मंगलवार से टीकाकरण शुरू किया गया। चारों जिलों में एक से 15 वर्ष तक के 37 लाख बच्चों को टीका की एक डोज लगाई जाएगी। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जेपी अस्पताल परिसर से इसका शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य हुए हैं। कोरोना काल में टीकाकरण वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया गया, साथ ही दूसरे देशों को भी वैक्सीन की आपूर्ति की गई। निश्चित रूप से जापानी बुखार टीकाकरण अभियान भी सफल होगा।
Source: Dainik Jagran February 27, 2024 17:28 UTC