NEW YORK — Cybersecurity firm Kaspersky says it's shutting down all of its operations in the United States, just weeks after the Commerce Department banned the use of the company's software in the country. Kaspersky will “gradually wind down” its U.S. operations starting July 20, according to a statement from the Moscow company. Positions based in the U.S. will also be eliminated, the company said, later confirming that fewer than 50 employees would be impacted. The company also argued that the government had based its decision on the “geopolitical climate and theoretical concerns” rather than independently verifying risk. Journalist Kim Zetter first reported the news of the company shutting down its U.S. operations on Monday.
Source:Hindustan Times
July 17, 2024 09:22 UTC
Find this comment offensive? Choose your reason below and click on the Report button. This will alert our moderators to take actionNameReason for reporting:Foul languageSlanderousInciting hatred against a certain community
Source:Economic Times
July 17, 2024 08:58 UTC
“Let me say it again because Mr. Trump is lying like hell about it - Black unemployment hit a record low under the Biden-Harris administration,” Mr. Biden said. “I am all in,” said Mr. Biden. “Our politics got too heated,” said Mr. Biden. At the end of his remarks in Las Vegas, Mr. Biden addressed the criticism that he is too old for the job. On July 17, Mr. Biden is scheduled to speak to Latino leaders at the UnidosUS Annual Conference also in Las Vegas.
Source:The Hindu
July 17, 2024 08:07 UTC
17 July 2024THANK YOU SIR,WHILE COMPARE TO AIS REPORT AND COMPUTATION SHORT TERM CAPITAL GAIN SHOW DIFFRENCES MEANS AS PER AIS REPORT RS 39026/- STG BUT OUR COMPUTATION SHOWING RS 43854/- . AFTER CROSS VERFYING BOTH 150 SHARES MADE IT BUY AND SELL THAT PARTICULAR ACCOUNT IS NOW INACTIVE IN THE AIS REPORT THAT TRANSACTION NOT TAKEN IN ACCOUNT SO SAME DIFFERENCE IS SHOWING WHILE COMPARE TO COMPUTATION AND AIS. IS THERE ANY PROBLEM IF I REPORT AS PER COMPUTATION
Source:Mint
July 17, 2024 07:11 UTC
In an exclusive episode of ET Commodity Talk, we spoke to Naveen Mathur, Director - Commodities & Currencies at Anand Rathi Shares and Stock Brokers, to know what is happening in the commodity market right now and the expectations of the market from this budget. Precious metals were lower on Friday driven by end-of-week profit booking amid US PPI came in better than expectations and in contrast to lower CPI numbers. The market expects an import duty cut in gold from 15% to 10% and for silver import duty to be at par with Gold under the CEPA Agreement. With IIBX at GIFT city emerging as a gateway to import bullion, bullion players want all import and export of gold to happen through IIBX. Market participants want the interest income on SGB to be made tax-free, to attract more investors in this scheme.
Source:Economic Times
July 17, 2024 06:13 UTC
रायटर, मिनेसोटा। अमेरिका में गन कल्चर के कारण लगातार गोलीबारी की घटना सामने आती रहती है। वहीं, मिनेसोटा के एक संघीय अपील अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए मिनेसोटा राज्य के उस कानून को असंवैधानिक करार दिया, जिसमें किसी व्यक्ति को आत्मरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थान पर बंदूक ले जाने के लिए परमिट प्राप्त करने के लिए कम से कम 21 वर्ष की आयु होनी जरूरी है।कोर्ट ने क्या कहा? सेंट लुईस स्थित अपील अदालत ने बंदूक अधिकार समूहों का पक्ष लेते हुए कहा कि राज्य का यह कानून अमेरिकी संविधान के दूसरे संशोधन के तहत 18 से 20 वर्ष के युवाओं के हथियार रखने और धारण करने के अधिकार का उल्लंघन करता है।अमेरिकी सर्किट न्यायाधीश डुआने बेंटन ने कहा कि हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था, जिसमें बंदूक के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया है, यह कानून राज्य के 2003 के कानून को वैध नहीं माना जा सकता है।
Source:Dainik Jagran
July 17, 2024 05:17 UTC
बिहार के सारण जिले के रसूलपुर थाना के घानाडीह गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर पिता और उनकी दो पुत्री की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. यह घटना सारण जिले के धनाडीह गांव की है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बुधवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. मृतक तारकेश्वर सिंह की पत्नी के बयान के आधार पर सुधांशु कुमार उर्फ रौशन और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये भी पढ़ें:-बिहार के सारण में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, पिता और दो बेटियों की घर में घुसकर हत्या
Source:NDTV
July 17, 2024 05:10 UTC
खेल डेस्क, नई दिल्ली। Narendra Hirwani Cricket Records: नरेंद्र हिरवानी मध्य प्रदेश को अपनी कर्मभूमि मानते हैं। पंद्रह वर्ष की उम्र में गोरखपुर से इंदौर आने के बाद हमेशा यहीं रहने का फैसला ले लिया। नरेन्द्र हिरवाणी की ससुराल भोपाल में है। मूलत: गोरखपुर, उत्तरप्रदेश के निवासी नरेन्द्र हिरवाणी के पिता का ईंटों का कारोबार रहा है। हिरवाणी परिवार के अनेक सदस्य अभी भी गोरखपुर में रहते हैं। नरेंद्र हिरवाणी ने कठोर परिश्रम को सफलता का मंत्र बनाया।पंद्रह-सोलह घंटे लगातार खेल अभ्यास करने वाले नरेंद्र अभी भी अपने शिष्यों को गेंदबाजी सिखाते हैं। उनका मानना है कि लगातार अभ्यास का कोई विकल्प नहीं है। अपनी मेहनत ही हमें कामयाबी दिलवाती है। करीब नौ वर्ष के टेस्ट और वन डे के करियर के साथ ही गत चालीस वर्ष से मध्य प्रदेश की रणजी टीम और घरेलू क्रिकेट के लिए लगातार योगदान देते हुए अपनी पहचान बनाई है। नरेंद्र सफलताओं का श्रेय अपने क्रिकेट गुरू संजय जगदाले को देते हैं।क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें सबसे अधिक अनिश्चित्ता होती है। कई बार विपरीत परिस्थितियों में भी एक खिलाड़ी के खूबसूरत प्रदर्शन से बाजी पलट जाती है। वर्ष 1988 में चार टेस्ट मैच की सीरीज में भारत वेस्टइंडीज से पिछड़ गया था। चेन्नई टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत प्राप्त की।डेब्यू मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्डडेब्यू मैच में 16 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड। यह आज 36 वर्ष बाद भी कायम है। उन्होंने 136 रन देकर दो परियों में सोलह विकेट गिराए थे। अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में 8-8 विकेट लेने वाले इंडिया के फर्स्ट बालर थे। कुल 136 रन देकर 16 विकेट लेने का रिकार्ड तो बनाया ही, यह रिकॉर्ड रनों की किफायत की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।इसके पहले बॉब मेसी ने 1972 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डब्यू टेस्ट मैच में 16 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने कुल 137 रन खर्च कर ये विकेट चटकाए थे। इस तरह भारतीय स्पिनर नरेंद्र ने एक वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी कर एक रन की किफायत करते हुए नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। ये आज भी कायम है।फर्स्ट क्लास डेब्यू में 5 विकेट लेने का रिकार्डफर्स्ट क्लास डेब्यू पर भी पांच विकेट लेने का रिकार्ड बनाया। इसके साथ ही श्री नरेन्द्र हिरवाणी ने एक कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को भी स्पिन गेंदबाजी सिखाई है। वे नेपाल सहित यूरोपियन देशों के खिलाड़ियों को गेंदबाजी के गुर सिखाते रहे हैं।लगातार तीन मैचों में चार-चार विकेट लिएनरेंद्र हिरवाणी पहले भारतीय गेंदबाज थे, जिन्होंने लगातार तीन वन डे मैच में चार-चार विकेट लिए हैं। वर्ष 1988 में शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 मार्च को हुए मैच में 43 रन देकर चार विकेट, एक अप्रैल को न्यूजीलैंड के खिलाफ ही हुए मैच में 46 रन देकर चार विकेट और 16 अक्टूबर को वेस्ट इंडीज के खिलाफ वन डे मैच में 50 रन देकर चार विकेट झटके थे। ऐसा ही कारनामा भारत के लिए वर्ष 2019 और वर्ष 2023 में मोहम्मद शमी ने भी कर दिखाया, जब लगातार तीन वन डे में चार या इससे अधिक विकेट लेने की उपलब्धि प्राप्त की।बिना ब्रेक लिए 59 ओवरभारत के ऐसे पहले गेंदबाज जिन्होंने बिना ब्रेक लिए फेंके 59 ओवर। वर्ष 1990 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में यह संभव हुआ था। ये भी एक वर्ल्ड रिकार्ड है। बहुत कम आयु बीस वर्ष में ये करिश्मा कर दिखाया। उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में कुल 66 विकेट लिए। जबकि 18 वन डे मैच में भी 23 विकेट झटके हैं। उन्होंने कुल 167 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में कुल 732 विकेट लिए हैं। विवियन रिचर्ड, ब्रायन लारा और रिची रिचर्डसन जैसे धाकड़ बल्लेबाज को आउट करने वाले बॉलर रहे हैं।टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ 61 रन देकर 8 विकेट, वनडे में 43 रन देकर चार विकेट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 52 रन देकर आठ विकेट है। जहां तक बल्लेबाजी की बात है टेस्ट मैच में उनका सर्वाधिक स्कोर 17 और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 59 है। इस तरह उन्होंने एक अर्धशतक भी बनाया है। कुल 48 कैच भी उनके नाम हैं।रणजी सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन रहेरणजी में नरेंद्र ने मध्यप्रदेश के लिए 400 से ज्यादा और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगभग 750 विकेट चटकाए। वे रणजी के सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन भी रहे। घरेलू क्रिकेट में नरेंद्र मध्यप्रदेश के साथ बंगाल के लिए भी वे खेले। वर्ष 1984 से 2006 तक कुल 22 साल वे मध्यप्रदेश की टीम के लिए और वर्ष 1996 एवं 1997 में दो साल पश्चिम बंगाल के लिए खेले। वर्ष 2006 में नरेंद्र हिरवाणी ने 23 साल के प्रथम श्रेणी केरियर का समापन किया। उन्हें वर्ष 2008 में राष्ट्रीय चयन पैनल में शामिल किया गया।
Source:Dainik Jagran
July 17, 2024 05:09 UTC
JHARSUGUDA: A spat over spitting turned ugly after a 23-year-old youth was reportedly stabbed to death at a parking lot in Belpahar town here on Monday. Sources said while taking out his two-wheeler, Sahu reportedly spit in the parking lot. As his spittle fell on the bike of another man, an argument broke out between them. The heated exchange turned ugly when the man called some of his friends and started to assault Sahu with sharp weapons. They reportedly stabbed Sahu and fled.
Source:Indian Express
July 17, 2024 04:11 UTC
Shiromani Akali Dal president Sukhbir Singh Badal announced on Tuesday that he would abide by an Akal Takht summons and appear before the highest Sikh temporal seat to answer allegations by a rebel group of the SAD that he “compromised Panth (Sikh community) sentiments for political gains.”Mr. Badal said that as a devout Sikh, he would follow the orders of the Sri Akal Takht Sahib and appear before it. On Monday, the Akal Takht chief priest, Giani Raghbir Singh, asked the SAD president to appear in person before the Akal Takht to submit a written explanation on rebel leaders’ allegations that he had compromised on ‘Panth’ sentiments and did not represent the sentiments of the community. Mr. Badal has been asked to give an explanation within 15 days. Senior SAD leader and former MP Prem Singh Chandumajra, and former SGPC chief Bibi Jagir Kaur among other leaders, have raised the banner of revolt against Mr. Badal. On July 1 they appeared before the Akal Takht in Amritsar, and submitted a letter to apologise and sought forgiveness for four mistakes they made while their party was in power between 2007 and 2017.
Source:The Hindu
July 17, 2024 04:06 UTC
The chart-topper‘Coronavirus’ was the most published research topic in the world in the last five years and in the last two decades. ‘Coronavirus’ was the most researched topic in India in the last five years and among the top five research topics in the last two decades. It was the most published research topic in the U.S. over the last five years and in the last two decades. But it was conspicuously absent from China’s top research topics. Click to remove AMP modeSome of the other topics that are widely researched are deep learning, and clean and green energy topics such as photocatalysis, supercapacitors, and oxygen reduction reactions.
Source:The Hindu
July 17, 2024 00:57 UTC
Wall Street Journal reporter Evan Gershkovich is scheduled to appear in court in Russia on Thursday for the second hearing in his trial on espionage charges that he, his employer and the US government vehemently deny, court records showed. ADVERTISEMENTAt the first hearing last month the court had adjourned until mid-August. But Gershkovich's lawyers petitioned the court to hold the second hearing earlier, Russian state news agency RIA Novosti and independent news site Mediazona reported on Tuesday, citing court officials. Authorities arrested Gershkovich on March 29, 2023, and claimed without offering any evidence that he was gathering secret information for the US. The American-born son of immigrants from the USSR, Gershkovich is the first Western journalist arrested on espionage charges in post-Soviet Russia.
Source:The Telegraph
July 16, 2024 22:23 UTC