Punjab News: सिद्धू मूसेवाला के घर आने वाली हैं खुशियां, सिंगर की मां चरण कौर देंगी बच्चे को जन्म

जागरण संवाददाता, मानसा। Sidhu Moosewala Latest News: प्रसिद्ध पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू के घर मार्च महीने में खुशियां आने वाली हैं। क्योंकि दिवंगत गायक की मां चरण कौर मार्च में बच्चे को जन्म देंगी। यही वजह है कि वह पिछले कई महीनों से कम ही बाहर निकलते हैं और हर रविवार को अपने बेटे के फैन्स से भी नहीं मिल रहे हैं। इस बात की जानकारी सिंगर के ताऊ जी ने दी है।मई माह में हुई थी गायक की हत्याबता दें कि 29 मई 2022 को विश्व प्रसिद्ध गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ ​​​​सिद्धू मूसेवाला की मानसा के जवाहरके गांव में अंधाधुंध गोलीबारी कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। सिंगर की मौत से म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा धक्का लगा था। देश-विदेश में मानो शोक की लहर दौड़ गई थी।इकलौते बेटे थे सिद्धू मूसेवालाबता दें कि सिद्धू मूसेवाला माता-पिता के इकलौते बेटे थे और उनकी हत्या के बाद परिवार के वारिस को लेकर मूसेवाला के प्रशंसकों में निराशा पाई जा रही थी, और परिवार पहुंचने वाले प्रार्थना कर रहे थे कि बलकौर सिंह सिद्धू के घर एक बच्चा पैदा हो गायक के ताया चमकौर सिंह सिद्धू ने पुष्टि की कि हम भगवान के आभारी हैं कि हमारे आंगन में नया बच्चा आ रहा है।यह भी पढ़ें- Punjab News: आप पार्टी के नेताओं पर एजेंसियों का शिकंजा, NIA ने आप के ब्लॉक प्रधान समेत पांच जगहों पर की रेड

February 27, 2024 08:58 UTC


Chhattisgarh: भूपेश सरकार में संचालित शराब दुकानों की जांच करेगी छत्‍तीसगढ़ की साय सरकार, मंत्री ने सदन में की घोषणा

Chhattisgarh: भूपेश सरकार में संचालित शराब दुकानों की जांच करेगी छत्‍तीसगढ़ की साय सरकार, मंत्री ने सदन में की घोषणाChhattisgarh Assembly Budget Session: छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार (Vishnu Deo Government) भूपेश बघेल सरकार के दौरान राज्‍य में संचालित शराब दुकानों (Liquor Shop) की जांच करेगी। मंत्री ने मंगलवार को सदन में इसकी घोषणा की।रायपुर। Chhattisgarh Assembly Budget Session: छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार (Vishnu Deo Government) भूपेश बघेल सरकार के दौरान राज्‍य में संचालित शराब दुकानों (Liquor Shop) की जांच करेगी। मंत्री ने मंगलवार को सदन में इसकी घोषणा की। दरअसल, छत्‍तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 16वें दिन मंगलवार को भाजपा विधायक राजेश मूणत ने भूपेश बघेल सरकार में शराब बिक्री और नीति पर सवाल उठाए और गड़बड़ी के आरोप लगाए।भाजपा विधायक मूणत ने कहा, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शराब के प्रकरण बनाएं, लेकिन इस मामले में किसी को जेल नहीं भेजा। उन्‍होंने कहा, दुकानों के भीतर दो प्रकार की शराब बिक्री हुई। सरकारी दुकानों में नियमों के खिलाफ शराब बिकी, लेकिन प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। पांच साल में मिलावटी शराब के 157 प्रकरण में केवल दो को जेल भेजा गया है।जानिए क्‍या है पूरा मामला विधायक मूणत ने पूछा, 568 दुकानों में रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बेची गई। आपने क्या किया? 2019-20 में सरकार के राजस्व की हानि हुई है। मैं मंत्री जी से मांग करता हूं कि क्या इस पर जांच कराएंगे। राजेश मूणत ने कहा, मंत्री जी ईडी इस मामले की जांच कर रही है। वह अलग मामला है। क्या छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व लूटने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी? मंत्री ने जवाब देते हुए कहा, हमने प्लेसमेंट एजेंसी के 500 लोगों को नौकरी से निकाला। राजेश मूणत ने पूछा, मैं मंत्री जी से कहना चाहता हूं कि जिस कंपनी के 500 से ज्यादा कमर्चारी निकाले गए उस कंपनी के खिलाफ कोई क्यों नहीं की गई ? भाजपा के विधायकों ने मंत्री से कहा, सरकार के राजस्व में डाका डालने वालों को आप क्यों बचा रहे हैं। राजेश मूणत पूछा, क्या वह प्लेसमेंट एजेंसी अभी भी काम कर रही है। मंत्री जी ने कहा, हां। भाजपा के विधायक खड़े हुए। सभी ने अपने ही सरकार के मंत्री से जांच की मांग पर अड़ गए। काफी दबाव के बाद मंत्री ने जांच की घोषणा की।

February 27, 2024 08:56 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */