MP News: मध्यप्रदेश क्लाउड पॉलिसी 2024 का हुआ अनुमोदन

MP News:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा विभागों को सुविधाजनक तरीके से क्लाउड सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए मध्यप्रदेश क्लाउड पॉलिसी-2024″ का अनुमोदन किया। इस निर्णय से म.प्र. राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एमपीएसईडीसी) के माध्यम से केंद्रीयकृत रूप से विभागों को क्लाउड सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी एवं क्लाउड सेवाओं के भुगतान के लिए विज्ञान और प्रौ‌द्योगिकी विभाग को बजट उपलब्ध कराया जाएगा। एमपीएसईडीसी से विभागों को क्लाउड सेवाएं प्रदाय करने से विभागों के द्वारा सीधे सेवाएं क्रय करने, डेटा सेंटर स्थापित करने और स्वयं क्लाउड सेवाओं को प्राप्त करने में होने वाले व्यय में बचत होगी। पूरे राज्य में एक केन्द्रीकृत संस्था (एमपीएसईडीसी) के द्वारा ये व्यवस्था करने से इकॉनॉमी ऑफ स्केल के कारण कुल व्यय में बचत होगी और क्लाउड सेवाओं का बेहतर प्रबंधन होगा।क्लाउड एडॉप्शन फ्रेमवर्क की प्रक्रियाओं के सुचारु संचालन के लिए विज्ञान एवं प्रौ‌द्योगिकी विभाग के म.प्र. अंतर्गत राज्य शासन द्वारा वहन करने ‘संबंधी सहमति के साथ प्रस्ताव केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को प्रेषित किये जाने का निर्णय लिया गया हैं।शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को देय मंहगाई भत्ते एवं मंहगाई राहत की दर में वृद्धि का अनुसमर्थनमंत्रि-परिषद ने शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को सातवें वेतनमान में देय मंहगाई भत्ता / राहत की दर में 01 जुलाई, 2023 (भुगतान माह अगस्त, 2023) से सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत की वृद्धि की जाकर 46 प्रतिशत करने एवं राज्य शासन के छठवें वेतनमान में कार्यरत शासकीय सेवकों तथा राज्य शासन के उपक्रमों/ निगमों/ मण्डलों तथा अनुदान प्राप्त संस्थाओं के राज्य शासन में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत चौथे एवं पांचवें वेतनमान में अनुपातिक आधार पर मंहगाई भत्ते में वृद्धि का आदेश तथा राज्य के पेंशनरों को देय मंहगाई राहत में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री के आदेश का अनुसमर्थन किया।अल्पकालीन फसल ऋण की डयू डेट बढ़ाने संबंधी अनुमोदनमंत्रि-परिषद द्वारा वर्ष 2023-24 की खरीफ 2023 सीजन में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की ड्यू डेट बढ़ाने का अनुमोदन किया गया है। निर्णय अनुसार खरीफ 2023 सीजन के लिए निर्धारित ड्यू डेट 28 मार्च, 2024 को बढाकर 30 अप्रैल, 2024 किया गया था। साथ ही समर्थन मूल्य पर विभिन्न फसलों का विक्रय दिनांक 30 अप्रैल, 2024 तक करने वाले ऐसे किसान जिन्हें उनके उपज विक्रय राशि का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ तथा उपार्जन की अंतिम तिथि तक फसलों का विक्रय करने वाले शेष किसानों के लिए खरीफ 2023 सीजन की निर्धारित डयू डेट 30 अप्रैल, 2024 से बढाकर 31 मई, 2024 का अनुमोदन किया गया।“म.प्र. निजी सुरक्षा अभिकरण नियम 2024 का प्रारूप अनुमोदितमंत्रि-परिषद द्वारा भारत सरकार द्वारा अधिसूचित “निजी सुरक्षा अभिकरण (रोकड़ परिवहन कार्यकलापों के लिए निजी सुरक्षा) नियम, 2018 के अनुक्रम में तैयार किए गए “मध्यप्रदेश निजी सुरक्षा अभिकरण (रोकड़ परिवहन कार्यकलापों के लिए निजी सुरक्षा) नियम, 2024 के प्रारूप को अधिसूचित करने का निर्णय लिया गया है। निजी सुरक्षा एजेंसियों को नगद हैंडलिंग और परिवहन के लिए सुरक्षा प्रदान हो सकेंगी।“मध्यप्रदेश निजी सुरक्षा अभिकरण (विनियमन) नियम, 2024” को अधिसूचित करने का निर्णयमंत्रि-परिषद द्वारा मध्य प्रदेश निजी सुरक्षा अभिकरण (विनियमन) नियम, 2012 अधिक्रमित करते हुए भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचित मॉडल नियमों के समरूप में “मध्यप्रदेश निजी सुरक्षा अभिकरण (विनियमन) नियम, 2024” को अधिसूचित किये जाने का निर्णय लिया गया है। निजी सुरक्षा उद्योग के सामने आने वाले मुद्दों का समाधान करने और ईज ऑफ डूईंग बिजनेस, डिजिटल इंडिया और ईं-गवर्नेंस प्रमुख दृष्टिकोणों में तालमेल बिठाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया हैं।

July 20, 2024 04:25 UTC


Gwalior Lokmantrana News: लोकमंत्रणा में आईं सीवर और अतिक्रमण की शिकायतें

Gwalior Lokmantrana News: लोकमंत्रणा में आईं सीवर और अतिक्रमण की शिकायतेंलोकमंत्रणा कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान लोगों ने सीवर लाइन की समस्याओं सहित अतिक्रमण की शिकायतें आईं। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए और कहा कि लोकमंत्रणा के दौरान आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का शत-प्रतिशत निराकरण हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें।HighLights महापौर ने निगम मुख्यालय में लोगों की समस्याओं का किया निराकरण सीवर लाइन की समस्याओं सहित अतिक्रमण की शिकायतें आईं लोकमंत्रणा के दौरान एक दर्जन से अधिक आवेदन प्राप्त हुएनईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। महापौर डा. शोभा सिकरवार ने गुरुवार को निगम मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में लोकमंत्रणा कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान लोगों ने सीवर लाइन की समस्याओं सहित अतिक्रमण की शिकायतें आईं। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए और कहा कि लोकमंत्रणा के दौरान आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का शत-प्रतिशत निराकरण हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें।लोकमंत्रणा के दौरान एक दर्जन से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। महापौर लोकमंत्रणा के दौरान वार्ड 46 महावीर कालोनी के निवासियों ने आवेदन देते हुए कहा कि टापू मोहल्ला में लगभग छह दूध डेयरियों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें लगभग 50 जानवर हैं। डेयरी संचालकों द्वारा जानवरों का गोबर सीवर में बहाया जा रहा है, जिससे आए दिन सीवर जाम हो जाती है।

July 19, 2024 18:35 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...