मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई। यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे एक डॉक्टर के साथ अन्य डॉक्टर परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड (एनसीएल) के डॉक्टर की नदी में डूबने से मौत हो गई। डॉक्टर शव मिल गया, जबकि एक 13 साल की बच्ची लापता है। डॉक्टर नदी में डूब रही बच्ची और उसके पिता को बचाने उतरे थे। पिता को तो बचा लिया, लेकिन खुद डूब गए। बच्ची की तलाश में एसडीईआरएफ की टीम रवाना हो गई है।और पढ़ेंविज्ञापनघटना रविवार दोपहर में लांघाडोल थाना क्षेत्र में गोपद नदी की है। डॉ. हरीश सिंह (37) केंद्र सरकार की कंपनी एनसीएल में स्थित जयंत अस्पताल में डॉक्टर हैं। वह रविवार को अन्य डॉक्टर फैमिली और अफसरों के साथ देउरदह घाट मंदिर पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे। डॉक्टर रिटायर्ड डॉ. प्रवीण मुंडा (63) अपनी बेटी प्रेरणा मुंडा (13) के साथ गोपद नदी में नहाने उतरे थे। दोनों पिता-पुत्री नदी में डूबने लगे। यह देखकर डॉ. डीजे बोरा उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदे। चूंकि पानी का बहाव तेज था। उन्होंने मिलकर डॉ. मुंडा की बेटी प्रेरणा मुंडा लापता है।
Source: NDTV November 25, 2024 05:00 UTC